Sports – इन समस्याओं में रामबाण है हल्दी का पानी पीना, जानें सेवन करने का सही तरीका #INA
Turmeric Water Benefits: हल्दी कई घरों में प्रयोग किया जानें वाला सबसे आम और हेल्दी मसाला है. यह अपने पीले रंग के लिए जाना जाता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि हल्दी वाला पानी पीने से आप कई स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों को दूर किया जा सकता हैं. हल्दी में एंटी-इंफ्लेमेटरी, एंटीऑक्सीडेंट जैसे कई गुण होते हैं. जिससे कई तरह की बीमारियां दूर हो जाती हैं. सुबह खाली पेट हल्दी के पानी सेवन करने से शरीर में सूजन को कम और वजन कम करने में फायदेमंद हो सकता है. आइए जानते हैं कि सर्दियों के मौसम में सुबह खाली पेट हल्दी का पानी पीने के फायदे के बारे में…
सूजन को कम करने में कारगर
सुबह खाली पेट हल्दी का पानी पीने से शरीर में होने वाली सूजन की समस्याओं के चलते कई तरह की परेशानियां जैसे- हार्ट डिजीज, कैंसर, अल्जाइमर इत्यादि का खतरा कम रहता है. हल्दी में कर्क्यूमिन नामक एक पदार्थ पाया जाता है, जिसके सेवन से काफी हद तक शरीर की सूजन को कम किया जा सकता है.
कोलेस्ट्रॉल को कम करता है
रोज सुबह खाली पेट हल्दी वाला पानी पीने से आपके शरीर में खराब कोलेस्ट्रॉल का स्तर कम हो सकता है. हल्दी में एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं, जो खराब कोलेस्ट्रॉल को कम करने से लेकर हृदय में सूजन को कम करने तक के गुण होते हैं, जो हृदय में मौजूद इलेक्ट्रिक एसिड को दूर कर सकते हैं.
इम्यून सिस्टम को मजबूत करता है
हल्दी का पानी एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होता है, जो शरीर को फ्री रेडिकल्स से होने वाले नुकसान से बचाने में मदद करता है. साथ ही नियमित रूप से हल्दी वाला पानी पीने से इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाए रखने में मदद मिल सकती है, जो संक्रमण से लड़कर शरीर को स्वस्थ रखने में मदद कर सकता है.
महिलाओं को किस तरह के पुरुष आते हैं ज्यादा पसंद? रिसर्च में हुआ खुलासा!
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.https://www.newsnationtv.com/health/health-tips-turmeric-water-is-panacea-of-these-diseases-know-the-right-way-to-consume-it-8426940