Sports – Big announcement: ऐश्वर्या राय बच्चन ने की बड़ी घोषणा! बेटी आराध्या से जुड़ा है मामला #INA

Aishwarya rai big announcement: ऐश्वर्या-अभिषेक बच्चन की लाडली आराध्या बच्चन इंडस्ट्री के सबसे पॉपुलर स्टार किड्स में से हैं. आराध्या अक्सर अलग-अलग वजहों से सुर्खियां बटोरती हैं. छोटी सी उम्र में ही उनका अलग फैन बेस तैयार हो गया है. आराध्या अक्सर अपनी मां के साथ स्पॉट की जाती हैं. हाल ही में आराध्या 13 साल की हुई हैं. 16 नवंबर को अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय की लाडली आराध्या का जन्म हुआ था और देखते ही देखते अब आराध्या काफी बड़ी हो गई हैं. वहीं पहले के मुकाबले अब आराध्या का लुक भी काफी बदल गया है. 

आराध्या के बर्थडे पर बच्चन परिवार ने नहीं किया विश 

लेकिन इस वक्त इंटरनेट पर जो खबरें सबसे ज्यादा चर्चा में है वो ये है कि आराध्या के जन्मदिन पर बच्चन परिवार के किसी भी सदस्य ने उन्हें विश नहीं किया. अमिताभ बच्चन जो अक्सर परिवार में किसी भी सदस्य का कोई भी खास मौका होता है उसे पोस्ट के जरिए विश करना नहीं भूलते. वहीं अभिषेक भी हर साल बेटी के बर्थडे पर कोई न कोई पोस्ट शेयर कर उसपर प्यार लुटाते नजर आते हैं. हालांकि आराध्या के इस बर्थडे पर ऐसा कुछ भी देखने को नहीं मिला. 

New Project - 2024-11-21T134056.497

पार्टी में भी नहीं पहुंचे अभिषेक-अमिताभ

इसी बीच ऐश्वर्या ने अपने सोशल मीडिया पर बेटी के बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीरें शेयर कर सोशल मीडिया पर खलबली मचा दी है.  ऐश्वर्या ने जो तस्वीरें शेयर की है, उसमें साफ दिख रहा है कि आराध्या के बर्थडे सेलिब्रेशन में बच्चन परिवार का कोई भी सदस्य नजर नहीं आ रहा. यहां तक कि अभिषेक भी अपनी बेटी के बर्थडे पार्टी में नहीं दिखे. 

New Project - 2024-11-21T134122.141

ऐश्वर्या ने की ये घोषणा

MixCollage-21-Nov-2024-01-41-PM-8089

ऐश्वर्या राय ने बेटी के बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीरों के साथ कुछ और तस्वीरें भी शेयर की हैं, जिसमें उन्होंने आराध्या के बचपन से लेकर अब तक की कई झलकियां दिखाई है, जिसमें उनकी मासूम झलक दिख रही है. दो तस्वीरों में आराध्या के हाथ नजर आ रहे हैं, वहीं एक में बड़ा गुब्बारा नजर आ रहा है, जिस पर लिखा है, ‘अब आप आधिकारिक तौर पर टीनेजर हैं आराध्या.’ यानी ऐश्वर्या राय ने बेटी के टीनेजर होने की आधिकारिक घोषणा की है. जिस खूबसूरती से ऐश्वर्या ने अपनी बेटी के बड़े होने की बात कही है वो लोगों का दिल जीत रहा है. 

बर्थडे लुक में आराध्या दिखीं बेहद खूबसूरत

MixCollage-21-Nov-2024-01-42-PM-8792

वहीं अब आते हैं आखिरी तस्वीर पर जो सबसे खास और अलग है. ये तस्वीर आराध्या के 13वें बर्थडे सेलिब्रेश की है. इस तस्वीर में आराध्या का ऐसा रूप दिखा है जो पहले कभी देखने को नहीं मिला. वो इस तस्वीर में शिमरी ड्रेस में बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं. इस तस्वीर में ऐश्वर्या पीछे से बेटी को हग करती दिख रही हैं. दोनों मां बेटी की ये तस्वीर लोगों का दिल जीत रही है.

ये भी पढ़ें- ‘मुझे जल्द ही गोली मार दी जाएगी…’ आखिर रवीना टंडन को क्यों सताया मौत का डर


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.https://www.newsnationtv.com/entertainment/aishwarya-rai-big-announcement-related-to-her-daughter-aaradhya-bachchan-know-what-7597390

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News