Sports – Good News: अब गरीबों की हुई चांदी, इस खाते में खुलवाते ही मिलेंगे 10000 रुपए, खुशियों का माहौल #INA

Jan Dhan Account yojna 2024: अगर आप भी प्रधानमंत्री जनधन खाता स्कीम (PMJDY)के  लाभार्थी हैं तो आपके लिए खुशखबरी है. क्योंकि सरकार जनधन खातों पर 10,000 रुपए बिना बैलेंस के निकालने की भी सुविधा देती है. हालांकि आज देश में करोड़ों की संख्यां में जनधन खाते (Jan Dhan Account) खुल चुके हैं. लेकिन ओवर ड्राफ्ट सुविधा के बारे में 70 फीसदी से ज्यादा लोग आज भी अनजान हैं. आपको बता दें जनधन खाता योजना केन्द्र सरकार (central government) की महत्वकांशी योजना है. सरकार चाहती है कि हर गरीब का बैंक में खाता होना जरूरी है. ताकि सरकार से मिलने वाली मदद सीधे लाभार्थी के खाते में पहुंचे.

यह भी पढ़ें : सरकार ने पलभर में काट दिया करोड़ों लोगों का क्लेश, LPG गैस पर घटाए 350 रुपए! जश्न का माहौल

जीरो बैलेंस पर खुलता है खाता

दरअसल, जनधन स्कीम सरकार की मुख्य योजनाओं में से एक है. प्रधानमंत्री मोदी स्वयं योजना की मानिटरिंग भी करते हैं. आपको बता दें  कि जनधन खाता पूरी तरह फ्री व जीरो बैलेंस पर खोला जाता है. जनधन खाता खोलने के पीछे सरकार का उद्देश्य हर गरीब व्यक्ति को बैंक से जोड़ना था. ताकि कोई भी सरकारी मदद सीधी गरीब को मिल सके. यही नहीं जनधन खाते पर कई अन्य सुविधा भी सरकार देती हैं. जैसे दो लाख का बीमा, चैक बुक, एटीएम कार्ड, ओवर ड्राफ्ट सुविधा (overdraft facility)आदि.

खाता निल होने पर भी निकाल सकते हैं 10,000 रुपए 

आपको बता दें कि सरकार जनधन खातों पर ओवर ड्राफ्ट (overdraft facility)सुविधा देती है. जिसके तहत आप खाता निल होने पर 10,000 रुपए निकाल सकते हैं. आपको बता दें कि पहले ऑवर ड्रॅाफ्ट की सीमा सिर्फ 5000 रुपए थी. जिसे बढ़ाकर 10 हजार रुपए कर दिया गया है. लेकिन ये 10 हजार रुपए पाने के लिए सरकार ने कुछ जरूरी शर्तें रखी हैं. इन्हें पूरा करने के बाद ही आप इस सुविधा का लाभ ले सकते हैं.

 


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.https://www.newsnationtv.com/utilities/good-news-now-the-poor-are-in-luck-as-soon-as-you-open-this-account-you-will-get-rs-10000-there-is-an-atmosphere-of-happiness-7758975

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News