Sports – IPL 2025 से पहले KKR के दिग्गज बल्लेबाज को झटका, टीम से निकाला गया #INA

IPL 2025:  इंडियन प्रीमियर लीग 2024 की विजेता केकेआर अगले सीजन के लिए पूरी तरह तैयार है. टीम ने मेगा ऑक्शन में कई तगड़े खिलाड़ियों को खरीदा और अब अगले सीजन के लिए पूरी तरह से तैयार है. इसी बीच टीम के एक दिग्गज बल्लेबाज को बड़ा झटका लगा है. इस खिलाड़ी को टीम से निकाल दिया गया है.

टीम से बाहर किया गया दिग्गज

केकेआर ने मेगा ऑक्शन में मीडिल ऑर्डर के दिग्गज बल्लेबाज मनीष पांडे को उनकी बेस प्राइस 75 लाख में खरीदा था. लेकिन अब उनके लिए बुरी खबर आई है. मनीष को उनकी घरेलू टीम कर्नाटका ने बाहर कर दिया है. मनीष को विजय हजारे ट्रॉफी के लिए कर्नाटका स्कवॉड में जगह नहीं दी गई है. ये पांडे के लिए बड़ा झटका है वे लगभग एक दशक से टीम का हिस्सा हैं और राज्य क्रिकेट के बड़े चेहरे हैं. राज्य क्रिकेट बोर्ड के मुताबिक युवाओं को मौका देने के लिए 35 साल के मनीष को ड्रॉप किया गया है.

KKR को बनाया चैंपियन

केकेआर और मनीष पांडे का पुराना नाता रहा है. मनीष ने गौतम गंभीर की कप्तानी वाली केकेआर को 2014 में चैंपियन बनाने में अहम भूमकिा निभाई थी. 200 के लक्ष्य का पीछा करने उतरी केकेआर के लिए तीसरे नंबर पर उतरे मनीष ने 50 गेंद में 6 छक्के और 7 चौके लगाते हुए 94 रन की पारी खेली थी. वे शतक से चूक गए थे लेकिन केकेआर उन्हीं की वजह से चैंपियन बनी थी.

IPL करियर

मनीष पांडे 2008 से ही IPL खेल रहे हैं. 2008 में वे मुंबई इंडियंस का हिस्सा थे. 2009 से 2010 तक वे आरसीबी, 2011 से 2013 तक पुणे वॉरियर्स, 2014 से 2017 तक केकेआर, 2018 से 2021 तक एसआरएच, 2022 एलएसजी, 2023 डीसी और 2024 में केकेआर का हिस्सा थे. अगले सीजन भी वे केकेआर की जर्सी में ही दिखेंगे. 171 मैचों में 1 शतक और 22 अर्धशतक लगाते हुए वे 3850 रन बना चुके हैं. IPL में शतक लगाने वाले पांडे पहले भारतीय बल्लेबाज हैं.

ये भी पढ़ें-   IPL: 4 शतक, हर तीसरे मैच में फिफ्टी, 40 से उपर का औसत, ये है आईपीएल का सबसे सफल विदेशी बल्लेबाज

ये भी पढ़ें-  IPL 2025: LSG के बल्लेबाज ने पाकिस्तान टीम को रौंदा, छक्के और चौके की लगाई झड़ी, 205 के स्ट्राइक रेट से ठोके रन

ये भी पढ़ें-  T20 के बाद पड़ोसी देश में शुरु हो रही T10 सुपर लीग, यहां देखें पूरी डिटेल


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.https://www.newsnationtv.com/sports/indian-premier-league/big-blow-for-kkr-batsman-manish-pandey-ahead-of-ipl-2025-was-not-selected-in-karnataka-team-for-vijay-hazare-trophy-8427278

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News