Sports – Cyclonic Storm Fengal: दक्षिणी राज्यों की ओर तेजी से बढ़ रहा फेंगल तूफान, सहमे लोग! जानिए- 10 बड़े अपडेट #INA
Cyclonic Storm Fengal: बंगाल की खाड़ी के ऊपर बने चक्रवाती तूफान ‘फेंगल’ को लेकर तमिलनाडु के कई हिस्सों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. ‘फेंगल’ आज यानी शनिवार को पुडुचेरी के करीब पहुंच सकता है. अभी ये तूफान बंगाल की खाड़ी से तेजी से दक्षिणी राज्यों की ओर आगे बढ़ रहा है. इसके प्रभाव से तमिलनाडु और पुडुचेरी में कई जगह पर भारी बारिश और तेज हवाएं चल रही हैं. इससे लोग खौफ में हैं. उनको सुरक्षित जगह पर भेजा गया है. आइए फेंगल साइक्लोन से जुड़े अबतक के 10 बड़े अपडेट जानते हैं.
1. 90 KM/H होगी फेंगल की रफ्तार
चक्रवाती तूफान को लेकर अनुमान है कि वे जबरदस्त तबाही मचाएगा. चेन्नई आईएमडी प्रमुख एस बालचंद्रन ने कहा, ‘यह चेन्नई से लगभग 100 किमी दक्षिण-पूर्व और पुडुचेरी के उत्तर-पूर्व में स्थित है. यह 10 किमी/घंटा की गति से आगे बढ़ रहा है. आज शाम तक इसके पुडुचेरी के पास से गुजरने की संभावना है. बहुत भारी बारिश होगी. परसों यह सिस्टम पश्चिम की ओर बढ़ेगा. पार करते समय हवा की गति 70-80 किमी प्रति घंटा होगी, जो 90 किमी प्रति घंटे तक बढ़ सकती है.’
2. समंदर में उठी ऊंची-ऊंची लहरें
साथ ही आईएमडी ने अनुमान जताया है कि इस दौरान समुद्र में ऊंची लहरें उठेंगी. तमिलनाडु, दक्षिण आंध्र प्रदेश, केरल और कर्नाटक के कई हिस्सों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग का ये अनुमान सच होता हुआ भी दिख रहा है. पुडुचेरी के समंदर में ऊंची-ऊंची लहरें उठने लगी हैं. कई जगहों से मछुआरों के नावें पलटने की खबरें भी आ रही हैं. एहतियातन प्रशासन लोगों को समंदर से हटाया और उनको समंदर में नहीं जाने की हिदायत भी दी गई है.
#WATCH | Tamil Nadu: Heavy rain and gusty winds witnessed in Marakanam. #CycloneFengal pic.twitter.com/zwnGKHEXY7
— ANI (@ANI) November 30, 2024
3. कई राज्यों में हो रही भारी बारिश
फेंगल तूफान का असर इतना जबरदस्त है कि कई राज्यों में तेज हवाओं के साथ तेज बारिश हो रही है. तमिलनाडु के चेन्नई, मरकनम, तिरुवल्लूर और कांचीपुरम समेत कई इलाकों में भारी बारिश और तेज हवाएं चल रही हैं. सड़कों पर जबरदस्त जलभराव भी देखा जा रहा है, जिसके असर गाड़ियां रेंगती हुई दिखाई दीं. गलियां तालाब बन चुकी हैं, जिससे लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो गया है. तूफान के चलते सड़कों पर काफी अधिक पेड़ भी टूट गए हैं. इस बीच, तमिलनाडु के उपमुख्यमंत्री उदयनिधि स्टालिन ने चक्रवात प्रभावित इलाकों का निरीक्षण किया.
#WATCH | Chennai: Tamil Nadu Deputy CM Udayanidhi Stalin inspects the affected locations as Cyclone Fengal approaches the state.
Source: TN DIPR pic.twitter.com/EQjzwfjuZc
— ANI (@ANI) November 30, 2024
4. राहत शिवरों में भेज गए लोग
चक्रवात फेंगल के मद्देनजर तमिलनाडु के चेंगलपट्टू जिले में कलपक्कम के पास रहने वाले लोगों को राहत शिविरों में स्थानांतरित किया गया. इस दौरान उनके चेहरे पर फेंगल तूफान का खौफ देखा जा सकता था. उनकी आंखें फेंगल तूफान को लेकर उनकी चिंताओं को साफ दर्शा रही थीं. ऐसे ही अन्य राज्यों में राहत शिविर बनाए गए हैं, जहां भारी तादाद में लोगों को शिफ्ट किया गया है. प्रशासन ने रेस्क्यू टीमों को अलर्ट मोड पर रखा गया है.
#WATCH | Tamil Nadu: People living in the nearby areas shifted to relief camps near Kalpakkam in Chengalpattu district, in the wake of #CycloneFengal pic.twitter.com/jWHgHmA8el
— ANI (@ANI) November 30, 2024
इसके अलावा अन्य अपडेट इस प्रकार हैं
5. तमिलनाडु-पुडुचेरी के कई जिलों में स्कूल-कॉलेज बंद
6. चेन्नई एयरपोर्ट में भरा पानी, फ्लाइट को डायवर्ट किया
7. चेन्नई एयरपोर्ट से फ्लाइटों का संचालन अस्थाई रूप से बंद
8. मना करने के बावजूद समंदर किनारे उमड़ रहे लोग
9. कांचीपुरम के बस डिपो में भरा पानी
10. पुडुचेरी में तूफान की दस्तक से पहले बदला मौसम
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.https://www.newsnationtv.com/india/cyclone-fengal-is-rapidly-moving-towards-tamil-nadu-puducherry-people-are-in-fear-know-10-updates-7661422