Sports – EPFO: करोड़ों कर्मचारियों के लिए आई बड़ी खुशखबरी, खाते में क्रेडिट होंगे 30000 रुपए, फाइल हुई तैयार #INA

EPFO  Update:  अगर आप भी किसी संगठित संस्थान में काम करते हैं. साथ ही आपका पीएफ कटता है तो आपके लिए खुशखबरी है. क्योंकि शायद ही ज्यादा खाता धारकों को पता हो कि लोन व बीमे के अलावा सब्सक्राइबर्स को एडिशनल बोनस भी दिया जाता है. हाल ही में भविष्य निधि संगठन एडिशनल बोनस पाने वाले लाभार्थियों की सूची भी तैयार करने वाला है. आपको बता दें कि एडिशनल बोनस की अधिकतम धनराशि 50000 रुपए तक हो सकती है. लेकिन लाखों की संख्या में ऐसे खाता धारक हैं  जिन्हे ईपीएफओ की इस सुविधा के बारे में जानकारी ही नहीं  है. साथ ही पात्र होते हुए भी इस सुविधा का लाभ नहीं ले पाते हैं. आइये जानते हैं क्या है ईपीएफओ की ये खास सुविधा…  

यह भी पढ़ें : अभी-अभी सरकार ने कर दिया साफ, 75 रुपए लीटर मिलेगा पेट्रोल! स्टैंडर्ड फ्यूल को मिली मंजूरी

इस आधार पर काउंट किया जाता है बोनस 

दरअसल, ये एडिशनल बोनस (additional bonus)की धनराशि आपको लॉयल्टी कम लाइफ बेनिफिट (loyalty cum life benefit)के माध्यम  से ईपीएफओ देता प्रोवाइड कराता है. इसके लिए भविष्य निधि संगठन (EPFO)की कुछ शर्तें हैं जिन्हें पूरा करना होगा. जैसे एडिशनल बोनस का लाभ वे ही कर्मचारी ले सकते हैं जिनका पीएफ कम से कम 20 सालों से कट रहा होगा. साथ ही बोनस कितना मिलेगा इसके लिए आपकी बेसिक सैलरी को आधार बनाया जाता है. इसी आधार पर आपका एडिशनल बोनस काउंट किया जाता है. अधिकतम बोनस की धनराशि 50000 रुपए तक हो सकती है… 

ऐसे करें कैल्कुलेट

जानकारी के मुताबिक जिन कर्मचारियों की बेसिक सैलरी 5000 रुपए है उन्हें लगभग 30000 रुपए तक एडिशनल बोनस के रूप में मिलते हैं. वहीं जिन कर्मचारियों का बेसिक वेतन 10 हजार रुपए है उन्हें यह धनराशि 40000 रुपए मिलती है. वहीं इससे ऊपर की सैलरी पर बोनस की धनराशि 50 हजार रुपए तक हो जाती है. आपको बता दें कि बोनस मिलने की अहर्ता कम से कम 20 साल नौकरी होता है. कम समय तक नौकरी करने वाले इसे क्लेम नहीं कर सकते हैं.. 

रियायरमेंट पर मिलता है बोनस 

आपको बता दें कि एडिशनल बोनस संगठन ने रिटायरमेंट के बाद लिए शुरू किया था. ताकि कर्मचारियों को कुछ अतिरिक्त पैसे का फायदा हो सके. यदि आप भी 20 साल की सर्विस पूरी कर चुके हैं तो अपनी बेसिक सैलरी के हिसाब से एडिशनल बोनस के लिए आवेदन कर सकते हैं. एडिशनल बोनस के लिए आपको ऑनलाइन भी अप्लाई करने की सुविधा दी जाती है.

 

 

 

 


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.https://www.newsnationtv.com/utilities/epfo-big-news-for-crores-of-employees-rs-30000-will-be-credited-in-the-account-file-is-ready-7597872

Back to top button
Close
Log In
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science