Sports – काट देंगे तो चिल्लाएंगे माई-माई….नहीं बचा पाएगा कोई भाई, ये हैं दुनिया के 5 खतरनाक सांप #INA

Table of Contents

सांपों का नाम सुनते ही अक्सर लोगों के मन में डर पैदा हो जाता है. यह डर वाजिब भी है क्योंकि दुनिया में कुछ ऐसे सांप हैं, जिनके काटने से इंसान की मौत पलक झपकते ही हो जाती है. इन सांपों का जहर इतना खतरनाक होता है कि समय पर इलाज न मिलने पर जान बचाना असंभव हो जाता है. आज हम आपको इस खबर में कुछ ऐसे सांपों के बारे में बताएंगे, जो अपने आप में खतरनाक हैं. आइए जानते हैं दुनिया के पांच सबसे खतरनाक सांपों के बारे में.

  1. इनलैंड टैपन (Inland Taipan)

Inland Taipan

इनलैंड टैपान को ‘फियरस स्नेक’ भी कहा जाता है. यह ऑस्ट्रेलिया में पाया जाता है और इसे दुनिया का सबसे जहरीला सांप माना जाता है. इसके जहर में न्यूरोटॉक्सिन्स होते हैं, जो इंसान की मांसपेशियों और नर्वस सिस्टम को तुरंत प्रभावित करते हैं. इसका एक ही काटा 100 से अधिक लोगों को मारने के लिए पर्याप्त होता है.

2. किंग कोबरा (King Cobra)

king cobra

किंग कोबरा का नाम सुनते ही खतरनाक सांपों की छवि उभरती है. यह भारत और दक्षिण-पूर्व एशिया में पाया जाता है. इसकी लंबाई 18 फीट तक हो सकती है. इसका ज़हर तंत्रिका तंत्र को प्रभावित करता है और काटने के कुछ ही घंटों में मौत हो सकती है.

3. ब्लैक माम्बा (Black Mamba)

black mamba

अफ्रीका में पाया जाने वाला यह सांप अपनी गति और ज़हर दोनों के लिए मशहूर है. यह दुनिया के सबसे तेज़ सांपों में से एक है. इसके काटने से पीड़ित को केवल 20-30 मिनट में दिल का दौरा पड़ सकता है. ब्लैक माम्बा के काटने पर डेथ रेट 100% तक हो सकती है, अगर समय पर इलाज न हो.

4. रसेल वाइपर (Russell’s Viper)

russell’s viper

यह भारत और दक्षिण-एशिया में पाया जाने वाला एक खतरनाक सांप है. इसके काटने से खून के थक्के बनने लगते हैं, जिससे बॉडी पार्ट्स धीरे-धीर काम करना बंद करने लगते हैं. अगर समय पर इलाज न मिले, तो पार्ट्स काटने की नौबत आ सकती है.

5. सॉ स्केल्ड वाइपर (Saw-scaled Viper)

Saw-scaled Viper

यह सांप एशिया और अफ्रीका में पाया जाता है और इसे भारत में सबसे अधिक मौतों के लिए जिम्मेदार माना जाता है. इसका जहर कोशिकाओं को खत्म कर देता है और अत्यधिक ब्लीडिंग का कारण बनता है.

ये भी पढ़ें- सरकार का बड़ा ऐलान! अब कॉलेजों में होंगी रोमांस की पढ़ाई, सिलेबस में जल्द होगा शामिल


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.https://www.newsnationtv.com/offbeat/five-dangerous-snakes-in-the-world-know-the-names-7783133

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News