Sports – तीन लाख रुपये लेकर बाथरूम से फरार हुई बहूरानी, परिवारों वालों को सुबह-सुबह दिया झटका #INA

उत्तर प्रदेश के संभल जिले से एक चौंकाने वाला मामले सामने आया है, जहां एक गांव में बहू ने अपने ही घर में कांड कर दिया है और इसके बाद गायब हो गई. जानकारी के मुताबिक, ये घटना हयातनगर के दतावली मार्ग की है. बताया जा रहा है कि नई नवेली बहूरानी घर से तीन लाख रुपये और जेवर लेकर फरार हो गई है. इस घटना के बाद पीड़ित परिवार ने थाने में जाकर शिकायत दर्ज करने की मांग की. 

बाथरूम गई तो आई नहीं

पीड़ित परिवार के मुताबिक, गुरुवार को जब फरार महिला का पति काम पर गया था और उसकी मां सुबह आठ बजे उठी तो बकरा खरीदने के लिए जा रही थी. तभी इस दौरान युवक की पत्नी अपनी सास से बोला कि बाथरूम जा रही हूं और इधर सास बकरा खरीदने चली जाती है. ये देख महिला भागने का प्लान बनाती है. अपनी सास के आने से पहले वो फरार हो जाती है. जैसे ही सास घर आती है तो अपनी बहू को खोजती है, जो घर में नहीं होती है. ये देख सास के होश उड़ जाते हैं. सास कमरे में जाती है तो देखती है कि कमरे की अलमारी से सोने के जेवरात और तीन रुपये लेकर फरार हो जाती है. 

ये भी पढ़ें- अरबपति कारोबारी के बेटे ने अफेयर के चक्कर में ले ली बीवी की जान, हत्या के 10 साल बाद प्रेमिका की रिहाई

आखिर क्यों भागी महिला? 

बता दें कि फरार महिला बिलारी थाना एरिया के एक गांव की रहने वाली थी.  दतावली मार्ग के रहने वाले युवक से शादी करीब सात महीने पहले हुई थी. इस खबर के सामने आने के बाद पूरे इलाके में सनसनी मच गई है. हर कोई अपने-अपने एंगल से स्टोरी बना रहा है कि आखिर महिला क्यों भागी होगी? कुछ लोगों को कहना है कि हो सकता है, महिला का कहीं पहले से अफेयर्स होगा, जिसके कारण उसने ऐसा कदम उठाया होगा. पीड़ित परिवार थाने में जाकर शिकायत दर्ज कराने के लिए आग्रह किया है. 

ये भी पढ़ें- विदेश से लौटते ही महिला ने सुनाई आप​बीती, सुसर और पति पर लगाए गंभीर आरोप


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.https://www.newsnationtv.com/crime/robber-bahurani-escaped-from-house-rs-3-lakh-jewellery-in-sambhal-uttar-pradesh-8438098

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News