Sports – Hardik Pandya: हार्दिक पांड्या का यो-यो टेस्ट का रिजल्ट हुआ OUT, स्कोर जानकर उड़ जाएंगे आपके होश #INA

Hardik Pandya Yo-Yo Score: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को अक्सर उनकी फिटनेस को लेकर आलोचनाओं का सामना करना पड़ता है. लेकिन, अब हार्दिक का यो-यो स्कोर सामने आया है, जिसे जानकर कोई उन्हें फिर कभी फिटनेस को लेकर ट्रोल करने की गलती नहीं करेगा.

Hardik Pandya का यो यो स्कोर वायरल

हार्दिक पांड्या को अक्सर उनकी खराब फिटनेस के लिए ट्रोलिंग का सामना करना पड़ता है, क्योंकि पिछले कुछ सालों में उन्हें कई बार इंजरी हुई. मगर, अब वह पूरी तरह फिट हैं और हाल ही में बांग्लादेश के साथ खेली गई टी-20 सीरीज में शानदार प्रदर्शन भी किया. 

हाल ही में एक इवेंट में हार्दिक से पूछा गया कि, “आपका टॉप यो-यो टेस्ट स्कोर क्या रहा?” जवाब में हार्दिक ने कहा, “21.7.” हार्दिक ने आगे कहा, “22 और हाफ या 22 और 7 पर टेस्ट खत्म हो जाता है.”

हार्दिक का इंजरी से है गहरा रिश्ता

2019 में खेले गए वर्ल्ड कप में हार्दिक पांड्या चोटिल हो गए थे और फिर सर्जरी से गुजरना पड़ा था. इसके बाद उन्हें रिकवरी में काफी वक्त लगा. मैदान पर लौटने के बाद फिर वह कई बार इंजर्ड हुए और बाहर हुए. मगर, हार्दिक ने हार नहीं मानी और लगातार मेहनत की. नतीजन, आज वह पूरी तरह फिट हैं और टीम इंडिया के लिए लिमिटेड ओवर क्रिकेट खेल रहे हैं. हालांकि, वह अब टेस्ट टीम का हिस्सा नहीं हैं.

हार्दिक ने जीता मैन ऑफ द सीरीज अवॉर्ड

हार्दिक पांड्या ने बांग्लादेश के साथ खेली गई टी-20 सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया था. उन्होंने 3 मैचों की टी-20 सीरीज में 222.64 की स्ट्राइक रेट से 118 रन बनाए और 1 विकेट भी हासिल किया. इस धमाकेदार प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज के अवॉर्ड से नवाजा गया. 

हार्दिक पांड्या ने 11 टेस्ट मैच खेले, जिसमें 31.29 के औसत से 532 रन बनाए और 17 विकेट लिए. वनडे क्रिकेट के 86 मुकाबलों में 1769 रन बनाए और 84 विकेट लिए. 105 T20I मैच खेले हैं, जिसमें 1641 रन बनाए और 87 विकेट लिए हैं.

ये भी पढ़ें: IND vs NZ: 16 अक्टूबर से 20 अक्टूबर तक कैसा रहेगा बेंगलुरु का मौसम? खुद देख लें वेदर फॉरकास्ट

ये भी पढ़ें: IND vs AUS: ‘हम शमी को ऑस्ट्रेलिया नहीं ले जाना चाहते क्योंकि…’, रोहित शर्मा ने खोलकर रख दी मोहम्मद शमी की पोल


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.https://www.newsnationtv.com/cricket2/hardik-pandya-yo-yo-score-is-217-very-nice-who-shows-his-fitness-7316214

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News