Sports – CM योगी ने प्रदेश की पहली इलेक्ट्रिक डबल डेकर बस को दिखाई हरी झंडी, महिलाओं को यात्रा में मिलेगी भारी छूट #INA

UP First Electrical Double Decker Bus: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सीएम योगी ने प्रदेश की पहली डबल डेकर इलेक्ट्रिक बस को हरी झंडी दिखाई. इस मौके पर सीएम योगी ने महिलाओं को लेकर बड़ी घोषणा कर दी है. साथ ही यह भी कहा कि इस डबल डेकर इलेक्ट्रिक बस की सेवा शुरू होने से लोगों को यातायात की समस्याओं से थोड़ा निजात मिलेगा और साथ ही प्रदूषण पर भी नियंत्रण होगा.

यूपी में शुरू हुई पहली इलेक्ट्रिक डबल डेकर बस

फिलहाल राजधानी में इलेक्ट्रिक बस की सेवा शुरू की गई है, लेकिन जल्द ही अन्य शहरों में भी इसकी सेवा शुरू की जाएगी. हमें इलेक्ट्रिक बसों को बढ़ावा देना चाहिए. सीएम ने बस में बैठकर बच्चियों के साथ सफर भी किया और उनसे बातचीत भी की. डबल डेकर बस की सेवा शुरू करते ही सीएम योगी ने कहा कि इस बस में महिला यात्रियों को 50 फीसदी की छूट दी जाएगी.

यह भी पढ़ें- PM Internship Scheme: रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट आज, भूलकर भी न गवाएं मौका, बिना देरी किए ऐसे करें अप्लाई!

महिला यात्रियों को मिलेगी 50 फीसदी की छूट

वहीं, हर शनिवार को सुबह की ट्रिप में हेरिटेज मार्ग पर चलने वाली बसों में महिलाओं को निशुल्क यात्रा की सुविधा दी जाएगी और जो यात्री डिजिटल मोड पर भुगतान करेंगे, उन्हें टिकट पर 10 फीसदी की छूट दी जाएगी. बस में महिला सुरक्षा का भी विशेष ध्यान रखा गया है. बसों में पांच सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. साथ ही एक पैनिक बटन भी लगाया गया है. बस को वाहन ट्रैकिंग डिवाइस के माध्यम से से ट्रैक भी किया जा सकता है. 

बस में सुरक्षा के पुख्ते इंतजाम

सीएम योगी ने जल्द ही दूसरे शहरों में भी इलेक्ट्रिक डबल डेकर बस चलाने को लेकर कहा कि प्रदेश में हिंदुजा ग्रुप इलेक्ट्रिक व्हीकल का प्लांट लगाया जा रहा है. जल्द ही उत्पादन शुरू हो जाएगा और प्रदेश में कई सारी इलेक्ट्रिक बसों का संचालन किया जाएगा. डबलडेकर बस से पहली बार यात्रा स्कूल के बच्चों ने की. बस फिलहाल राजधानी लखनऊ के कमता और हवाई अड्डा मोड़ से संचालित की जाएगी. हवाई अड्डा से ट्रांसपोर्टनगर तक का किराया 12 रुपये, कमता बस स्टेशन तक 40 रुपये, उतरेटिया तक 25 रुपये, रमाबाई मैदान तक 20 रुपये शुल्क निर्धारित की गई है.


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.https://www.newsnationtv.com/states/uttar-pradesh/cm-yogi-flags-off-up-first-electric-double-decker-bus-women-will-get-50-percent-discount-7568709

Back to top button
Close
Log In
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science