Sports – गाय पालने वालों को 30 हजार रुपये दे रही है सरकार, डेयरी खोलने पर भी होगा फायदा #INA
केंद्र सरकार देश के लोगों के लिए विभिन्न योजनाएं चलाती है, जिसका उद्देश्य लोगों की भलाई है. सरकार समाज के हर वर्ग के लिए योजनाएं चलाती है, जैसे- महिलाएं, किसान, बुजुर्ग, छात्र आदि. केंद्र सरकार के साथ-साथ विभिन्न प्रदेश सरकार भी खास योजनाएं चलाती है.
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने इस बीच एक बड़ा ऐलान किया है. इसका सीधा फायदा गाय पालने वाले लोगों को मिलेगा. सीएम सैनी ने गाय पालकों को तीस हजार रुपये देने की घोषणा की है. इसके अलावा, किसानों को सामान्य क्रेडिट कार्ड पर पशुपालन के लिए लोन तो मिलता ही है. तीन लाख रुपये इस लोन की रकम निर्धारित की गई है.
अब आप यह खबर भी पढ़ें- PM मोदी के लिए प्रयागराज में होगी अमेरिकी राष्ट्रपति से भी मजबूत सुरक्षा व्यवस्था, तैयारी जानकर रह जाएंगे हैरान
गाय पालने वालों को मिलेंगे 30 हजार
मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कहा कि छोटे किसानों और ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं को रोजगार देने के लिए सरकार हाईटेक और मिनी डेरी योजना चला रही है. दुधारू पशुओं की मिनी डेयरी खोलने पर कुल लागत पर 25 फीसदी सब्सिडी दी जाती है। इसके अलावा, सरकार अनुसूचित जाति के लोगों को स्वरोजगार उपलब्ध करवाने के लिए 2 से 3 पशु डेयरी खोलने पर 50 प्रतिशत सब्सिडी देती है.
अब आप यह खबर भी पढ़ें- महाराष्ट्र में हुआ बड़ा खेला: न शिंदे न फडणवीस…अब यह नेता बनेगा मुख्यमंत्री! शपथ ग्रहण से पहले हुआ बदलाव
हाईटेक डायरी के लिए सरकार दे रही छूट
20 या उससे अधिक दुधारू पशुओं की हाईटेक डेयरी अगर कोई पशुपाल खोलना चाहता है तो सरकार ब्याज में भी उसे छूट दे रही है. सैनी सरकार के कार्यकाल में 13 हजार 480 डेयरियां स्थापित की जा रही है. सरकारी दुग्ध समितियों से जुड़े दुग्ध उत्पादकों के 10वीं कक्षा में 80 फीसदी से अधिक नंबर लाने वाले बच्चों को 2,100 रुपये और 12वीं के छात्रों को 5100 रुपये की स्कॉलरशिप दी जाएगी.
अब आप यह खबर भी पढ़ें- पंडित धीरेंद्र शास्त्री के बाद इस मशहूर कथावाचक ने निकाली सनातन यात्रा, बांग्लादेशी हिंदुओं को लेकर कर दी बड़ी मांग
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.https://www.newsnationtv.com/utilities/haryana-government-subsidy-to-cattle-farmers-and-help-in-setup-dairy-7662900