Sports – Bigg boss 18: बिग बॉस में रजत दलाल और विवियन के बीच छिड़ी जंग, बोले- हाथ तोड़ दूंगा #INA

Table of Contents

Bigg Boss 18: रियलिटी शो बिग बॉस 18 में अब कुछ खिलाड़ी खुलकर एक-दूसरे से दुश्मनी पाल रहे हैं. इनमें अभी तक विवियन डीसेना और चाहत पांडे ही शामिल थे. अब घर के अंदर विवियन का एक और दुश्मन हो गया है. इस शख्स ने विवियन की पहचान को भी झुठला दिया है. नाम है रजत दलाल जो सीधे तौर पर विवियन डीसेना से दुश्मनी कर रहे हैं. दोनों ही इस सीजन में बिग बॉस के घर के अंदर दो मजबूत दावेदार हैं. वे कई बार आपस में भिड़ चुके हैं.लेटेस्ट एपिसोड में रजत दलाला और विवियन के बीच जमकर बहस हुई. इतना ही नहीं रजत ने विवियन को धमकी तक दे डाली. 

ये भी पढ़ें- viral video: सपना चौधरी के सूट के अंदर नोट डालने लगा डांस देखने आया मनचला, फिर…

आज के एपिसोड में, रजत दलाल, चाहत पांडे और विवियन डीसेना तीनों के बीच बाथरूम का इस्तेमाल करने देने को लेकर कहासुनी हो गई. विवियन ने चाहत को मना किया था लेकिन वह जबरदस्ती बाथरूम में चली गईं. वहां रजत दलाल को विवियन ने पहरेदारी के लिए खड़ा किया था. इस लड़ाई के दौरान, रजत ने विवियन को हाथ तोड़ने की धमकी तक दे डाली.  

विवियन की मर्जी से होगा बाथरूम का इस्तेमाल
विवियन डीसेना ने घर के अंदर घोषणा की कि बेडरूम वाले बाथरूम का इस्तेमाल उनकी परमिशन से होगा. उन्होंने अन्य कंटेस्टेंट को यूज करने दिया लेकिन जब चाहत ने शॉवर के लिए पूछा तो उन्होंने मना कर दिया. वह रजत दलाल से इसे इस्तेमाल करने के लिए कहने के लिए बाहर चले गए, लेकिन, जब वह वापस लौटे तो उन्होंने रजत को बाहर और चाहत पांडे को वॉशरूम से बाहर आते देखा. ये देखकर विवियन भड़क गए.

रजत ने दी हाथ तोड़ने की धमकी
रजत ने बताया कि चाहत टॉयलेट जाना चाहती थीं. तो वो उसे कैसे रोकते. लेकिन विवियन ने उस पर अपनी निराशा जातई और कहा कि वो पहले आकर उनसे परमिशन लेते. उन्होंने चाहत पर भी कटाक्ष किया. इसके बाद रजत औऱ विवियन में बहस शुरू हो गई. विवियन ने कहा, “आपके पास कंट्रोल था? मैंने आपको बोला था निकलने के पहले मुझे बता देना. जैसे ही विवियन वॉशरूम में गया रजत उस पर चिल्लाया, “और आगे से मुझे उंगली मत दिखाना, आपसी इज्जत करता हूं, उंगली नहीं झेलने वाला. उंगली फिर आपके जेब में चली जाएगी. किसी के बाप का लेके नहीं आया.”

जैसे ही वह बेडरूम से बाहर आता है रजत फिर कहता है, “उंगली दिखा रहा है मुझे. हाथ तोड़के जेब में दे दूंगा. आप मेरे पापा नहीं हो जो आप बोलोगे, मैं करूंगा.

फिर वह डाइनिंग एरिया में बैठे कंटेस्टेंट से रजत कहते हैं, “भाई, मैं तुम्हारा जूनियर आर्टिस्ट नहीं हूं. मुझे नहीं पता विवियन डीसेना कौन है, और होगा अपने घर पर. 20 साल 25 साल दिए हैं, मेरेको नहीं दिया, तो जिसको दिया उसको दिखाओ, लाडले होगे, मेरे आगे नहीं हो. इसने मुझे कुछ नहीं दिया.”



#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.https://www.newsnationtv.com/entertainment/bigg-boss-18-written-update-rajat-dalal-threaten-vivian-dsena-hath-todkar-jeb-me-dunga-watch-promo-7317976

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News