Sports – Champions Trophy 2025: भारत के पास नहीं कोई रास्ता…जाने ही पड़ेगा पाकिस्तान! PCB चीफ के बयान से फंसा पेंच #INA

Champions Trophy 2025: पाकिस्तान को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेबजानी करनी है, लेकिन भारत ने वहां जाने से मना कर दिया है. अब पाकिस्‍तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन मोहसिन नक्‍वी ने कहा कि चैंपियंस ट्रॉफी तय योजना के मुताबिक पाकिस्‍तान में ही आयोजित होगा. उन्‍होंने इस बात पर जोर दिया कि अगर भारत को कोई आपत्ति है तो वो PCB से बात करके इसका हल निकाल सकता है. 

मोहसिन नक्‍वी ने लाहौर में गद्दाफी स्‍टेडियम के बाहर मीडिया को संबोधित करते हुए कहा, ”पाकिस्‍तान का गर्व और इज्‍जत हमारी प्राथमिकता है. चैंपियंस ट्रॉफी हमारे देश में ही होगी. हम हाइब्रिड मॉडल स्‍वीकार नहीं करेंगे. अगर भारत को कोई समस्‍या है तो वो हमारे पास आ सकता है और हम उसका हल निकालेंगे. हम अपनी बात पर अडिग हैं और हम हाइब्रिड मॉडल के लिए नहीं जाएंगे. हम ICC के जल्‍द से जल्‍द कार्यक्रम की घोषणा करने का इंतजार कर रहे हैं.’

मोहसिन नक्‍वी ने की ICC से गुजारिश

PCB चीफ ने आईसीसी से गुजारिश की है कि वो अपनी विश्‍वसनीयता को सबसे ऊपर रखे. उन्‍होंने कहा, ”ICC को अपनी विश्‍वसनीयता को ध्‍यान रखने की जरुरत है, क्‍योंकि यह वैश्विक स्‍तर पर सभी देशों की क्रिकेट ईकाइयों का प्रतिनिधित्‍व करती है. कार्यक्रम को दोबारा तैयार किया गया है, लेकिन हमें कोई कैसिंल करने का नोटिस नहीं मिला है.” मोहसिन नक्‍वी ने यह भी कहा कि खेल और राजनीति को अलग-अलग रखा जाए. इन दोनों का एक दूसरे में हस्‍तक्षेप नहीं होना चाहिए.

भारत ने हाइब्रिड मॉडल की मांग

हाल ही में BCCI ने साफ कह दिया था कि भारतीय टीम Champions Trophy के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगी. बीसीसीआई ने खिलाड़ियों की सुरक्षा का हवाला देते हुए पाकिस्‍तान दौरे पर नहीं जाने की बात कही थी. इसके बाद से पाकिस्‍तान की मेजबानी पर खतरा मंडराने लगा था. भारत ने खेलने के लिए हाइब्रिड मॉडल की मांग भी की.

यह भी पढ़ें:  IPL 2025: 7 साल बाद नीलामी में उतरेगा इंग्लैंड का ये दिग्गज, मेगा ऑक्शन में सिर्फ PBKS दे पाएगी इस खिलाड़ी की कीमत

यह भी पढ़ें:  IPL 2025: इस खतरनाक ऑलराउंडर को रिलीज कर सिर पटक रही है LSG, मेगा ऑक्शन में CSK, RCB और PBKS के बीच होगी जंग


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.https://www.newsnationtv.com/sports/champions-trophy-2025-to-be-held-in-pakistan-no-hybrid-moden-confirms-pcb-chairman-mohsin-naqvi-7590543

Back to top button
Close
Log In
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science