Sports – Border Gavaskar Trophy: ऑस्ट्रेलिया में चाहिए जीत तो बीसीसीआई को इन 3 ऑलराउंडर्स को टीम में देनी होगी जगह #INA

Border Gavaskar Trophy: भारतीय टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में अपने घर में 3-0 से हार का सामना करना पड़ा है. इस सीरीज में टीम इंडिया की हार की वजह खिलाड़ियों का निराशाजनक प्रदर्शन तो रहा ही गलत खिलाड़ियों का चयन भी रहा. लेकिन ऐसा लगता है कि अभी भी टीम इंडिया को अपनी गलती का एहसास नहीं है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली 5 टेस्ट मैचों की बॉर्डर गावस्कर सीरीज के लिए घोषित टीम में उन तीन ऑलराउंडर्स को जगह नहीं मिली है जो टीम को चैंपियन बनाने की क्षमता रखते हैं.

शार्दुल ठाकुर 

शार्दुल ठाकुर टेस्ट फॉर्मेट के बेहतरीन ऑलराउंडर हैं और विदेशी जमीन पर उनका रिकॉर्ड शानदार रहा है. ऑस्ट्र्रेलिया में खेले एकमात्र टेस्ट में भी 7 विकेट लेने के अलावा वे 69 रन उनके नाम है. विश्व टेस्ट चैंपियन 2023 के फाइनल में भी उनका प्रदर्शन तब अच्छा रहा था जब रोहित और विराट जैसे बल्लेबाज फेल रहे थे. इसके बावजूद अनुभवी शार्दुल को ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए नहीं चुना गया है. शार्दुल ने ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज  में 10 टेस्ट खेले हैं जिसमें 31 विकेट लिए हैं साथ ही 17 पारियों में 227 रन बनाए हैं जिसमें 4 अर्धशतक शामिल हैं.

हनुमा विहारी

हनुमा विहारी ने भारत के लिए बहुत कम टेस्ट खेला है लेकिन उनका प्रदर्शन शानदार रहा है. 2020-21 में ऑस्ट्रेलिया में भारत की टेस्ट सीरीज जीत में विहारी का शानदार प्रदर्शन रहा था. वे अनुभवी हैं और भारत के मीडिल ऑर्डर और निचले क्रम की बल्लेबाजी को मजबूत कर सकते हैं.  हनुमा विहारी ने 16 टेस्ट में 1 शतक और 5 अर्धशतक लगाते हुए 839 रन बनाए हैं और 5 विकेट लिए हैं.

अक्षर पटेल

ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज में अक्षर पटेल को मौका न दिया जाना काफी हैरानी भरा है. न्यूजीलैंड के खिलाफ मिली हार के बाद भी बोर्ड ने अक्षर को बाहर रखने का गलत फैसला लिया है. अक्षर हाल के कुछ वर्षों में भारतीय टीम को हर फॉर्मेट में मिली सफलता के अनसंग हीरो की तरह रहे हैं. टेस्ट फॉर्मेट में गेंद और बल्ले दोनों से उनका प्रदर्शन असाधारण रहा है इसके बावजूद उन्हें टीम से बाहर रखा गया है. पटेल ने 14 टेस्ट में 4 अर्धशतक लगाते हुए 646 रन बनाए हैं और 55 विकेट हासिल किए हैं.    

ये भी पढ़ें-  IND vs NZ: रोहित-गंभीर की भयंकर गलती, तीनों टेस्ट से इस मैच विनर को रखा बाहर, प्लेइंग XI में देते मौका तो न्यूजीलैंड के खिलाफ मिलती 3-0 से जीत

ये भी पढ़ें- IPL 2025: RCB को मिलने वाला है दूसरा क्रिस गेल, लगातार 3 शतक ठोक मचाई सनसनी

ये भी पढ़ें- IPL 2025: इस विस्फोटक खिलाड़ी को रिलीज कर अब सर पटक रही है RCB, टूट सकता है चैंपियंस बनने का सपना


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.https://www.newsnationtv.com/cricket2/india-should-include-shardul-thakur-axar-patel-and-hanuma-vihari-in-its-squad-to-win-border-gavaskar-trophy-7385180

Back to top button
Close
Log In
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science