Sports – Gautam Gambhir: गौतम गंभीर को जन्मदिन पर इस शख्स ने दिया सबसे कीमती तोहफा, भावुक हुए हेड कोच के रिएक्शन ने जीता दिल #INA
Gautam Gambhir: भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच गौतम गंभीर ने 14 अक्टूबर को अपना 43 वां जन्मदिन मनाया. इस अवसर पर गौतम गंभीर को देश दुनिया से बधाईयां मिली. गंभीर को इस अवसर पर एक ऐसा भी गिफ्ट मिला है जो उनके लिए बेहद खास बन गया है. इसकी वजह है कि ये गिफ्ट खास लोगों के द्वारा खास अंदाज में दिया गया है.
गंभीर को मिला बेशकीमती तोहफा
गौतम गंभीर को उनके जन्मदिन पर देश दुनिया से बधाईयां मिली तोहफे मिले लेकिन उन्हें सबसे खास तोहफा उनकी दोनों बेटियों ने दिया है. गंभीर की दो छोटी बेटी हैं अजीन और अनाइजा. इन दोनों ने कागज पर अपने निश्छल मन से जो भावनाएं जताई हैं. वे बेहद अनमोल हैं. अनाइजा ने पेपर पर हैप्पी बर्थ डे, यू आर द बेस्ट लिखा है, साथ ही आई लव यू लिखा है. वहीं अजीन ने अपनी और पापा के साथ अपनी छोटी बहन की तस्वीर बनाई है और साथ ही लिखा है. लव अजीन. गंभीर ने अपनी इस्टा स्टोरी में ये तस्वीर लगाई है. साथ ही लिखा है थैंक यू माई लव…उन्होंने हार्ट इमोजी बनाई है. गंभीर का पोस्ट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
Gautam Gambhir’s daughters have the sweetest birthday wishes for their father. 🤍 pic.twitter.com/dggngbtjFr
— Johns. (@CricCrazyJohns) October 14, 2024
गंभीर का ये बयान भी चर्चा में
गौतम गंभीर ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहा कि, यह गेंदबाजों का युग है. हमें बल्लेबाजों के प्रति झुकाव वाला जो व्यवहार है उसमें बदलाव लाना होगा. अगर बल्लेबाज 1000 रन बना दें तब भी मैच जीतने की गारंटी नहीं होती है लेकिन अगर गेंदबाज 20 विकेट लेते हैं तो टेस्ट जीते की गारंटी 99% है. इसलिए गेंदबाज बल्लेबाजों से ज्यादा महत्वपूर्ण हैं.
ये भी पढ़ें- PAK vs ENG: पाकिस्तान ने फिर कर दी ये बड़ी गलती, दूसरे टेस्ट का भी हो सकता है पहले टेस्ट वाला अंजाम
अगला टारगेट न्यूजीलैंड
गौतम गंभीर की बतौर हेड कोच शुरूआत श्रीलंका सीरीज से हुई थी. टी 20 में भारत जीता लेकिन वनडे सीरीज में हार मिली थी. लेकिन बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट और टी 20 में टीम इंडिया को धमाकेदार जीत मिली थी. अब गंभीर का अगला टारगेट न्यूजीलैंड है. उन्होंने बयान भी दे दिया है कि वे कीवी टीम के खिलाफ आक्रामक तरीके से खेलने के लिए टीम इंडिया को प्रेरित करेंगे. भारत के लिए ये टेस्ट सीरीज काफी अहम है और टीम की जीत की पूरी संभावना है.
ये भी पढ़ें- Pakistan Team: हैरान करने वाला खुलासा, ड्रेसिंग रुम की खबरें लीक कर रहा था, इसलिए पाकिस्तान टीम से ड्रॉप हुआ ये खिलाड़ी
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.https://www.newsnationtv.com/sports/who-gave-the-most-precious-gift-to-gautam-gambhir-on-his-birthday-know-the-details-7314944