Sports – Gautam Gambhir: गौतम गंभीर की कोचिंग में टीम इंडिया का है बुरा हाल, 5 शर्मनाक रिकॉर्ड हो चुके हैं दर्ज #INA

Gautam Gambhir: टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद बीसीसीआई ने पूर्व भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर को टीम इंडिया का हेड कोच बनाया. गंभीर की कोचिंग को अभी ज्यादा वक्त नहीं हुआ है और भारत का बुरा हाल है. जी हां, एक के बाद एक भारतीय टीम के नाम शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो रहे हैं. आइए आपको यहां ऐसे ही 5 रिकॉर्ड के बारे में बताते हैं, जो गंभीर के कोचिंग करियर पर धब्बे की तरह लगे हैं…

Gautam Gambhir की कोचिंग में धब्बे जैसे हैं ये शर्मनाक रिकॉर्ड

एडिलेड में बना शर्मनाक रिकॉर्ड

भारतीय टीम गौतम गंभीर की कोचिंग में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर आई है. जहां, पर्थ टेस्ट जीतकर भारत ने अच्छी शुरुआत की थी, लेकिन पिंक बॉल से खेले गए एडिलेड टेस्ट में टीम इंडिया की ओर से निराशाजनक प्रदर्शन देखने को मिला और ढ़ाई दिन में ही हम मैच हार गए. इस तरह ये भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया सबसे छोटा टेस्ट हो गया, जिसका रिजल्द आया.

18 सीरीज जीतने के बाद हारी टीम इंडिया

गौतम गंभीर के कार्यकाल में एक और बड़ा दाग रहा न्यूजीलैंड के हाथों टेस्ट में हारना. 12 साल बाद भारत को अपने घर पर टेस्ट सीरीज में हार मिली. इससे पहले टीम इंडिया ने लगातार 18 टेस्ट सीरीज जीतकर महारिकॉर्ड बनाया था. मगर, ये रिकॉर्ड भी गंभीर के कार्यकाल में टूट गया.

न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज गंवाई

न्यूजीलैंड की मेजबानी करते हुए गौतम गंभीर की कोचिंग वाली भारतीय टीम को शर्मसार हार मिली. टेस्ट में पहली बार भारत को उसी के घर पर 3 या उससे अधिक मैचों की सीरीज में क्लीन स्वीप झेलनी पड़ी. वहीं, भारत ने घर पर न्यूजीलैंड के सामने पहली बार टेस्ट सीरीज गंवाई.

सबसे छोटा टेस्ट स्कोर हुआ नाम

गौतम गंभीर की कोचिंग में ही भारत को न्यूजीलैंड के हाथों घरेलू सरजमीं पर टेस्ट सीरीज में शर्मनाक हार झेलनी पड़ी. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए मैच में भारत 46 रन पर ही ऑलआउट हो गया था. ये टेस्ट इतिहास में घरेलू मैदान पर भारत का सबसे छोटा स्कोर रहा. 19 साल बाद चिन्नास्वामी स्टेडियम में भारत को टेस्ट मैच में हार मिली थी.

श्रीलंका में 27 साल बाद हारी थी टीम इंडिया

राहुल द्रविड़ के हेड कोच पद छोड़ने के बाद गौतम गंभीर ने इसकी जिम्मेदारी संभाली थी. गंभीर की कोचिंग में भारत का पहला टूर श्रीलंका का था. जहां, सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारत ने टी-20 सीरीज तो 3-0 जीत गई. लेकिन फिर वनडे सीरीज में 0-2 से हार मिली थी. ऐसा 27 साल बाद हुआ था, जब टीम इंडिया को श्रीलंका के साथ खेली गई किसी सीरीज में ऐसी हार मिली हो.

ये भी पढ़ें: IND vs AUS: अभी भी WTC फाइनल में पहुंच सकती है टीम इंडिया, यहां समझें पूरा समीकरण


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.https://www.newsnationtv.com/sports/cricket/5-embarrassing-defeats-of-team-india-during-gautam-gambhirs-tenure-8415946

Back to top button
Close
Log In
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science