Sports- Hockey India League Player Auction: पंजाब के हुए हरमनप्रीत, हॉकी लीग में अब तक के सबसे महंगे खिलाड़ी बने -#INA

Table of Contents

सात साल बाद वापसी कर रही हॉकी इंडिया लीग की बोली में भारतीय कप्तान हरमनप्रीत सिंह की 78 लाख की सबसे बड़ी बोली लगी। सरपंच साहब के नाम से मशहूर स्टार ड्रैग फि्लकर हरमनप्रीत सिंह और भारतीय टीम में शामिल खिलाड़ियों को लेने के लिए उम्मीद के मुताबिक टीमों में बड़ी होड़ रही। उनके अलावा अभिषेक शर्मा दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी रहे जिन्हें श्राची रारह बंगाल टाइगर्स ने 72 लाख रुपये में खरीदा।


हार्दिक सिंह को यूपी रुद्धाक्ष ने 70 लाख रुपये में अपनी टीम में शामिल किया। इसके अलावा अमित रोहिदास को तमिलनाडु ड्रैगन्स ने 48 लाख जबकि जुगराज सिंह को इतनी ही राशि में श्राजी रारह बंगाल टाइगर्स ने अपने साथ जोड़ा। हैदराबाद तूफान्स ने सुमित पर 46 लाख रुपये का दांव लगाया है। इसके अलावा हार्दिक सिंह, मनप्रीत सिंह और विवेक सागर भी मालामाल हो गए।


विदेशी गोलकीपरों में जर्मनी के जीन पाल डेनेबर्ग को हैदराबाद ने 27 लाख रुपये में लिया। भारतीय गोलकीपरों में कृष्ण बहादुर पाठक 32 लाख रुपये में कलिंगा लांसर्स में और सूरज करकेरा 22 लाख में टीम गोनासिका और पवन 15 लाख रुपये में दिल्ली एसजी पाइपर्स में शामिल हुए। तीन दिवसीय बोली में पहले दिन पुरुष खिलाड़ियों की बोली लगी। लीग में पुरुष वर्ग में आठ और महिला वर्ग में छह टीमें हिस्सा लेंगी।


सूरमा क्लब पंजाब : हरमनप्रीत सिंह (78 लाख रुपये), गुरजंट सिंह (19 लाख), विवेक सागर प्रसाद (40 लाख), विन्सेंट वानेस्च (23 लाख)
तमिलनाडु ड्रैग्नस : अमित रोहिदास (48 लाख), डेविड हार्टे (32 लाख)
यूपी रुद्राक्ष : हार्दिक सिंह (70 लाख), ललित कुमार उपाध्याय (28 लाख)
दिल्ली एसजी पाइपर्स : शमशेर सिंह (42 लाख), जर्मेनप्रीत सिंह (40 लाख) , राजकुमार पाल (40 लाख), टामस सैंटियागो (10 लाख), पवन (15 लाख)
श्राजी रारह बंगाल टाइगर्स : सुखजीत सिंह (42 लाख), अभिषेक (72 लाख), जुगराज सिंह (48 लाख), पीरमीन बलाक (25 लाख)
वेदांता कलिंगा लांसर्स : संजय(38 लाख), कृष्ण बहादुर पाठक (32 लाख)
हैदराबाद तूफांस : नीलकांता शर्मा (34 लाख), सुमित वाल्मीकि (46 लाख), जीन पाल डेनेबर्ग (27 लाख)
टीम गोनासिका : मनदीप सिंह (25 लाख), मनप्रीत सिंह (42 लाख), ओलिवर पायने (15 लाख), सूरज करकेरा (22 लाख)

Credit By Amar Ujala

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News