Sports – Great Indian Festival Sale 2024: एडवेंचर के शौकीनों के लिए बेस्ट एक्शन कैमरा, 53% डिस्काउंट पर हो रहा ऑर्डर #INA

Great Indian Festival Sale 2024 :  अगर आप कंटेंट क्रिएटर, एडवेंचरर और कॉम्पैक्ट, हाई-परफॉरमेंस के साथ एक बेहतरीन कैमरा खरीदना चाहते हैं, तो यहां आपके लिए कुछ बेहतरीन ऑप्शन दिए गए हैं. इन कैमरो में आपको  4K रिजॉल्यूशन सपोर्ट मिल जाता है. अमेजन सेल से आप इन्हें अब तक के सबसे कम कीमत में खरीद सकते हैं. Amazon Top Deals से आप इन कैमरों पर 53% डिस्काउंट के साथ बैंक ऑफर भी लगा सकते हैं.

Amazon Great Indian Festival Sale 2024 से आप 53% तक के डिस्काउंट के साथ एक्शन कैमरा खरीद सकते हैं. इन पर आपको नो कॉस्ट EMI जैसे ऑप्शन के साथ बैंक ऑफर भी दिया जा रहा है. ये सभी कैमरे बेस्ट क्वालिटी में फोटो कैप्चर करते है. अगर आप एडवेंचरर करने के शौकिन हैं, तो यह आप कैमरा आपके लिए बेस्ट है. इसे आप कहीं भी फीट कर सकते हैं. इस कैमरे को आप पहाड़ों में एडवेंचरर करते समय यूज कर सकते हैं. 

Best Microsoft Laptops In India: अल्टीमेट लेवल की स्पीड और दमदार बैटरी लाइफ के साथ इन लैपटॉप पर कर सकेंगे AI का भी काम

Great Indian Festival Sale 2024 : एक्शन कैमरे सबसे कम कीमत में…

यहां आपको डीजेआई एक्शन, फिटस्पार्क ईगल, डिजिटेक गोकैम ब्रांड के कैमरे मिल जाते हैं, जो आपको बेहतरीन फीचर पेश करते हैं. यह कम हीटिंग के साथ कई तरह के हाई क्वालिटी में वीडियो रिकॉर्ड कर सकता है. बिल्ट-इन WiFi आपको स्मार्टफोन ऐप के जरिए इसे आसानी से फाइलें ट्रांसफर करने और कैमरे को दूर से कंट्रोल करने में मदद करता है. तो चलिए जाने हैं इनके बारे में.

1 . DJI Action 2 Power Combo (128GB), Action Camera 4K

डीजेआई एक्शन 2 पावर कॉम्बो एक पावरफुल मिनी एक्शन कैमरा है जिसमें कई बेहतरीन फीचर के साथ डिजाइन किया गया हैं.  यह कैमरा कंटेंट क्रिएटर, एडवेंचरर और कॉम्पैक्ट, हाई-परफॉरमेंस कैमरा चाहने वाले लोगों के लिए बेस्ट ऑप्शन है. डीजेआई एक्शन 2 120fps पर 4K रिजॉल्यूशन में शूटिंग किया जा सकता है, जो स्मूथ, हाई-क्वालिटी फुटेज प्रोवाइट करता है.

DJI Action 2 Power Combo (128GB), Action Camera 4K

यहां देखें

इसे अलग-अलग वातावरण में यूज किया जा सकता है. इससे आप एक्शन सीन, स्लो-मोशन शॉट्स और क्रिस्टल-क्लियर वीडियो कैप्चर कर सकते हैं. इसमें आपको 128GB स्टोरेज मिल जाता है. अगर आप इसे खरीदते हैं, तो यह Great Indian Festival Sale 2024 से आपको 25% डिस्काउंट के साथ 14,990 रुपये में मिल जाता है. इस पर आपको बैंक ऑफर के साथ नो कॉस्ट EMI जैसे ऑप्शन भी दिए जा रहे हैं. DJI Action 2 Power Combo (128GB), Action Camera 4K Price : Rs 14,990

2 . FitSpark Eagle i15 PRO MAX Real 4K30FPS Dual Touchscreen WiFi Action Camera

फिटस्पार्क ईगल i15 प्रो मैक्स एक फीचर-पैक एक्शन कैमरा है जिसे आप अलग-अलग मौसम में यूज कर सकते हैं. यह कम हीटिंग के साथ कई तरह के हाई क्वालिटी में वीडियो रिकॉर्ड कर सकता है. फिटस्पार्क ईगल i15 प्रो मैक्स 30fps पर आप 4K वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं. इसमें आपको डुअल टचस्क्रीन मिलती है.

FitSpark Eagle i15 PRO MAX Real 4K30FPS Dual Touchscreen WiFi Action Camera

यहां देखें

बिल्ट-इन WiFi आपको स्मार्टफोन ऐप के जरिए इसे आसानी से फाइलें ट्रांसफर करने और कैमरे को दूर से कंट्रोल करने में मदद करता है. यह इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टेबिलाइजेशन 2.0 से लैस है, जिससे कैमरा शेक और वाइब्रेशन को कम करके स्मूथ फुटेज लिया जा सकता है. अगर आप इसे Amazon Great Indian Festival Sale 2024 से अभी खरीदते हैं, तो यह आपको 53% डिस्काउंट के साथ आपको 7,999 रुपये में मिल जाता है. इस पर आपको बैंक ऑफर के साथ नो कॉस्ट जैसे ऑप्शन भी दिए जा रहे हैं. FitSpark Eagle i15 PRO MAX Real 4K30FPS Dual Touchscreen WiFi Action Camera 53% Price : Rs 7,999

3 .Digitek GoCAM DAC-002 5K 30fps 24MP WiFi Ultra HD Sports Action Camera 

डिजिटेक गोकैम DAC-002 एक स्पोर्ट्स एक्शन कैमरा है. जिसे कम बजट के साथ हाई क्वालिटी में पेश किया गया है. यह बेहतरीन वीडियो और इमेज कैप्चर करता है. यह 30fps पर 5K वीडियो रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करता है. वहीं इसमें 24MP फोटो रिजॉल्यूशन है. वाईफाई कनेक्टिविटी के साथ आप इसे  अपने स्मार्टफोन या टैबलेट से कनेक्ट करके इसे कंट्रोल कर सकते हैं. 

Digitek GoCAM DAC-002 5K 30fps 24MP WiFi Ultra HD Sports Action Camera 

यहां देखें

इस कैमरे में 2-इंच की HD स्क्रीन है जो आपके फुटेज और सेटिंग एडजस्टमेंट को आसानी से देखने में मदद करता है. इसे आप ,Amazon Sale 2024 से 45% डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं. इस पर आपको बैंक ऑफर के साथ नो कॉस्ट EMI जैसे ऑप्शन भी दिए जा रहे हैं. वैसे इसे सेल में आप  5,999 रुपये में खरीद सकते हैं. Digitek GoCAM DAC-002 5K 30fps 24MP WiFi Ultra HD Sports Action Camera  45% Price : Rs 5,999

4 . CASON CS6 5k 30Fps Action Camera, 4K Helmet Camera for Bike 

सैसन x6 5k 30fps एक्शन कैमरा, बाइक के लिए 4K हेलमेट कैमरा है. इसे आप बाइक पर लगा सकते हैं.यह बेहतरीन वीडियो और इमेज कैप्चर करता है. यह 30fps पर 5K वीडियो रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करता है. वहीं इसमें 24MP फोटो रिजॉल्यूशन है. वाईफाई कनेक्टिविटी के साथ आप इसे  अपने स्मार्टफोन या टैबलेट से कनेक्ट करके इसे कंट्रोल कर सकते हैं. 

CASON CS6 5k 30Fps Action Camera, 4K Helmet Camera for Bike 

यहां देखें

इस कैमरे में 2-इंच की HD स्क्रीन है जो आपके फुटेज और सेटिंग एडजस्टमेंट को आसानी से देखने में मदद करता है. अगर आप इसे Great Indian Festival Sale 2024 से खरीदते हैं, तो यह आपको बैंक ऑफर के साथ नो कॉस्ट EMI जैसे ऑप्शन के साथ मिल जाता है. इस पर आपको  36% तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है. डिस्काउंट के बाद यह 8,960 रुपये में आपका हो सकता है. CASON CS6 5k 30Fps Action Camera, 4K Helmet Camera for Bike  36% Price : Rs 8,960

5 . DJI Osmo Action 4 Standard Combo – 4K/120Fps Waterproof Action Digital Camera with A 1

डीजेआई ओस्मो एक्शन 4 स्टैंडर्ड कॉम्बो – 4K,120Fps वाटरप्रूफ एक्शन डिजिटल कैमरा A 1 फीचर के साथ आता है. यह कैमरा कंटेंट क्रिएटर, एडवेंचरर और कॉम्पैक्ट, हाई-परफॉरमेंस कैमरा चाहने वाले लोगों के लिए बेस्ट ऑप्शन है. डीजेआई एक्शन 2 120fps पर 4K रिजॉल्यूशन में शूटिंग किया जा सकता है, जो स्मूथ, हाई-क्वालिटी फुटेज प्रोवाइट करता है.

DJI Osmo Action 4 Standard Combo - 4K/120Fps Waterproof Action Digital Camera with A 1

यहां देखें

इससे आप एक्शन सीन, स्लो-मोशन शॉट्स और क्रिस्टल-क्लियर वीडियो कैप्चर कर सकते हैं. इसमें आपको 128GB स्टोरेज मिल जाता है.  Amazon Great Indian Festival Sale 2024 से इसे आप 36% डिस्काउंट के साथ मात्र  28,989 रुपये में खरीद सकते हैं. इस पर आपको बैंक ऑफर के साथ नो कॉस्ट EMI जैसे ऑप्शन भी दिए जा रहे हैं. DJI Osmo Action 4 Standard Combo – 4K/120Fps Waterproof Action Digital Camera with A 1 36% Price : Rs 28,989

Amazon Great Indian Festival Sale में अन्य प्रोडक्ट्स पर मिलने वाले डिस्काउंट को यहां देखें  

Disclaimer: इस लेख में दिए गए प्रॉडक्ट्स का चुनाव अमेजन पर दी गई यूजर रेटिंग के आधार पर किया गया है। इन उत्पादों की बिक्री, गुणवत्ता और कीमतों आदि से संबंधित किसी भी विवाद के लिए न्यूज नेशन उत्तरदायी नहीं है। ऊपर दिए गए उत्पादों के संबंध में लिखे गए आर्टिकल के लेखन का न्यूज नेशन के पत्रकारों से कोई संबंध नहीं है।

इसे पढ़ें: Best 43 Inch Smart TV Under 15000: शानदार पिक्चर क्वालिटी में अनलिमिटेड कंटेंट को मल्टीपल प्लेटफॉर्म पर कर सकेंगे स्ट्रीमिंग


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.https://www.newsnationtv.com/gadgets/great-indian-festival-sale-2024-best-action-cameras-for-adventure-enthusiasts-at-upto-53-percent-off-7337271

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News