Sports – रसोईघर को ऑर्गेनाइज्ड रखने के लिए Best Kitchen Storage Containers लाएं घर, किचन दिखेगा सबसे खूबसूरत #INA

Best Kitchen Storage Containers: अगर आप अपने किचन को और अधिक साफ-सुथरा और सुंदर बनाने के लिए कंटेनर लेने की सोच रहे हैं, तो यह लेख आपके लिए बेहद उपयोगी है. यहां हम आपको ट्रांसपैरेंट मटेरियल से बने स्टोरेज बॉक्स के बारे में बता रहे हैं, जिनमें आप दाल, चावल, चना और बेसन जैसे रसोईघर के अतिरिक्त सामान रख सकते हैं. कंटेनर बॉक्स में इन सामानों को रखने से आपका किचन ऑर्गेनाइज्ड दिखेगा और कोई भी सामान ढूंढने में आपको परेशानी नहीं होगी. ये डिशवॉशर सेफ कंटेनर सेट हैं, जिन्हें साफ करना बेहद आसान रहता है. इनमें आपको एयर टाइट सिस्टम मिलेगा, जिससे कोई भी कुरकुरा सामान खराब नहीं होगा. खाद्य पदार्थ को लंबे समय तक फ्रेश रखने के लिए आप ये किचन स्टोरेज कंटेनर ले सकते हैं. किफायती कीमत की वजह से इन्हें कोई भी ऑर्डर कर सकता है. 

फैले हुए किचन से अगर आपको भी बोरियत होती है और मेसी सामान देख आप इरिटेट होने लगती हैं, तो बार-बार गुस्सा करने से अच्छा है कि आप स्टाइलिश डिजाइन के मजबूत कंटेनर सेट ले आएं और किचन के सभी सामानों को उनमें स्टोर कर दें. अच्छी क्वालिटी वाले किचन कंटेनर से आपका किचन हमेशा साफ-सुथरा दिखाई देगा. साथ ही ये अनाजों को खराब होने से भी बचाएंगे. इन Kitchen Container Set में आपको अलग-अलग साइज के कंटेनर के बारे में जानकारी मिलेगी. आप अपनी जरूरत और सुविधा के अनुसार सुंदर कंटेनर ऑर्डर कर सकते हैं और अपनी रसोई को सजा सकते हैं. क्योंकि ये कंटेनर सस्ते दामों में उपलब्ध हैं इसलिए आपको ज्यादा खर्च नहीं करना पड़ेगा. 

Travel Bags For Travel जहां भी जाए साथ निभाए, आकर्षक रंग के साथ 360 डिग्री मूवेबल व्हील्स सिस्टम

Best Kitchen Storage Containers: ईजी विजिबिलिटी के साथ इन कंटेनर बॉक्स में मिलेगा पर्याप्स स्टोरेज स्पेस

किचन को अच्छी तरह से सजाना चाहते हैं, तो क्लासी डिजाइन के ये स्टोरेज कंटेनर सेट घर जरूर लाएं. इनमें आपको ट्रांसपैरेंट मटेरियल की मदद से अच्छी विजिबिलिटी मिलेगी. किसी भी सामान को आप आसानी से पहचान पाएंगे. सेम डिजाइन में आ रहे इन कंटेनर बॉक्स में आपको ढेर सारा साइज ऑप्शन मिलेगा. अलग-अलग साइज का कंटेरनर बॉक्स भी आप ले सकते हैं. इनसे आपका किचन बेहद खूबसूरत और व्यस्थित नजर आएगा. 

1. MATIC HOUSEWARE Air Tight Containers Storage Set 

मैटिक हाउसवेयर का यह एयर टाइट कंटेनर स्टोरेज सेट पैंट्री ऑर्गेनाइजेशन के लिए परफेक्ट ऑप्शन है. यह Bpa-Free प्लास्टिक मटेरियल से बना है, जिससे इसमें खाद्य पदार्थ रखने से ये खराब नहीं होते हैं. डिशवॉशर मशीन में इस कंटेनर सेट को आप साफ कर सकते हैं. ट्रांसपैरेंट कलर के इस कंटेनर सेट में आपको 6 डब्बा मिल रहा है. सभी Container Set For Kitchen की लीड ब्लैक कलर की है. 

MATIC HOUSEWARE Air Tight Containers Storage Set 

यहां देखें 

इनकी कैपेसिटी 1100 मिली की है. लॉकिंग लीड सिस्ट्म की मदद से इनमें रखा सामान लंबे समय तक फ्रेश और ऑर्गेनाइज्ड रहता है. इन डब्बों में किसी तरह का किटाणु अंदर नहीं जाता. ड्राय फूड्स जैसे धान, बीन्स, पास्ता, स्नैक्स ये फूड आइटम रखने के लिए यह एयर टाइट कंटेनर सेट सूटेबल है. MATIC HOUSEWARE Air Tight Containers Storage Set Price: Rs 499

2. GOLWYN Air Tight Containers For Kitchen Storage 

4 पीस कंटेनर जार के साथ आ रहा गोल्विन का यह एयर टाइट कंटेनर डिजाइन की वजह से आपको काफी पसंद आ सकता है. इस किचन स्टोरेज कंटेनर सेट में भोजन हमेशा ताजा रहता है. अच्छी लीड लॉक सिस्ट्म के लिए इसे सिलिकॉन गैसकेट वाले ढक्कन के साथ डिजाइन किया गया है. डब्बे को खोलने में आपको किसी तरह की परेशानी नहीं होगी. सभी Kitchen Container Set के ढक्कन एक जैसे हैं, जिससे इन्हें आसानी से धोया, सुखाया और दोबारा इस्तेमाल किया जा सकता है. 

GOLWYN Air Tight Containers For Kitchen Storage 

यहां देखें

इन किचन स्टोरेज को आप मसाला कंटेनर की तरह भी उपयोग कर सकते हैं. प्रीमियम क्वालिटी के प्लास्टिक मटेरियल से बने यह कंटेनर सेट 100% लीक प्रूफ हैं. ट्रांसपैरेंट डिजाइन होने की वजह से आप आसानी से हर कंटेनर को खोले बिना जान सकते हैं कि इनके अंदर क्या है. GOLWYN Air Tight Containers For Kitchen Storage Price: Rs 459

3. CELLO Checkers Pet Plastic Airtight Canister Set 

यह ट्रांसपैरेंट किचन कंटेनरों का एक सेट है. कुल मिलाकर इसमें 18 कंटेनर हैं. चेकर डिजान वालेइस कंटेनर सेट में आपको 300 मिली का 6, 650 मिली का 6 और 1200 मिली का 6 जार सेट मिलेगा. इनकी साइज के आधार पर इनमें आप अलग-अलग फूड आइटम्स रख सकते हैं. यह फूड सेफ मटेरियल से बना कंटेनर सेट है. चूंकि यह एयर टाइट Container Set For Kitchen है, इसलिए यह फूड आइटम्स को खराब नहीं करता.

CELLO Checkers Pet Plastic Airtight Canister Set 

यहां देखें 

लीक प्रूफ डिजाइन के इस कंटेनर सेट से कोई भी सामान बाहर नहीं निकलता है. इनकी एयरटाइट सील मैकेनिज्म खाने की चीजों की ताजगी और स्वाद से भरपूर रखती है. पास्ता, अनाज, चावल या फिर स्नैक्स हो. कुछ भी इनमें खराब नहीं होता. इसकी सबसे अच्छी बात यह है कि ये माइक्रोसेफ कंटेनर सेट है. CELLO Checkers Pet Plastic Airtight Canister Set Price: Rs 579

यह भी पढ़ें: Amazon Sale 2024 में मची Christmas Tree Decoration Items की लूट

4. YouBee® Unbreakable Kitchen Storage Container 

प्लास्टिक के इस कंटेनर सेट में 2 साइज के जार हैं. कुल 12 जार हैं, जिसमें से छ: 1100 मिली के हैं और छ: 600 मिली साइज के. छोटे साइज के जार में आप चाय, कॉफी, बिस्किट, पास्ता ऐसी चीजें रख सकते हैं. वहीं, बड़े साइज के कंटेनर सेट में दाल, अनाज, चना, चिप्स स्टोर किया जा सकता है. इस Best Kitchen Storage Containers को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि कम जगह में ज्यादा सामान स्टोर करना संभव हो सके.

YouBee® Unbreakable Kitchen Storage Container 

यहां देखें 

इस किचन कंटेनर सेट में आपको ढेर सारा कलर ऑप्शन भी मिलता है. आपके किचन को व्यवस्थित करने के लिए यह बिल्कुल सही कंटेनर सेट है. लंबे समय तक इस स्टोरेज बॉक्स को आप यूज कर सकते हैं. इसे बनाने के लिए BPA फ्री और फूड ग्रेड मटेरियल का इस्तेमाल किया गया है. YouBee® Unbreakable Kitchen Storage Container Price: Rs 1,649

5. Xiran Unbreakable Containers Set

इस कंटेनर सेट का हर एक जार ट्रांसपैरेंट बिल्ड क्वालिटी के साथ आसान विजिबिलिटी देता है, जिससे आप डब्बे को बिना खोले यह जान सकते हैं कि इसमें क्या रखा है. ट्रांसपैरेंट मटेरियल से बने होने की वजह से आप बिना किसी परेशानी के अपनी जरूरत की वस्तु तक पहुंच सकते हैं. किचन को ऑर्गेनाइज्ड रखने के लिए यह कंटेनर सेट सूटेबल है. इस Kitchen Container Set का डिजाइन काफी क्लासी और मॉडर्न है. 

Xiran Unbreakable Containers Set

यहां देखें 

स्पेस सेविंग डिजाइन होने की वजह से ये कम जगह लेते हैं. इन्हें रेफ्रिजरेटर में भी रखा जा सकता है. इनके कंटेनर कसकर बंद होते हैं, जिससे आपका खाना लंबे समय तक ताजा रहता है. इन्हें यूज करना बेहद आसान है और इनकी सफाई भी आसान है. Xiran Unbreakable Containers Set Price: Rs 599

Best Kitchen Storage Containers में अन्य विकल्प देखें.

Disclaimer: इस लेख में दिए गए प्रॉडक्ट्स का चुनाव अमेजन पर दी गई यूजर रेटिंग के आधार पर किया गया है। इन उत्पादों की बिक्री, गुणवत्ता और कीमतों आदि से संबंधित किसी भी विवाद के लिए न्यूज नेशन उत्तरदायी नहीं है। ऊपर दिए गए उत्पादों के संबंध में लिखे गए आर्टिकल के लेखन का Best Kitchen Storage Containersन्यूज नेशन के पत्रकारों से कोई संबंध नहीं है।


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.https://www.newsnationtv.com/utilities/best-kitchen-storage-containers-renowned-for-their-high-class-elegance-and-top-notch-quality-7811103

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News