Sports – Big News: क्या है पीएम मुद्रा योजना, जिसमें मोदी सरकार ने किया बड़ा बदलाव, दीपावली से पहले दोहरी कर दी खुशी #INA
PM Mudra Yojana: मोदी सरकार ने दीपावली से पहले लोगों को बड़ी सौगात दी है. सरकार ने एक ही झटके में लोगों की खुशी को दोहरा कर दिया. केंद्र ने पीएम मुद्रा योजना में बड़ा बदलाव किया है. केंद्र सरकार ने आज यानी शुक्रवार को प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत दिए जाने वाले लोन की सीमा को बढ़ाकर दोगुना कर दिया गया है. अब इस योजना के तहत लोग व्यापार करने के लिए 20 लाख रुपये तक का लोन ले सकते हैं. पहले यह लिमिट 10 लाख थी. ऐसे में आइए जानते हैं कि प्रधानमंत्री मुद्रा योजना क्या है.
ये भी पढ़ें: Walmart Oven Death: कौन थी गुरसिमरन कौर, कनाडा में वॉलमार्ट बेकरी के ओवन में मिली जिसकी बॉडी, रूला देगी कहानी!
योजना में जोड़ी कई कैटेगरी
मोदी सरकार ने ये फैसला केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के उस ऐलान के बाद लिया, जो उन्होंने आम बजट 2024-25 को पेश करते हुए किया था. निर्मला सीतारमण ने तब कहा था कि पीएम मुद्रा योजना में दिए जाने वाले लोन की सीमा को 10 लाख रुपये से बढ़ाकर 20 लाख रुपये किया जाएगा. मिली जानकारी के मुताबिक, इस योजना में अब एक नई कैटेगरी तरुण प्लस को जोड़ा गया है, जिसमें छोटे व्यापारी 20 लाख रुपये तक के लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें: Big News: नेपाल बॉर्डर से लेडी डॉन अन्नू धनखड़ अरेस्ट, गैंगस्टर हिमांशु भाऊ की है गर्लफ्रेंड, इतनी है खतरनाक
पहले योजना में तीन थी कैटेगरी
नए बदलाव से पीएम मुद्रा योजना में तीन कैटेगरी हुआ करती थी. पहली कैटेगरी शिशु के तहत 50,000 रुपये तक लोन दिया जाता है. वहीं दूसरी कैगेटेरी किशोर में 5 लाख रुपये तक जबकि तीसरी कैटेगरी तरुण में 10 लाख रुपये का लोन दिया जाता है. हालांकि, अब चौथी कैटेगरी तरुण जुड़ने से लोग 20 लाख रुपये तक लोन ले पाएंगे.
ये भी पढ़ें: Minahil Malik: कौन हैं मिनाहिल मलिक, Private Video Leak हुए तो सोशल मीडिया में कर रहीं ट्रेंड, अब की ये रिक्वेस्ट
लोगों को होगा बड़ा फायदा
पीएम मुद्रा योजना व्यापार करने के इच्छुक लोगों के लिए बड़ी अहम योजना है. नए बदलाव के बाद ऐसे लोगों को काफी फायदा होगा. इस कदम के जरिए सरकार की कोशिश छोटे व्यापारियों को बढ़ावा देना है, जिससे कि वे आसानी से कारोबार के लिए लोन ले सकें. इससे नए रोजगार के अवसर पैदा होंगे और लोगों को अपना कारोबार खोलने का अवसर भी मिलेगा और देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने में मदद मिलेगी.
ये भी पढ़ें: India China Disengagement: हवा हो गई ड्रैगन की हेकड़ी! इन 2 इलाकों से सेनाएं हटनी शुरू, जानिए कैसे माना चीन?
क्या है पीएम मुद्रा योजना?
देश में रोजगार और व्यापार के अवसरों को बढ़ाने के लिए मोदी सरकार ने पीएम मुद्रा योजना को शुरू किया है. ऐसे लोग जो कारोबार शुरू करना चाहते हैं या फिर अपने छोटे कारोबार को बढ़ाना चाहते हैं. उन लोगों के लिए प्रधानमंत्री मुद्रा योजना एक अच्छा विकल्प है. मुद्रा लोन की खास बात यह है कि इस पर ब्याज दरें काफी कम होती हैं और लोन की लिए आपको किसी गारंटर की आवश्यकता नहीं होती, क्योंकि सरकार यहां पर गारंटर होती है. आप अपने किसी नदजीकी बैंक शाखा या फिर ऑनलाइन माध्यम से पीएम मुद्रा लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें: क्या है Smart Bomb, जिनसे हिजबुल्लाह पर कहर बरपा रहा Israel, महज 5 सेकेंड में ध्वस्त की मल्टीस्टोरी बिल्डिंग
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.https://www.newsnationtv.com/specials/explainer/pm-mudra-yojana-modi-government-doubled-the-limit-in-pm-mudra-yojana-now-you-will-get-loan-up-to-rs-20-lakh-7362902