Sports – Harbhajan Singh: 'मैं धोनी से बात नहीं करता…' हरभजन सिंह ने बताया आखिर क्यों 10 सालों से नहीं हुई माही से बात #INA
Harbhajan Singh On MS Dhoni: एक वक्त था जब एमएस धोनी की कप्तानी में हरभजन सिंह ने खूब विकेट चटकाए और अपनी टीम को मैच जिताए . ना केवल भारतीय टीम में बल्कि चेन्नई सुपर किंग्स में भी लंबे वक्त तक दोनों ने साथ में ड्रेसिंग रूम शेयर किया. लेकिन, पिछले कुछ वक्त से भज्जी और माही के बीच बातचीत बंद है. अब हरभजन ने खुद एक इंटरव्यू के दौरान धोनी के साथ अपने रिश्ते को लेकर चुप्पी तोड़ी है और बताया है कि पिछले 10 सालों से उनसे बात नहीं हुई है.
धोनी से नहीं होती बात
पूर्व भारतीय दिग्गज हरभजन सिंह के बयान ने खलबली मचा दी है. उन्होंने कहा है कि 10 साल से उनकी धोनी से फोन पर बात नहीं हुई. इतना ही नहीं उन्होंने तो ये भी खुलासा किया है कि जब वह चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते थे, तब भी दोनों के बीच सिर्फ मैदान पर ही बात होती थी. उसके बाद फिर दोनों में बात नहीं होती.
जब एमएस धोनी से रिश्ते को लेकर भज्जी से पूछा गया तब उन्होंने इंटरव्यू के दौरान कहा, “उनकी धोनी से बात होती है कि नहीं तो इसके जवाब में भज्जी ने कहा कि नहीं धोनी से बात नहीं होती है. जब मैं आईपीएल में सीएसके के लिए खेलता था तो उसी समय उनसे बात हुई लेकिन फोन पर नहीं बस जब हम मिले.”
“फोन पर हम दोनों को बात किए हुए लगभग 10 साल हो गए हैं. मेरे पास इसको लेकर कोई कारण नहीं है, लेकिन शायद धोनी के पास कोई कारण हो. हालांकि उसके पास भी कोई वजह होती तो बता देता. जब मैं चेन्नई सुपरकिंग्स में था, तब भी धोनी से कम ही बात होती थी.”
मैदान के बाहर नहीं होती कोई बात
हरभजन सिंह ने आगे कहा, प्रोफेशनल क्रिकेट में ये कोई बड़ी बात नहीं है. आईपीएल में मैं जब CSK का 2 सीजन तक हिस्सा रहा तो उस दौरान भी हम सिर्फ मैदान पर ही बात करते थे, इसके अलावा होटल या कहीं और कोई बात नहीं होती थी. ना उनका मेरे कमरे में आना और ना मेरा उनके कमरे में जाना.
लंबे वक्त धोनी-भज्जी ने शेयर किया ड्रेसिंग रूम
एमएस धोनी और हरभजन सिंह ने काफी वक्त तक एक साथ क्रिकेट खेला है. 2007 से 2011 तक भज्जी माही की कप्तानी में खेले और 2 आईसीसी ट्रॉफीज जीतीं. वहीं, हरभजन 2018 से 2020 तक CSK का हिस्सा रहे.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: CSK ने जिसे कौड़ियों के भाव खरीदा, वो निकला सबसे बड़ा हीरो, हार्दिक-क्रुणाल को 0 पर किया आउट
ये भी पढ़ें: IPL 2025: केएल राहुल का कप्तान बनना अब हुआ मुश्किल, दिल्ली कैपिटल्स के पास हैं 2 कमाल के ऑप्शन
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.https://www.newsnationtv.com/cricket2/harbhajan-singh-says-i-did-not-talk-with-ms-dhoni-it-has-been-10-years-or-more-7759036