Sports – Hardik Pandya की टीम इंडिया से होने वाली है छुट्टी, भारत को मिला तीनों फॉर्मेट का खतरनाक ऑलराउंडर #INA
Hardik Pandya vs Nitish Reddy: भारतीय क्रिकेट टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड टेस्ट में 10 विकेट से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है. इस मैच में टीम इंडिया की बैटिंग पूरी तरह फ्लॉप रही. जहां रोहित शर्मा, विराट कोहली और ऋषभ पंत फेल हुए, वहां अपना डेब्यू सीरीज खेल रहे नीतीश रेड्डी इस मैच में भारत के टॉप स्कोरर रहे. उन्होंने कठिन परिस्थिति में टीम इंडिया के लिए बल्लेबाजी की. इसके अलावा उन्होंने गेंदबाजी में एक विकेट भी चटकाया.
भारत को लंबे समय से तीनों फॉर्मेट में एक खतरनाक ऑलराउंडर की तलाश है, क्योंकि हार्दिक पांड्या सिर्फ टी20 और वनडे मैच खेलते हैं, लेकिन नीतीश रेड्डी का टेस्ट में प्रदर्शन देख ऐसा लग रहा है कि टीम इंडिया की तलाश खत्म होने वाली है.
पर्थ टेस्ट में किया था डेब्यू
नीतीश रेड्डी को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही पांच मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले मैच में डेब्यू करने का मौका मिला. उन्होंने अपने डेब्यू मैच में ही शानदार प्रदर्शन किया. पहले पारी में उन्होंने 59 गेंदों पर 41 रनों की शानदार पारी खेली थी. इसके बाद दूसरी पारी में 27 गेंद पर 38 रन बनाकर नाबाद रहे थे.
एडिलेड टेस्ट में रहे भारत के टॉप स्कोरर
इसके बाद एडिलेट टेस्ट में जहां विराट कोहली, रोहित शर्मा और ऋषभ पंत जैसे खिलाड़ी प्लॉफ रहे, वहां नीतीश रेड्डी ने मु्श्किल परिस्थिति में पहली पारी में 54 गेंदों पर 42 रन बनाए. वहीं दूसरी पारी में भी जहां सभी बड़े खिलाड़ी फेल रहे तो Nitish Reddy ने 47 गेंद पर 42 रन बनाए. हालांकि टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा. इन दोनों मैचों में नीतीश रेड्डी ने 2 विकेट भी चटकाए. उनके इस प्रदर्शन को देखते हुए कहा जा सकता है कि आने वाली समय में वो भारत के तीनों फॉर्मेट का स्टार ऑलराउंडर होंगे.
हार्दिक ने 2028 में खेला था आखिरी टेस्ट मैच
हार्दिक पांड्या ने 26 जुलाई 2017 को श्रीलंका के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू किया था. वो सिर्फ एक साल ही टेस्ट खेले. हार्दिक ने आखिरी टेस्ट अगस्त 2018 में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था. इसके बाद से वो टेस्ट क्रिकेट से दूर हैं. इसका सबसे बड़ा कारण उनकी फिटनेस रही है. भारत को हमेशा से एक ऐसे ऑलराउंडर की कमी खेली जो तीनों फॉर्मेट में प्रदर्शन कर सके. ॉ
हार्दिक का टेस्ट करियर
Hardik Pandya ने अब तक 11 टेस्ट मैचों की 18 पारियों में 73.88 की स्ट्राइक रेट से 532 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक और 4 अर्धशतक निकले हैं. इसके अलावा उन्होंने 17 विकेट भी चटकाए हैं.
यह भी पढ़ें: IND vs AUS: सुबह 5.50 बजे से शुरू हो जाएगा तीसरा टेस्ट, जानें कितनी तारीख से होगी शुरुआत?
यह भी पढ़ें: Cheerleader Salary in IPL: आईपीएल में चीयरलीडर्स की सैलरी कितनी होती है? जानकर चौंक जाएंगे आप
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.https://www.newsnationtv.com/sports/indian-premier-league/nitish-reddy-can-replace-hardik-pandya-in-all-three-formats-of-team-india-7784804