Sports – Best Glucometers In India: ₹500-700 में मिलती है ये शुगर चेक करने वाली मशीनें, घर में ही रखें, बार-बार डॉक्‍टर को पैसें क्‍यों देने! #INA

Best Glucometers In India: आज वर्ल्ड डायबिटीज डे है. हर साल 14 नवंबर को डायबिटीज की रोकथाम और लोगों को इस रोग के प्रति जागरूक करने के लिए इस दिवस को मनाया जाता है. डायबिटीज की परेशानी दुनिया में तेजी से बढ़ रही है. भारत इस रोग का सबसे ज्यादा शिकार हो रहा है. खानपान और लाइफस्टाइल में बदलाव की वजह से हर उम्र के लोग इस बीमारी के चपेट में आ रहे हैं. यह एक ऐसी बीमारी है, जिसे स्वीट प्वॉइजन भी कहा जाता है. आपको कब शुगर हो गया और यह कब आपके लिए खतरनाक साबित हो गया कुछ पता नहीं चलता. इसलिए अगर आपको जानकारी है कि आपको डायबिटीज है और आपको लगातार अपना शुगर लेवल चेक करवाना पड़ता है, तो बार-बार मेडिकल क्लिनिक जाने से अच्छा है कि इस वर्ल्ड डायबिटीज डे पर आप एक्यूरेट रीडिंग देने वाला ग्लोकूमीटर मशीन घर ले आएं. 

ग्लूकोमीटर मशीन सेकेंडों में आपको सटीक ब्लड शुगर लेवल रिजल्ट देते हैं. इन्हें यूज करना बहुत आसान रहता है. पेपर स्ट्रिप पर आप अपना ब्लड इजेक्ट कर इन्हें मशीन में इंसर्ट कर सकते हैं और इसके बाद यह 4-5 सेकेंड में आपको एक्यूरेड ब्लड शुगर लेवल की जानकारी देगा. इनका इंटरफेस एलईडी या एलसीडी क्वालिटी का है, जिसपर आपको अच्छी विजुअल क्वालिटी मिलेगी. Sugar Test Machine में शुगर लेवल देखने में परेशानी नहीं होगी. इनमें प्री और पोस्ट मील मैमोरी फंक्शन भी है, जिससे आप भोजन करने से पहले और भोजन करने के बाद अच्छे से शुगर लेवल चेक कर सकते हैं. अब अगर आपको ग्लूकोमीटर मशीन का महत्तव पता चल गया हो, तो आप बेस्ट ग्लूकोमीटर मशीन की लिस्ट यहां देख सकते हैं. 

Amazon Sale Offers: एकदम से कम हो गया Stainless Steel Pressure Cooker का दाम

Best Glucometers In India: सस्ते में मिल रहे हैं ये शुगर टेस्टिंग मशीन

यहां हमने टॉप परफॉर्मेंस वाले ग्लूकोमीटर मशीन को लिस्ट किया है. इन मशीन को मेडिकल स्टोर पर भी इस्तेमाल किया जाता है. ये मशीन आपके शुगर लेवल डेटा को डेट वाइज स्टोर रखते हैं, जिससे आप अपने शुगर लेवल की मॉनिटरिंग कर सकते हैं. भारत में डायबिटीज के 10 करोड़ से ज्यादा मरीज हैं. इससे कई और बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है. इसलिए डायबिटीज को शुरुआत में ही कंट्रोल कर लेना बहुत जरूरी है.

1. Dr. Morepen BG-03 Glucometer 

यह डॉ. मोरपेन का BG-03 ग्लूको वन ग्लूकोमीटर कॉम्बो है, जिसके साथ आपको 50 स्ट्रिप्स मिल रहे हैं. मल्टीकलर के स्ट्रिप्स पर आप जब चाहे अपना शुगर लेवल टेस्ट कर सकते हैं. इसमें ऑटो कोड मॉनिटर है, जो बल्ड सैंपल इंजेक्ट करते ही आपको सटीक रिजल्ट देता है. इस ग्लूकोमीटर मशीन में ब्लड शुगर टेस्ट करने के लिए आपको मात्र 0.5µL खून निकालने की जरूरत पड़ेगी. इस Blood Sugar Test Machine की मैमोरी लार्ज साइज की है. 

 Dr. Morepen BG-03 Glucometer 

यहां देखें 

इसपर आप कम से कम 300 बल्ड शुगर टेस्ट कर सकते हैं. 5 सेकेंड में यह मशीन आपको सही रिजल्ट बताती है. सिंपल और एक्यूरेट रीडिंग के लिए आप इस ग्लूकोमीटर मशीन का इस्तेमाल कर सकते हैं. Dr. Morepen BG-03 Glucometer Price: Rs 689

2. Accu-Chek Instant Blood Glucose Glucometer 

एक्यू-चेक ब्रांड की यह इंस्टेंट ब्लड ग्लूकोज ग्लूकोमीटर मशीन ईजी टू यूज ऑप्शन के साथ आ रही है. इसे इस्तेमाल करना बेहद आसान है. ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ इससे आप अपने मोबाइल पर भी रिजल्ट डेटा को एक्सेस कर सकते हैं. इसके साथ आपको 10 स्ट्रिप्स मिल रहा है. 10 लैंसेट और एक लैंसिंग डिवाइस की शीशी के साथ इस मशीन पर आपको सटीक ब्लड शुगर रिजल्ट मिलता है. फ्री आप जब चाहे इस Sugar Test Machine पर अपना शुगर लेवल टेस्ट कर सकते हैं.

Accu-Chek Instant Blood Glucose Glucometer 

यहां देखें

यह मशीन एक्यूरेसी के ISO 15197:2013 स्टैंडर्ड पर पूरी तरह से खड़ी उतरती है. इस किट में आपको 1 ब्लूटूथ ग्लूकोमीटर के साथ 10 टेस्टिंग स्ट्रिप्स, 1 Accu-Chek सॉफ्टक्लिक्स लांसिंग डिवाइस, 10 Accu-Chek सॉफ्टक्लिक्स लैंसेट और 1 कैरी केस मिल रहा है. Accu-Chek Instant Blood Glucose Glucometer Price: Rs 1,357

3. OneTouch Select Plus Simple glucometer machine

अगर आपको अच्छा इंटरफेस वाला ग्लूकोमीटर मशीन चाहिए, जिसपर आप आराम से रीडिंग को देख सकें, तो वनटच का यह सेलेक्ट प्लस सिंपल ग्लूकोमीटर मशीन ले सकते हैं. इससे आपको घर पर ही बल्ड शुगर लेवल की सिंपल और सटीक जानकारी मिलेगी. यह फेमस ग्लोबल लेवल ब्रांड की मशीन है. इसके साथ आपको मुफ़्त में 10 टेस्टिंग स्ट्रिप्स मिल रहे हैं. यह Blood Sugar Test Machine 10 स्टेराइल लैंसेट और 1 लैंसिंग डिवाइस के साथ आती है. 

OneTouch Select Plus Simple glucometer machine

यहां देखें 

भारत में इस शुगर टेस्टिंग मशीन को डायबेटोलॉजिस्ट ने सबसे ज्यादा रेकमेंड यानी कि लेने की सलाह दी है. वनटच सेलेक्ट प्लस सिंपल ग्लूकोमीटर मशीन का उपयोग करना बेहद आसान है. इसमें कोई सेटअप, कोई बटन या कोई कोडिंग की आवश्यकता नहीं पड़ती है. कलरश्योर टेक्नोलॉजी की मदद से इसपर आप आसानी से यह समझ सकते हैं कि आपकी रीडिंग हाई, लो या इन रेंज की है. OneTouch Select Plus Simple glucometer machine Price: Rs 875

यह भी पढ़ें: Best Reversible Mattresses In India कंधे और कमर दर्द से मिलेगा निजात

4. AccuSure Instant Digital Glucometer Kit

AccuSure इंस्टेंट डिजिटल सिंपल ग्लूकोमीटर किट केवल 8 सेकेंड में सटीक बल्ड शुगर लेवल की रिजल्ट देता है. इस किट में 25 स्ट्रिप्स, 10 लैंसेट, सटीक ब्लड ग्लूकोज शुगर टेस्टिंग के लिए 1 लांसिंग डिवाइस दी गई है. केवल 0.5μL के ब्लड सैंपल के साथ इसपर आप अपना शुगर लेवल चेक कर सकते हैं. बड़ी स्क्रीन डिस्प्ले और दिनांक एवं समय के साथ इस Best Glucometers In India में आपको 1000 टेस्ट मेमोरी मिलती है.

AccuSure Instant Digital Glucometer Kit

यहां देखें 

स्ट्रिप इजेक्शन फंक्शन, स्ट्रिप इंडिकेशन लाइट और कीटोन फंक्शन की मदद से इसपर ब्लड शुगर लेवल चेक किया जा सकता है. इस मशीन में भोजन से पहले और बाद में प्रीसेट करने की सुविधा भी है. यह मशीन आपको अपने बल्ड शुगर लेवल की निगरानी करने में मदद करती है. AccuSure Instant Digital Glucometer Kit Price: Rs 499

5. AGARO Glucometer Blood Glucose Monitoring System 

यह इस लिस्ट का सबसे अच्छा ग्लूकोमीटर मशीन है. एग्रो के इस ग्लूकोमीटर में आपको 50 पीस स्ट्रिप्स मिलता है. लैंसेट सिस्टम के साथ इसपर आप ब्लड ग्लूकोज लेवल की मॉनिटरिंग कर सकते हैं. यह ग्लूकोमीटर मशीन, घर पर तुरंत शुगर लेवल की टेस्टिंग करता है. फास्ट स्पीड में इस Sugar Test Machine पर आप अपना ब्लड शुगर लेवल टेस्ट कर सकते हैं. इसपर आपको सरल और सटीक तरीके से रीडिंग मिलती है.

AGARO Glucometer Blood Glucose Monitoring System 

यहां देखें  

इस मशीन में ऑटोमेटिक कोडिंग सर्विस है. 5 सेकेंड में यह मसीन सटीक रीडिंग देती है. खाना खाने के बाद और पहले इसपर आप अपने शुगर लेवल की मॉनिटरिंग कर सकते हैं. इसमें आपको 180 मैमोरी फंक्शन मिल रहा है. बड़े साइज की एलईडी स्क्रीन पर आप शानदार विजुअल क्वालिटी में रीडिंग देख सकेंगे. AGARO Glucometer Blood Glucose Monitoring System Price: Rs 599

Best Glucometers In India में अन्य विकल्प देखें.

Disclaimer: इस लेख में दिए गए प्रॉडक्ट्स का चुनाव अमेजन पर दी गई यूजर रेटिंग के आधार पर किया गया है। इन उत्पादों की बिक्री, गुणवत्ता और कीमतों आदि से संबंधित किसी भी विवाद के लिए न्यूज नेशन उत्तरदायी नहीं है। ऊपर दिए गए उत्पादों के संबंध में लिखे गए आर्टिकल के लेखन का न्यूज नेशन के पत्रकारों से कोई संबंध नहीं है।


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.https://www.newsnationtv.com/utilities/best-glucometers-in-india-to-measure-and-display-the-amount-of-sugar-in-your-blood-7579876

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News