Sports – Farmers Protest: शंभू बॉर्डर से आज दिल्ली कूच करेंगे किसान, हरियाणा में बढ़ाई गई सुरक्षा #INA

Farmers Protest: हरियाणा-पंजाब के बॉर्डर पर डेरा डाले हुए किसान आज एक बार फिर से दिल्ली कूच करेंगे. किसानों के आंदोलन को देखते हुए हरियाणा में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. बता दें कि इससे पहले शुक्रवार को 101 किसानों का जत्था दिल्ली कूच करने वाला था. हालांकि हरियाणा पुलिस से हुए टकराव के बाद इसे रविवार तक के लिए टाल दिया गया. लेकिन किसान आज फिर से दिल्ली के लिए रवाना होंगे.
दिल्ली कूच करेगा 101 किसानों का जत्था
किसान मजदूर संघर्ष कमेटी के प्रधान सरवन सिंह पंधेर के मुताबिक, किसानों ने शनिवार शाम तक केंद्र सरकार से बातचीत होने का इंतजार किया, लेकिन इसकी कोई सार्थक पहल नहीं देखने को मिली. अब 101 किसानों का जत्था फिर से दिल्ली कूच करेगा.
दोपहर 12 बजे शुरू होगा किसानों का मार्च
बता दें कि शुक्रवार को दिल्ली कूच का इरादा छोड़ते वक्त किसानों ने रविवार तक अपनी मांगों को मानने का सरकार को अल्टीमेटम दिया था, लेकिन सरकार की ओर से इस पर कोई पहल नहीं की गई तो अब किसान एक बार फिर से दिल्ली की ओर बढ़ेंगे. पंधेर ने कहा कि 101 किसानों का दूसरा जत्था रविवार दोपहर 12 बजे शांतिपूर्ण तरीके से पैदल दिल्ली के लिए कूच करेगा.
पंधेर ने किया सरकार से सवाल
किसान मजदूर संघर्ष कमेटी के प्रधान सरवन सिंह पंधेर ने सरकार से सवाल किया कि, ‘पहले केंद्र और हरियाणा सरकार ने शर्त रखी थी कि अगर किसान बिना ट्रैक्टर-ट्राली के दिल्ली जाना चाहते हैं तो उन्हें रोका नहीं जाएगा, अब जब हम बिना ट्रैक्टर ट्राली जत्थे के रूप में पैदल दिल्ली जाना चाहते हैं, तो फिर हमें क्यों रोका जा रहा है.?’ इसी के साथ उन्होंने दावा किया कि शुक्रवार के घटनाक्रम में 20 किसान घायल हुए हैं. उन्होंने कहा कि केंद्र और हरियाणा की सरकार ने किसानों के साथ जो किया उससे उनका चेहरा बेनकाब हुआ है.
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.https://www.newsnationtv.com/states/punjab/farmers-protest-farmers-will-march-from-shambhu-border-to-delhi-today-security-increased-in-haryana-7783899