Sports – Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी पर अबतक की सबसे बड़ी खबर, पाकिस्तान ने इस शर्त के साथ स्वीकार किया हाईब्रिड मॉडल #INA

Champions Trophy 2025:  आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर बड़ी खबर आई है और इसी के साथ इस मेगा इवेंट से जुड़ा विवाद सुलझता हुआ नजर आ रहा है. चैंपियंस ट्रॉफी पर आईसीसी के मुख्यालय दुबई में 29 नवंबर को एक मीटिंग जूम पर हुई थी लेकिन उस मीटिंग में कोई हल नहीं निकल पाया था. इसके बाद 30 नवंबर को फिर से सभी क्रिकेट बोर्ड की मीटिंग बुलाई गई है जिसके बाद कुछ निष्कर्ष निकलने की संभावना बन गई है.

पाकिस्तान ने मानी बीसीसीआई की शर्त 

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने टीम इंडिया को सुरक्षा कारणों से चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया को पाकिस्तान भेजने से मना कर दिया था औऱ हाईब्रिड मॉडल की मांग की थी. इसके तहत भारत अपने मैच दुबई या श्रीलंका में खेल सकता है.30 नवंबर को आईसीसी की मीटिंग के बाद जो खबरे आ रही हैं उसके मुताबिक पीसीबी ने बीसीसीआई के हाईब्रिड मॉडल की शर्त को स्वीकार कर लिया है लेकिन इसके साथ अपनी भी एक शर्त रख दी है. 

पाकिस्तान ने ICC के सामने रखी ये शर्त 

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए हाईब्रिड मॉडल अपनाने को तैयार पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने आईसीसी के सामने अपनी भी एक शर्त रख दी है. PTI के मुताबिक पीसीबी ने ICC से  2031 तक होने वाले सभी आईसीसी इवेंट को हाईब्रिड मॉडल में कराने की मांग की है. इसके तहत पाकिस्तान अपने मैच खेलने भारत नहीं जाएगा. पाकिस्तान यह भी चाहता है कि आईसीसी बोर्ड राजस्व में वित्तीय चक्र में उसके हिस्से को 5.75 प्रतिशत से बढ़ा दे. इन 2 शर्तों को ICC द्वारा मानने की स्थिति में ही पाकिस्तान  चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में हाईब्रिड मॉडल को मानेगा.

2031 तक भारत को करनी है इन ICC इवेंट्स की मेजबानी

पाकिस्तान ने आईसीसी के सामने जो मांग रखी है उससे भविष्य में और भी समस्याएं खड़ी हो सकती हैं. 2031 तक भारत को कई आईसीसी और एसीसी इवेंट्स की मेजबानी करनी है जिसके लिए पाकिस्तान भारत नहीं आने की शर्त रख रहा है. भारत को 2025 महिला वनडे विश्व कप, 2025 में पुरुषों का एशिया कप, 2026 में श्रीलंका के साथ मिलकर पुरुष टी20 विश्व कप, चैंपियंस ट्रॉफी 2029 और बांग्लादेश के साथ 2031 वनडे विश्व कप की मेजबानी करना है. 

 ये भी पढ़ें-   IND vs PAK: अंडर-19 एशिया कप में भारत पर भारी पड़ा पाकिस्तान, टीम इंडिया इंडिया को मिली बड़ी हार


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.https://www.newsnationtv.com/cricket2/pakistan-cricket-board-ready-to-accept-hybrid-model-for-icc-champions-trophy-2025-on-this-condition-7661558

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News