बोर्ड परीक्षा की उत्तर पुस्तिका गायब होने के मामले में नही हो पाया खेल, मुकदमा दर्ज

🌑जनता इंटरमीडिएट कालेज सोहसा मठिया का मामला

Table of Contents

🔵डीआईओएस के तहरीर पर केन्द्र व्यवस्थापक और संकलन केन्द्र प्रभारी पर दर्ज हुआ मुकदमा

🔴 कंट्रोल रुम की भूमिका संदिग्ध

कुशीनगर। नपद के फाजिलनगर क्षेत्र के नकटहा मिश्र स्थित बोर्ड परीक्षा की रिजर्व मे रखे गये पेपर से परीक्षा कराने का मामला अभी शान्त भी नही हुआ कि जनता इंटरमीडिएट कालेज सोहसा मठिया केन्द्र पर शुक्रवार को प्रथम पाली में संपन्न हुए हाईस्कूल अंग्रेजी विषय की परीक्षा के उत्तरपुस्तिका का बण्डल गायब होने की घटना ने यहा के जिला विद्यालय निरीक्षक के प्रशासनिक कार्यक्षमता की पोल खोल कर रख दिया। विभागीय गलियारों में इस बात की चर्चा खूब है कि डीआईओएस बोर्ड परीक्षा की शुचिता व पारदर्शिता को कायम रखने में पूरी तरह नाकाम साबित हुए है। यही वजह है विभागीय कर्मचारी भी यह कहने से गुरेज नही कर रहे है कि अशोक विद्यापीठ इंटर कालेज द्वारा रिजर्व पेपर लीक के मामले मे विद्यालय के खिलाफ विधिक व विभागीय कार्रवाई न होना ही बोर्ड परीक्षा के प्रति जिम्मेदारो को लापरवाह बनने में सहायक सिद्ध हुआ है। परिणाम जनता इंटरमीडिएट कालेज में उतरपुस्तिका की बण्डल गायब होने की घटना सामने है। 

बतादे कि जिले के कसया थाना क्षेत्र के सोहसा मठिया स्थित बोर्ड परीक्षा केन्द्र बने जनता इंटर कॉलेज में  शुक्रवार को प्रथम पाली में हाईस्कूल के तकरीबन 283 छात्रो ने अंग्रेजी विषय की परीक्षा दी। विभागीय कहानी के मुताबिक केन्द्र व्यवस्थापक /प्रधानाचार्य कपिलदेव प्रसाद परीक्षा समाप्त होने के बाद उत्तरपुस्तिका का बण्डल बाइक पर पीछे बाधकर अकेले कुशीनगर संकलन केंद्र रहे थे कि उत्तरपुस्तिका का बण्डल रास्ते में कही गिर गया। नतीजतन अपरांह तीन बजे तक जब जनता इंटरमीडिएट कालेज का बण्डल संकलन केन्द्र पर नही पहुचा तो प्रधानाचार्य से पूछताछ हुई। इसके बाद प्रधानाचार्य ने बण्डल गायब होने की जानकारी  संकलन केन्द्र प्रभारी उमेश उपाध्याय को दी फिर संकलन केन्द्र प्रभारी ने इसकी सूचना जिला विद्यालय निरीक्षक को दिया।इस दरम्यान जनता इंटरमीडिएट कालेज के प्रधानाचार्य कपिलदेव प्रसाद परीक्षा केन्द्र से लगायत संकलन केन्द्र तक बण्डल ढूढते रहे लेकिन कही बण्डल नही मिला। 

🔴 मामले को किया जा रहा था पचाने का मंथन

सूत्रो की माने तो जिला विद्यालय निरीक्षक श्रवण कुमार को अपरान्ह तीन बजे तक जनता इंटरमीडिएट कालेज का उत्तरपुस्तिका गायब होने की जानकारी मिल चुकी थी लेकिन पेपर लीक मामले की तरह इस मामले को पचाने के लिए मंथन करना शुरू कर दिया। विश्वस्त्र सूत्र बताते है कि उत्तरपुस्तिका का बण्डल गायब होने के बाद सायंकाल तकरीबन पांच बजे तक जब बण्डल नही मिला तो रात भर में पुन: कापी लिखवाकर संकलन केन्द्र मे जमा करने का षडयंत्र शुरू किया गया। यही वजह है कि  डीआईओएस न तो मीडिया कर्मियों का फोन रिसीव कर रहे थे और न ही केन्द्र व्यवस्थापक व संकलन केन्द्र प्रभारी को घटना के संबध मे किसी कोई जानकारी न देने की  इजाजत दी थी। तकरीबन सात बजे  संवाददाता ने जब संकलन केन्द्र प्रभारी उमेश उपाध्याय से उनके मोबाइल फोन पर संपर्क किया तो उन्होंने कहा कि वह डीआईओएस के पास है बाद मे बात करेगे। फिर कुछ देर बाद जब उनसे बात करने का प्रयास किया गया तो उन्होन फोन रिसीव कर कोई बात नही की। इतना ही नही इस मामले की सत्यता जानने के लिए लगातार चार बार डीआईओएस के सरकारी मोबाइल फोन  संपर्क साधा गया, लगातार घंटी बजती रही लेकिन उन्होने फोन रिसीव नही किया। ऐसे में किसी षड्यंत्र से इंकार नही किया जा सकता है फिर भी सूत्रो के दावे को संवाददाता द्वारा पुष्टि नही किया जा रहा लेकिन इस बात से भी इंकार नही किया जा सकता है कि धुंआ वही उठता है जहां आग लगती है। 

🔴 दस घंटे बाद थाने में दी गयी तहरीर

सूत्र बताते है कि तकरीबन साढे आठ बजे तक डीआईओएस अपने भरोसेमंद कारीदें के साथ कार्यालय पर जनता इंटरमीडिएट कालेज के प्रधानाचार्य / केन्द्र व्यवस्थापक कपिलदेव प्रसाद व  संकलन केन्द्र के प्रभारी / बुद्ध इंटरमीडिएट कालेज के प्रधानाचार्य उमेश उपाध्याय से इस मामले को पचाने के लिए योजना बनाते रहे। लेकिन मामला उच्चाधिकारियों के संज्ञान में आने के बाद सभी योजनाओं पर पानी फिर गया। उच्चधिकारियों के निर्देश पर जेडी गोरखपुर व सचिव बोर्ड गोरखपुर रात लगभग साढे नौ बजे कुशीनगर धमक गये और परीक्षा केन्द्र से लगायत संकलन केन्द्र पर पहुंचकर पुरी जानकारी हासिल की। बताया जाता है कि देर रात तक इन अधिकारियों की गाडियां सडक पर दौडती रही लेकिन उत्तरपुस्तिका कही नही मिला। इसके बाद देर रात को (घटना के लगभग दस घंटे बाद) डीआईओएस ने  जनता इंटर कालेज सोहसा मठिया के प्रधानाचार्य व केन्द्र व्यवस्थापक कपिलदेव प्रसाद और बुद्ध इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य व संकलन प्रभारी उमेश उपाध्याय के खिलाफ कसया थाने तहरीर दिया। तहरीर के अधार पर पुलिस ने अनुचित साधनो का निवारण अधिनियम के तहत कपिलदेव प्रसाद व उमेश उपाध्याय के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर रात मे ही कपिलदेव को हिरासत मे ले लिया। 

🔴काश रिजर्व पेपर मामले में हुई होती कार्रवाई 

घटना के दुसरे दिन शनिवार को विभागीय गलियारों से लगायत जनपद में इस बात की चर्चा जोरो पर रही कि 1 मार्च को जिले के फाजिलनगर विकास खण्ड क्षेत्र के नकटहा मिश्र स्थित अशोक विद्यापीठ इंटर कालेज द्वारा रिजर्व मे रखे गये पेपर से परीक्षा कराने के मामले मे डीआईओएस सहित विद्यालय के जिम्मेदारो के खिलाफ विधिक व विभागीय कार्रवाई कर दी गयी होती तो शायद कार्रवाई के खौफ से जनता इंटर कॉलेज के जिम्मेदारो द्वारा इतनी बडी लापरवाही नही बरती जाती। किन्तु अफसोस पूर्व के जघन्य मामले में कार्रवाई नही किये जाने का नतीजा है कि जिम्मेदार अपने दायित्वों के प्रति बेपरवाह रहे। 

🔴 क्या कर रहा था कन्ट्रोल रुम? 

कसया थाने मे डीआईओएस श्रवण कुमार गुप्त के तहरीर पर दर्ज मुकदमा में कहा गया  है कि संकलन केन्द्र प्रभारी ने जनता इंटरमीडिएट कालेज की उतरपुस्तिका गायब होने की जानकारी उन्हें विलम्ब से दिया जबकि जानकारो का कहना है कि प्रथम पाली मे संपन्न हुए परीक्षा का उतरपुस्तिका अपरान्ह दो बजे तक हर हाल में संकलन केन्द्र पर जमा करने का प्राविधान है। इस दौरान कंट्रोल रुम संकलन केन्द्र से संपर्क कर पल-पल की जानकारी इकट्ठा करता है। अब सवाल यह उठता है कि क्या डीआईओएस दफ्तर मे बने जिले के कंट्रोल रुम ने दो बजे के बाद संकलन केन्द्र व परीक्षा केन्द्र पर फोन कर बण्डल जमा न होने की जानकारी ली थी?  अगर कंट्रोल रूम अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए संकलन केन्द्र व परीक्षा केन्द्र से जनकारी हासिल किया था तो फिर डीआईओएस यह क्यो कह रहे है कि उन्हें सूचना विलम्ब से मिला। क्या कंट्रोल रुम अपने दायित्वों का निर्वहन नही किया था? इसके लिए जिम्मेदार कौन है? 

🔴12 मार्च को होगा पुन: परीक्षा

बताया जाता है कि जब यह मामला सचिव बोर्ड उत्तर प्रदेश के संज्ञान में आया तो उन्होने तत्काल दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश देते हुए जनहित में सम्बन्धित केंद्र के परीक्षार्थियों की परीक्षा दिनांक 12 मार्च को रिजर्व पेपर से पुन: परीक्षा कराने का निर्देश दिया  है।

🔵  रिपोर्ट – संजय चाणक्य 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News