Sports – Bigg Boss के घर में इन सेलेब्स के कैरेक्टर की उड़ी धज्जियां, किसी को बेशर्म तो किसी को घटिया इंसान का मिला टैग #INA

आज बिग बॉस 18 का ग्रैंड प्रीमियर आज होने वाला है. इस बार शो काफी दिलचस्प होने वाला है. वहीं फैंस का मानना है कि जब बिग बॉस को सलमान खान होस्ट करते हैं तो शो का मनोरंजन डबल हो जाता है. ऐसे में अब सीजन 18 में आने वाले कंटेस्टेंट के नाम भी धीरे-धीरे सामने आते जा रहे है. सलमान खान के रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 17’ को लोग काफी पसंद कर रहे हैं. अब तक जितने भी सीजंस आए हैं. उनमें से ज्यादातर सेलेब्स की पर्सनल लाइफ पब्लिक को होने देर नहीं लगी. 

अंकिता लोखंडे

अंकिता लोखंडे बिग बॉस 17 की काफी दमदार कंटेस्टेंट हैं. जिन्होंने इस शो में अपने पति विक्की जैन के साथ एंट्री ली. इस शो में अंकिता और विक्की की भयंकर लड़ाई हुई. जिस वजह से लोगों ने अंकिता को काफी बार ट्रोल किया.

ऐश्वर्या शर्मा 

ऐश्वर्या शर्मा टीवी की हिट एक्ट्रेसेस में से एक हैं. जिन्होंने अपनी नेगेटिव रोल से अपनी पहचान बनाई है. इस शो में भी ऐश्वर्या की नेगेटिव साइड ही दिखी हैं. वहीं शो में बाकी कंटेस्टेंट्स के साथ-साथ अपने पति नील भट्ट पर भी भड़कती दिखी हैं. जिस वजह से उन्हें सलमान खान की फटकार भी खानी पड़ी.

मुनव्वर फारूकी

बिग बॉस 17 में मुनव्वर फारूकी की छवि की काफी धज्जियां उड़ गईं. शो में आयशा सिंह ने आकर मुनव्वर पर आरोप लगाया है कि वह कई लड़कियों के साथ जुड़े हुए हैं. लोग मुनव्वर को ‘कैसेनोवा’ का टैग दे रहे हैं.

अरहान खान 

बिग बॉस 13 में सलमान खान ने अरहान खान की पर्सनल लाइफ खौल दी थी. शो में अरहान ने रश्मि देसाई को प्रपोज किया, जिसके बाद सलमान ने रश्मि को अरहान के बच्चे और बीवी का सच बताया था.

मधुरिमा तुली 

बिग बॉस 13 में मधुरिमा तुली की छवि पर भी काफी प्रभाव पड़ा. शो में मधुरिमा ने अपने बॉयफ्रेंड विशाल आदित्य सिंह को फ्राई पैन से मारा था. जिस वजह से काफी तमाशा हुआ.

टीना दत्ता 

इस रियलिटी शो में टीना दत्ता का आना भी गलत साबित हुआ. शो में टीना का नाम शालीन भनोट से जुड़ा. इस मामले में टीना को खूब भला-बुरा सुनने के लिए मिला.

सुंबुल तौकीर खान 

इस लिस्ट में सुंबुल तौकीर खान का नाम भी शामिल है, जो शो में कम एज में आईं. सुंबुल का नाम खुद से 20 साल बड़े एक्टर शालीन भनोट से जोड़ा गया. दावा किया गया कि वह शालीन पर दिल हार बैठी हैं.

शालीन भनोट

शालीन भनोट बिग बॉस 16 के टॉप 5 में पहुंचे थे. इस शो में शालीन पर आरोप लगा कि वह गेम के लिए सुंबुल और टीना का इस्तेमाल कर रहे हैं. उनकी इमेज को फेक बताया गया.

हिना खान 

टीवी खान टीवी की पॉपुलर ऑनस्क्रीन बहू हैं, जिनका बिग बॉस में अलग ही अवतार देखने के लिए मिला. शो में हिना ने अपनी बेबाक साइड दिखाई, जो कई लोगों को पसंद नहीं आई. हालांकि, हिना ने ट्रोलिंग पर ध्यान नहीं दिया.

ये भी पढ़ें – बिग बॉस में एंट्री लेंगे ऋतिक रोशन के बेस्ट फ्रेंड, सलमान खान की दिक्कतों का करेंगे सफाया


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.https://www.newsnationtv.com/entertainment/bigg-boss-18-these-celebs-were-ruined-in-bigg-boss-house-some-were-shameless-7287437

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News