Sports – Digital Arrest, बॉडी वैरिफिकेशन और Video Call पर महिला से उतरवाए कपड़े, फिर… #INA

Mumbai Digital Arrest: जरा सोचिए आपको अचानक एक फोन आए और कोई कहे आप गिरफ्तार हो चुके हैं, वह भी डिजिटल तरीके से. फिर आपसे होटल बुक करवाया जाए, पैसे मांगे जाएं और कपड़े उतारने को कहा जाए. यह सुनने में कितना अजीब लगता है, पर मुंबई की एक लड़की के साथ यह सब सच में हुआ. ठगों ने उसे डिजिटल अरेस्ट का झांसा देकर एक लाख रुपए ठग लिए. इस खौफनाक कहानी के हर पहलू को जानने के लिए हमारे साथ बने रहिए. मुंबई की 26 साल की लड़की जो एक फार्मा कंपनी में काम करती है. उसके साथ एक ऐसा खेल खेला गया जिसे सुनकर किसी का भी खून खोल उठे. ठगों ने उसे डिजिटल अरेस्ट के नाम पर ना सिर्फ बेइज्जत किया बल्कि लाखों रुपए की ठगी भी कर ली.

यह खबर भी पढ़ें-  Avadh Ojha Net Worth: कितने अमीर हैं टीचर से नेता बने अवध ओझा? जानकर रह जाएंगे हैरान

यह डिजिटल अरेस्ट आखिर है क्या

यह डिजिटल अरेस्ट आखिर है क्या और यह जालसाज कैसे लोगों को फंसा रहे हैं. चलिए पूरी कहानी जानते हैं 19 नवंबर 2024 को लड़की को एक अनजान नंबर से कॉल आता है. कॉलर खुद को दिल्ली पुलिस का अफसर बताता है और कहता है कि लड़की का नाम मनी लॉंड्रिंग के एक बड़े केस में आया है. उन्होंने कहा कि केस जुड़ा है जेट एयरवेज के फाउंडर नरेश गोयल से जो फिलहाल जेल में है. यह नाम सुनकर लड़की और ज्यादा डर जाती है. इसके बाद ठगों ने उसे धमकाना शुरू किया. कहा गया कि अगर उसने पुलिस की बात नहीं मानी तो उसे तुरंत गिरफ्तार कर लिया जाएगा. लड़की घबरा गई क्योंकि जब कोई कानून का नाम लेकर धमका आता है तो डरना लाजमी है. इसी डर का फायदा उठ कर ठगों ने उसे अपने जाल में फंसा लिया. ठगों ने लड़की को यह यकीन दिलाया कि अब वह डिजिटल अरेस्ट हो चुकी है.

यह खबर भी पढ़ें-  Delhi Weather News: दिल्ली में कब से पड़ेगी कड़ाके की ठंड? मौसम विभाग के संकेत ने किया हैरान

लड़की से वीडियो कॉल पर कपड़े उतारने को कहा

 उन्होंने कहा कि अब से तुम पुलिस की निगरानी में हो और वीडियो कॉल के जरिए हर चीज की निगरानी होगी. तुम्हें हमारी हर बात माननी होगी. लड़की को यह सब सच लगने लगा. ठगों ने लड़की से कहा कि पूछताछ के लिए उसे एक होटल में रहना होगा. लड़की ने तुरंत होटल बुक कर लिया और वहां चेक इन कर लिया. अब सोचिए डर का स्तर ऐसा था कि लड़की ने बिना किसी से बात किए ठगों के कहे अनुसार सब कुछ किया. ठगों ने यहां तक कहा कि तुम यह बात किसी को नहीं बता सकती, वरना तुम्हारे खिलाफ कार्रवाई होगी. होटल में पहुंचने के बाद ठगों ने लड़की से कहा कि उसकी बैंक डिटेल्स वेरीफाई करने के लिए उसे 178000 ट्रांसफर करने होंगे. लड़की ने डर के मारे तुरंत पैसे ट्रांसफर कर दिए. लेकिन ठग यहीं नहीं रुके. उन्होंने बॉडी वेरिफिकेशन के नाम पर लड़की से वीडियो कॉल पर कपड़े उतारने को कहा.

यह खबर भी पढ़ें-  Good News: अभी-अभी किसान लोन माफी की नई लिस्ट हुई जारी! इन लोगों का कर्जा हुआ माफ

लड़की को ऐसा करने पर मजबूर कर दिया

 ठगों ने इसे पुलिस प्रक्रिया बताया और लड़की को ऐसा करने पर मजबूर कर दिया. सोचिए यह कितना शर्मनाक और डरावना था. सब कुछ करने के बाद जब लड़की को यह एहसास हुआ कि उसके साथ धोखा हुआ है तो उसने 28 नवंबर को मुंबई पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और उस पूरे मामले की तहकीकात चल रही है. अब समझते हैं कि यह डिजिटल अरेस्ट का झांसा आखिर है. क्या ठगों का यह नया तरीका है लोगों को डराने और लूटने का. इसमें ठग खुद को पुलिस इनकम टैक्स ऑफिसर या कोई बड़ा सरकारी अधिकारी बताते हैं और कहते हैं कि आप किसी केस में फंसे हैं. फिर वह डिजिटल अरेस्ट का नाटक करते हैं. इसका मतलब आपको वीडियो या ऑडियो कॉल पर उनके साथ जुड़े रहना है. वो आपको डराते हैं कि अगर आप कॉल डिस्कनेक्ट करेंगे या किसी को बताएंगे तो पुलिस तुरंत आकर आपको गिरफ्तार कर लेगी. इसके बाद वह आपसे पैसों की मांग करते हैं या फिर शर्मनाक हरकतें करवाते हैं.


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.https://www.newsnationtv.com/india/mumbai-digital-arrest-cyber-thugs-posing-as-delhi-police-duped-girl-of-rs-17-lakh-made-her-remove-her-clothes-on-video-call-7756038

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News