Sports – GATE 2025 के लिए मॉक टेस्ट लिंक एक्टिव, gate2025.iitr.ac.in चेक करें अपनी तैयारी #INA

GATE 2025 Mock Test: गेट परीक्षा की डेट नजदीक आ रही है. ऐसे में उम्मीदवारों को अपनी तैयारी को तेज करने के साथ-साथ अपने तैयारी को चेक करना भी चाहिए. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, रुड़की ने GATE 2025 परीक्षा के लिए मॉक टेस्ट का लिंक एक्टिव कर दिया है. जो उम्मीदवार फरवरी 2025 में GATE परीक्षा में बैठने जा रहे हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट gate2025.iitr.ac.in पर जाकर मॉक टेस्ट दे सकते हैं. यह मॉक टेस्ट उन सभी विषयों के लिए उपलब्ध है, जिन्हें उम्मीदवारों ने अपने आवेदन पत्र में चुना है।

GATE 2025 मॉक टेस्ट के लिए ऐसे करें अप्लाई 

सबसे पहले gate2025.iitr.ac.in) पर जाएं.
होम पेज पर दिए गए GATE पेपर सेक्शन पर क्लिक करें.
GATE 2025 मॉक टेस्ट लिंक पर क्लिक करें.
उस विषय को चुनें, जिसका आप मॉक टेस्ट देना चाहते हैं.
अपनी आईडी और पासवर्ड डालकर लॉगिन करें.
निर्धारित समय के भीतर मॉक टेस्ट को पूरा करें.

यह मॉक टेस्ट छात्रों को परीक्षा की तैयारी का आकलन करने का एक बेहतरीन ऑप्शन है. GATE 2025 परीक्षा का आयोजन 1, 2, 15 और 16 फरवरी 2025 को किया जाएगा. परीक्षा दो शिफ्ट्स में आयोजित की जाएगी.

GATE Exam 2025 परीक्षा पैटर्न

GATE परीक्षा में छात्रों को 3 घंटे का समय दिया जाता है. परीक्षा में प्रश्न सामान्य योग्यता (General Aptitude) और चुने गए विषय से पूछे जाएंगे. प्रश्नों के प्रकार में शामिल हैं:

मल्टिपल चॉइस प्रश्न (MCQ)
मल्टिपल सेलेक्ट प्रश्न (MSQ)
न्यूमेरिकल आंसर टाइप (NAT)

नेगेटिव मार्किंग

MCQ प्रश्नों में:गलत उत्तर देने पर नेगेटिव मार्किंग होती है. 
1 अंक वाले MCQ के गलत उत्तर पर एक तिहाई अंक कम होगा.
2 अंक वाले MCQ के गलत उत्तर पर दो तिहाई अंक कम होंगे.
MSQ और NAT प्रश्नों में:इनका गलत उत्तर देने पर कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं होती है.

ये भी पढ़ें-Exam Tips: लास्ट मिनट पर बोर्ड एग्जाम के लिए कितने घंटे पढ़ें,अच्छे नंबर लाने के लिए जरूर करें इसे फॉलो

ये भी पढ़ें-Sarkari Naukri 2024: नेशनल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड में निकली बंपर वैकेंसी, ये होनी चाहिए योगयता

ये भी पढ़ें-SSC CGL Tier 1 Results: एसएससी सीजीएल Tier 1 रिजल्ट आखिर कब होगा जारी, यहां पढें अपडेट


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.https://www.newsnationtv.com/education/gate-2025-mock-test-link-active-check-your-preparation-at-gate2025iitracin-7366257

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News