Sports – पीएम आवास योजना में क्या एक ही परिवार के दो लोगों को मिल सकता है घर?…बड़े सवाल का छोटा जवाब #INA
Utilities News: आज की महंगाई में अपना घर खरीदना हर किसी के बस की बात नहीं है, ऐसे में भारत का एक बड़ा वर्ग सरकार की तरह से शुरू की गई पीएम आवास योजना के भरोसे है. इस योजना में घर लेने के लिए अक्सर कई सवाल होते हैं जो आम लोगों से जुड़े हुए हैं. इन्हीं में से एक सवाल है कि क्या एक ही परिवार के दो लोगों को घर मिल सकता है क्या?
इस सवाल का जवाब जानने से पहले हम ये जान लेते हैं कि आखिर यह योजना है क्या और कौन लोग इसकी पात्रता रखते हैं. दरअसल, देश में आज भी कई लोग कच्चे मकानों में रहते हैं. भारत के इन्हीं लोगों को पक्का घर दिलाने के लिए भारत सरकार ने साल 2017 में पीएम आवास योजना शुरू की थी. इस योजना में उन लोगों को लाभ दिया जाता है जिनके पास खुद का कोई मकान नहीं है. या फिर है भी तो कच्चा. इस योजना में स्पष्ट है कि यदि एक घर में दो लोग रहते हैं तो एक को ही इस योजना का लाभ मिलेगा.
ये भी पढ़ें: सरकारी नौकरी वालों की आ गई मौज, डीए के बाद सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों के इन दो भत्तों को भी बढ़ाया
एक परिवार से मिलता है एक ही घर
इसका मतलब हुआ कि यदि एक घर में पिता और पुत्र दोनों साथ रहते हैं तो इनमें से किसी एक को ही पीएम आवास योजना का लाभ मिलेगा. क्योंकि योजना में यह स्पष्ट है कि एक परिवार से एक घर. लेकिन इसमें एक लूप होल भी है.
ये भी पढ़ें: EPFO New Rule: सरकार ने अचानक बदल दिए EPFO के नियम! अब पैसा निकालने लिए करना होगा यह काम
इस तरीके से एक परिवार को मिलते हैं दो घर
यदि किसी परिवार के दो लोग अलग- अलग रहते हैं और उन दोनों का राशन कार्ड भी अलग है तो फिर योजना के मुताबिक दोनों को लाभ मिल सकता है. इस योजना के तहत फिर अन्य नियमों के अंदर भी यदि आप फिट होते हैं तो एक ही परिवार के दो लोगों को पीएम आवास योजना का घर मिल सकता है.
ये भी पढ़ें: Post Office की इस स्कीम में निवेश करे पांच हजार, आठ लाख रुपये पाएं रिटर्न
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.https://www.newsnationtv.com/utilities/know-the-rules-pm-awas-yojana-about-two-people-of-the-same-family-get-a-house-utilities-8442051