Sports – Big News: किसी को नहीं थी खबर! भारत ने परमाणु पनडुब्बी से दागी घातक मिसाइल, बढ़ती ताकत देख सदमे में दुनिया #INA

K-4 Ballistic Missile: मोदी सरकार में देश की सैन्य ताकत दिन दुगनी रात चौगुनी हो रही है. अब भारत ने एक ऐसी घातक मिसाइल का सफल परीक्षण किया है, जिसको लेकर किसी को खबर नहीं था. भारत ने चुपके से अपनी परमाणु पनडुब्बी आईएनएस अरिघात से के-4 बैलेस्टिक मिसाइल का सफल परीक्षण किया है. के-4 बैलेस्टिक मिसाइल में परमाणु हथियार लगाए जा सकते हैं. भारत की बढ़ती ताकत को देखकर दुनिया सन्न रह गई. के-4 बैलेस्टिक मिसाइल बहुत घातक है और चीन-पाकिस्तान के लिए काल है. 

जरूर पढ़ें: Bad News: मालदीव ने फिर दिया भारत को धोखा, मोइज्जू सरकार ने खेला बड़ा GAME, खतरे में भारतीयों की पहचान!

भारत ने जारी किया था नोटम

भारत ने हाल ही में समुद्र में मिसाइल टेस्टिंग के लिए नोटम जारी किया था. भारत ने कई किलोमीटर के क्षेत्र को खाली कराया था. तब कोई नहीं जानता था कि आखिर क्या होने जा रहा है. स्थानीय लोग कई तरह की कायस लगा रहे थे, लेकिन जैसे ही समंदर को चीरते हुई और आकाश की ओर बढ़ती मिसाइल को लोगों ने देखा तब जाकर लोगों को पता चल सका कि भारत ने मिसाइल का परीक्षण किया है. रक्षा सूत्रों ने इस परीक्षण को लेकर मीडिया को जरूरी जानकारी मुहैया कराई है. 

जरूर पढ़ें: Big News: Bangladesh के खिलाफ एक्शन के मूड में भारत! तो क्या चिन्मय को अरेस्ट कर आग से खेल रही यूनुस सरकार?

कब किया गया K-4 का परीक्षण?

भारत ने बुधवार को परमाणु-सक्षम पनडुब्बी-लॉन्च बैलिस्टिक मिसाइल (SLBM) का सफल परीक्षण किया. ये लॉन्च बंगाल की खाड़ी में विशाखापत्तनम के पास समंदर में परमाणु पनडुब्बी आईएनएस अरिघात से किया. सूत्रों ने बताया कि ये ठोस ईंधन वाली K-4 मिसाइल थी, जिसका परीक्षण 6 हजार टन के आईएनएस अरिघात से किया गया. पिछले कई वर्षों में K-4 का परीक्षण अब तक केवल सबमर्सिबल पोंटून से ही किया गया है. इस मिसाइल की रेंज 3500 किलोमीटर बताई गई है.

जरूर पढ़ें: Analaksya: PM मोदी के ‘मेक इन इंडिया’ की नई छलांग, IIT कानपुर ने की चमत्कारिक खोज, अदृश्य हो पाएंगे जेट

भारत की कितनी बढ़ी ताकत?

के-4 बैलेस्टिक मिसाइल का सफल परीक्षण भारत की बढ़ती सैन्य ताकत का बड़ा सबूत है. इस सफल परीक्षण के साथ ही ये साफ हो गया कि भारत आने वाले दिनों में 3500 किलोमीटर की रेंज तक परमाणु मिसाइलों को दाग सकता है. समंदर के नीचे से 3500 किलोमीटर रेंज की बैलेस्टिक मिसाइल लॉन्च करने वाले चुनिंदा देशों की सूची में शामिल हो गया. अभी तक ये उपलब्धि अमेरिका, रूस और फ्रांस जैसे देशों के पास ही थी. यह खबर वाकई दुश्मनों के रोंगटे खड़े कर देने वाली है.

जरूर पढ़ें: Big Achievement: मोदी सरकार में और बढ़ी सेना की ताकत, उतारी रॉबोटिक डॉग्स आर्मी, दुश्मनों का निकालेगी दम!



#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.https://www.newsnationtv.com/specials/explainer/k-4-ballistic-missile-nuclear-capable-ballistic-missile-tested-from-ins-arighaat-submarine-china-pakistan-shocked-7645559

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News