Sports – Haris Rauf: हारिस रऊफ ने जसप्रीत बुमराह को दिया बड़ा झटका, ICC के इस खास अवॉर्ड पर किया कब्जा #INA

Haris Rauf: आईसीसी ने कुछ दिन पहले भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ को नवंबर महीने के लिए ICC प्लेयर ऑफ द मंथ के लिए नॉमिनेट किया था. जिसके विजेता का अब खुलासा हो गया है. ऑस्ट्रेलिया दौरे पर शानदार प्रदर्शन करने वाले हारिस रऊफ भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को पछाड़ते हुए ICC प्लेयर ऑफ द मंथ का बन गए हैं. नवंबर 2024 में हारिस रऊफ का प्रदर्शन कमाल का रहा. ऑस्ट्रेलिया दौरे पर रऊफ ने T20I और वनडे सीरीज में कुल मिलाकर 15 विकेट हासिल किए थे. इसके बाद जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे सीरीज में उन्होंने 3 विकेट चटकाए थे.

3 खिलाड़ी हुए थे नॉमिनेट

बता दें, ICC हर महीने प्लेयर ऑफ द मंथ के लिए तीन खिलाड़ियों को नॉमिनेट करता है. नवंबर महीने के लिए आईसीसी ने जसप्रीत बुमराह, हारिस रऊफ और मार्को यानसन को नॉमिनेट किया था. जसप्रीत बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए पहले टेस्ट मैच में कमाल का प्रदर्शन किया था और 8 विकेट चटकाए थे, जिसके कारण उन्हें इस अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट किया गया था.

वहीं पाकिस्तानी तेज गेंदबाज हारिस रऊफ ने ऑस्ट्रेलिया और जिम्बाब्वे के खिलाफ 9 मैचों में 18 विकेट अपने नाम किया था. हारिस की कमाल की गेंदबाजी के दम पर पिछले महीने पाकिस्तान साल 2002 के बाद ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर वनडे सीरीज जीतने में कामयाब रही थी.

डैनी व्याट ने जीता ICC प्लेयर ऑफ द मंथ का अवॉर्ड

महिला कैटेगिरी में ICC प्लेयर ऑफ द मंथ का अवॉर्ड इंग्लैंड की धाकड़ बल्लेबाज डैनी व्याट ने जीता. डैनी व्याट ने बांग्लादेश की शर्मिन अख्तर और साउथ अफ्रीका की नादिन डी क्लार्क को पछाड़ते हुए इस अवॉर्ड को अपने नाम किया.

यह भी पढ़ें:  Lou Vincent: ‘भारत में मुझे मैच फिक्सिंग में घसीटा…’, न्यूजीलैंड के खिलाड़ी का बड़ा खुलासा

यह भी पढ़ें:  ICC Ranking: जो रूट से छिन गई नंबर-1 की कुर्सी, 25 साल के खिलाड़ी ने किया कब्जा, रोहित-कोहली और पंत को नुकसान



#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.https://www.newsnationtv.com/cricket2/haris-rauf-wins-the-icc-mens-player-of-the-month-award-jasprit-bumrah-8429580

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News