Sports – Cyclone Chido Update: फ्रांस में चक्रवाती तूफान 'चिडो' का कहर, 1000 लोगों के मारे जाने की आशंका #INA
Cyclonic Chido Update: फ्रांस में आए चक्रवाती तूफान ‘चिडो’ ने देश के मायोट इलाके में जमकर तबाही मचाई है. बताया जा रहा है इस चक्रवाती तूफान के चलते मायोट इलाके में कम से कम 1000 लोगों की मौत हो गई है. सरकार के उच्च अधिकारियों ने इस बात की जानकारी दी है.
मायोट प्रीफेक्ट फ्रांकोइस-जेवियर बियुविले ने कहा है कि इस चक्रवात में सैकड़ों लोग मारे गए हैं. मरने वालों की संख्या एक हजार हो सकती है. उन्होंने कहा कि शनिवार को हिंद महासागर के द्वीपों पर आए भीषण उष्णकटिबंधीय चक्रवात के चलते भारी तबाही मची है. हालांकि इसकी सही संख्या का पता लगाना अभी बहुत कठिन है.
ये भी पढ़ें: विदर्भ का बोलबाला तो मुंबई की ताकत कम…इस तरह बना महाराष्ट्र में नया मंत्री मंडल
सबसे गरीब इलाका माना जाता है मायोट
इससे पहले रविवार को अधिकारियों ने कहा था कि मायोट में कम से कम 11 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, हालांकि उन्होंने ये भी कहा था कि मरने वालों की संख्या बढ़ भी सकती है. बता दें कि मायोट दक्षिण-पूर्वी हिंद महासागर में स्थित है जिसे फ्रांस का सबसे गरीब द्वीप क्षेत्र माना जाता है. इसके अलावा यह क्षेत्र यूरोपीय संघ में भी सबसे गरीब इलाका है.
ये भी पढ़ें: IPL: RCB ये हैं आईपीएल में सबसे ज्यादा मैच हारने वाली 5 टीमें, तीसरे नंबर पर है RCB
220 किमी प्रति घंटे की हवाओं ने मचाई तबाही
फ्रांसीसी मौसम सेवा के मुताबिक, चक्रवाती चिडो के चलते इलाके में 220 किलोमीटर प्रति घंटे से ज्यादा तेज हवाएं चलीं. जिससे मायोट इलाके में कई मकानों को भारी नुकसान हुआ है. बता दें कि मायोट अफ्रीका के पूर्वी तट से लगभग 800 किमी दूर है. ये द्वीप दो मुख्य द्वीपों में फैला हुआ है जिसकी जनसंख्या तीन लाख से ज्यादा है.
ये भी पढ़ें: राज्यसभा में आज से शुरू होगी संविधान पर चर्चा, लोकसभा में अभी नहीं आएगा ‘एक देश, एक चुनाव’ बिल
चक्रवातू तूफान चिडो के चलते कुछ इलाके पूरी तरह से तबाह हो गए हैं. स्थानीय लोगों के मुताबिक, इलाके में सैकड़ों पेड़ उखड़ गए हैं और नावें पलट कर डूब गई हैं. इस बीच फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने कहा कि, वह स्थिति पर बारीकी से नजर रखे हुए हैं. फ्रांसीसी मंत्रालय के मुताबिक, मायोट इलाके में ज्यादातर जनसंख्या मुस्लिम समुदाय की है. इस इलाके में मारे गए लोगों की संख्या का पता लगाने में अभी वक्त लग सकता है.
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.https://www.newsnationtv.com/world/cyclone-chido-update-cyclonic-storm-chido-wreaks-havoc-in-france-1000-people-feared-dead-8442954