Sports – Best Automatic Washing Machines In India ने मचा दिया तहलका, पुराने कपड़ो को भी कर देगी चकाचक #INA
Best Automatic Washing Machines In India: ठंड और बरसात के मौसम में धूप कम होने के कारण सबसे बड़ी समस्या कपड़े धोने और उनको सुखाने में होती है. बड़े परिवार वाले लोगों को इस समस्या से हर रोज दो चार होना पड़ता है. आपकी इस परेशानी को देखते हुए हम यहां आपको वॉशिंग मशीन के बारे में बताने जा रहे है. इनकी मदद से आप कपड़े धोने का काम चुटकियों में करने के साथ उनको तेजी से सुखा भी सकते है. ये सभी फुली-ऑटोमैटिक वॉशिंग मशीन इस समय मार्केट में धूम मचा रही है. इसलिए हम यहां आपको अमेजन पर मिलने वाली टॉप 5 फुल्ली आटोमेटिक वाशिंग मशीन के बारे में बता रहे है. इसमें मिलने वाले फीचर्स के अधार पर आप अपने लिए एक वॉशिंग मशीन का चुन सकते है. Amazon Top Deals में इनको आप अभी डिस्काउंट में ऑर्डर कर सकते है.
यह भी पढ़ें: मार्केट में है इन Best Refrigerators under 20000 का बोलबाला, पावरफुल कूलिंग के साथ मिलेगी आकर्षक डिजाइन
Best Automatic Washing Machines In India में क्या होता है खास?
फुल्ली आटोमेटिक वाशिंग मशीन आपके कपड़ो पर लगे सभी जिद्दी दागों को बिना कपड़े को कोई नुकसान किये आसानी से साफ कर देती है. साथ ही यह मशीन 5 स्टार एनर्जी रेटिंग्स के साथ आती है जो एनर्जी और वॉटर एफिशिएंसी के मामले में भी परफेक्ट होती है. इसमें आपको हर तरह के कपड़ों को वॉश करने के लिए मल्टीपल वॉश प्रोग्राम मिल रहे है. इनमें आपको दो मॉडल टॉप-लोडिंग और फ्रंट-लोडिंग मिलते है. इनको कम या हैवी लोड के लिए तैयार किया गया है. इन वॉशिंग मशीन में आपको चाइल्ड लॉक, हाइजीन स्टीम, स्मार्ट कनेक्टिविटी और एलईडी डिस्प्ले जैसे स्पेशल फीचर्स मिल जाता है.
1. Samsung 9 Kg 5 Star Wi-Fi Enabled Inverter Fully Automatic Top Loading Washing
सैमसंग कंपनी की इस फुली-ऑटोमैटिक टॉप लोड वॉशिंग मशीन में आपको 9 किलोग्राम की वॉश कैपेसिटी मिल रही है. यह 5 स्टार एनर्जी रेटिंग के साथ आ रही है. जिससे यह कम बिजली के यूज में आपको पूरी सफाई देती है. वाई-फाई के साथ आने वाली इस Top Washing Machines में आपको इको बबल टेक के साथ डिजिटल इन्वर्टर मोटर और सॉफ्ट क्लोजिंग डोर मिल रहा है.
यहां देखें
वर्सेल्स ग्रे कलर की इस मशीन की मोटर 680 आरपीएम की रोटेशनल स्पीड से चल कर कपड़े को धोने और सुखाने में मदद करती है. 9 वॉश प्रोग्राम के साथ यह टॉप लोड वॉशिंग मशीन आपको शानदार धुलाई का एक्सपीरिएंस देती है. डायमंड प्रकार के ड्रम वाली इस वाशिंग मशीन की बॉडी स्टेनलेस स्टील से बनी हुई है. इसमें आपको इको बबल, बबलस्टॉर्म, डुअल स्टॉर्म, हाइजीन स्टीम, ऑटो रीस्टार्ट, चाइल्ड लॉक, डिले एंड, डोर लॉक, इंटेंसिव वॉश, मैजिक फ़िल्टर, मानसून, स्मार्ट कंट्रोल, स्मार्ट चेक, सॉफ्ट क्लोजिंग डोर और टेम्पर्ड ग्लास विंडो जैसे खास फीचर्स मिल रहें है. Samsung 9 Kg 5 Star Wi-Fi Enabled Inverter Fully Automatic Top Loading Washing Price: 29,300
2. IFB 6 Kg 5 Star with 2X Power Steam, AI Powered, Fully Automatic Front Load Washing Machine
आईएफबी कंपनी की यह फुली-ऑटोमैटिक फ्रंट लोड वॉशिंग मशीन 6 किलोग्राम क्षमता के साथ आ रही है. यह एक 5 स्टार एनर्जी रेटिंग वाली AI पावर्ड फुली ऑटोमैटिक फ्रंट लोड वॉशिंग मशीन हैं. इस Fully Automatic Washing Machine में आपको इन-बिल्ट हीटर मिल जाता है, जिससे इसमें आपको कपड़े धोने के लिए गर्म पानी नहीं डालना होता है. ग्रे कलर की यह वॉशिंग मशीन छोटे परिवारों के लिए उपयुक्त है.
यहां देखें
यह वॉशिंग मशीन गहरे दागों को भी प्रभावी ढंग से साफ करती है. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का उपयोग करके लोड का आकलन कर वॉशिंग सेटिंग्स को अपने आप से एडजस्ट करती है. मशीन में आपको स्टेनलेस स्टील से बना क्रिसेंट मून ड्रम मिल रहा है. यह मशीन पानी, बिजली, डिटर्जेंट के साथ आपके समय की भी बचत करती है. इस मशीन में आपको चाइल्ड लॉक फीचर मिल रहा हैं. इसकी बॉडी रस्ट-फ्री मटेरियल से बनी हुई हैं. IFB 6 Kg 5 Star with 2X Power Steam, AI Powered, Fully Automatic Front Load Washing Machine Price: 23,990 Rs
3. Whirlpool 7.5 Kg 5 Star StainWash Royal Plus Fully Automatic Top Load Washing Machine
ग्रे कलर में आने वाली यह फुली-ऑटोमैटिक टॉप लोड वॉशिंग मशीन 7.5 किलोग्राम स्टोरेज क्षमता के साथ आ रही है. इसकी 5-स्टार एनर्जी रेटिंग इसे ऊर्जा दक्षता में उच्च बनाती है. इस वॉशिंग मशीन में आपको इन-बिल्ट हीटर तकनीक मिल रही है. जिससे यह मशीन अपने आप पानी को गर्म कर लेता है. यह मशीन 50 तक जिद्दी दाग हटा सकती है.
यहां देखें
यह Top Washing Machines हार्ड वॉटर वॉश प्रोग्राम के साथ आती है. इसमें आपको ZPF तकनीक, एक्सप्रेस वॉश, डिले वॉश, ऑटो टब क्लीन और स्पाइरो वॉश फीचर मिल रहा है. इस वॉशिंग मशीन का मोटर 740 आरपीएम की रोटेशनल स्पीड से चलता है. यह स्टेनलेस स्टील मटेरियल से बनी है. Whirlpool 7.5 Kg 5 Star StainWash Royal Plus Fully Automatic Top Load Washing Machine Price: 17,990 Rs
यह भी पढ़ें: ठंडे लंच की टेंशन हुई खत्म, Amazon Sale Offers से 33% डिस्काउंट में ऑर्डर करें Electric Lunch Box For Office
4. LG 7 Kg, 5 Star, Fully-Automatic Front Load Washing Machine
7 किलोग्राम क्षमता वाली यह वॉशिंग मशीन कई एडवांस फीचर्स से लैस हैं. इस Best Automatic Washing Machines In India में आपको 5-स्टार रेटिंग मिल रही हैं. जिससे बिजली की खपत कम होती है और लंबे समय में बचत होती है. डायरेक्ट ड्राइव मोटर में बेल्ट और पुली की आवश्यकता नहीं होती, जिससे यह कंपन और शोर को कम करती है और अधिक टिकाऊ होती है. इसमें मिलने वाला स्टीम वॉश फीचर एलर्जी उत्पन्न करने वाले तत्वों, बैक्टीरिया, और धूल को हटा देता हैं.
यहां देखें
इसमें स्क्रब, रोलिंग, स्टेपिंग, स्विंग, टम्बल, और फील्ड जैसी मोशन तकनीकें हैं, जो सफाई को बेहतर बनाती हैं और कपड़ों की सुरक्षा करती हैं. इन-बिल्ट हीटर पानी को गर्म करता है, जिससे कपड़े बेहतर तरीके से साफ होते हैं और जिद्दी दागों को हटाने में मदद मिलती है. इसमें मिलने वाला चाइल्ड लॉक फीचर बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करता है. इसका मॉडर्न और स्टाइलिश डिज़ाइन किसी भी बाथरूम या लॉन्ड्री एरिया में फिट हो जाता है और यह टिकाऊ बिल्ड क्वालिटी के साथ आता है. LG 7 Kg, 5 Star, Fully-Automatic Front Load Washing Machine Price: 29,990 Rs
5. LG 9.0 Kg, 5 Star, AI Direct Drive Technology, Steam Wash for Allergy Removal, Fully-Automatic Top Loading Washing Machine
एलजी कंपनी की यह फुली-ऑटोमैटिक टॉप लोडिंग वाशिंग मशीन 9.0 किलोग्राम क्षमता के साथ आ रही है. 5 स्टार एनर्जी रेटिंग के साथ आने वाली इस मशीन में आपको एआई डायरेक्ट ड्राइव टेक्नोलॉजी मिल रही है. इस Fully Automatic Washing Machine में आपको एलर्जी हटाने के लिए स्टीम वॉश प्रोग्राम मिल रहा है. यह कपड़े की धुलाई के साथ उसको सुखाने का भी काम करती है. यह टॉप लोडिंग वॉशिंग मशीन अधिक फ़ैब्रिक केयर और सुविधा के साथ आ रही है.
यहां देखें
इसमें आपको इन-बिल्ट हीटर मिल रहा है. जो पानी को अपने आप गर्म कर देता है. कंपनी इस मशीन के साथ 2 वर्ष की वारंटी और मोटर पर 10 वर्ष वारंटी दे रही है. इसकी मोटर 780 आरपीएम की रोटेशनल स्पीड से चल कर कपड़े को धोने और सुखाने में मदद करती है. बेहतर धुलाई के लिए इसमें आपको टर्बोड्रम और मेमोरी बैकअप के साथ ऑटो रीस्टार्ट फीचर मिल जाता है. इसका बॉडी स्टील मटेरियल से बना हुआ है. इसके डिजिटल डिस्प्ले में आपको वॉशिंग मशीन के काम से संबंधित विस्तृत जानकारी मिल जाती है. इसमें आपको बीपर ऑन / ऑफ, चाइल्ड लॉक, लोड डिटेक्ट, डोर टाइप – ग्लास लिड मिल रहा है. LG 9.0 Kg, 5 Star, Fully-Automatic Top Loading Washing Machine Price: 27,990 Rs
Best Automatic Washing Machines In India में अन्य विकल्प यहां देखें.
Disclaimer: इस लेख में दिए गए प्रॉडक्ट्स का चुनाव अमेजन पर दी गई यूजर रेटिंग के आधार पर किया गया है। इन उत्पादों की बिक्री, गुणवत्ता और कीमतों आदि से संबंधित किसी भी विवाद के लिए न्यूज नेशन उत्तरदायी नहीं है। ऊपर दिए गए उत्पादों के संबंध में लिखे गए आर्टिकल के लेखन का न्यूज नेशन के पत्रकारों से कोई संबंध नहीं है।
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.https://www.newsnationtv.com/utilities/best-automatic-washing-machines-in-india-get-bright-and-shiny-clothes-with-multiple-wash-program-8439930