Sports – काट देंगे तो चिल्लाएंगे माई-माई….नहीं बचा पाएगा कोई भाई, ये हैं दुनिया के 5 खतरनाक सांप #INA
सांपों का नाम सुनते ही अक्सर लोगों के मन में डर पैदा हो जाता है. यह डर वाजिब भी है क्योंकि दुनिया में कुछ ऐसे सांप हैं, जिनके काटने से इंसान की मौत पलक झपकते ही हो जाती है. इन सांपों का जहर इतना खतरनाक होता है कि समय पर इलाज न मिलने पर जान बचाना असंभव हो जाता है. आज हम आपको इस खबर में कुछ ऐसे सांपों के बारे में बताएंगे, जो अपने आप में खतरनाक हैं. आइए जानते हैं दुनिया के पांच सबसे खतरनाक सांपों के बारे में.
- इनलैंड टैपन (Inland Taipan)
इनलैंड टैपान को ‘फियरस स्नेक’ भी कहा जाता है. यह ऑस्ट्रेलिया में पाया जाता है और इसे दुनिया का सबसे जहरीला सांप माना जाता है. इसके जहर में न्यूरोटॉक्सिन्स होते हैं, जो इंसान की मांसपेशियों और नर्वस सिस्टम को तुरंत प्रभावित करते हैं. इसका एक ही काटा 100 से अधिक लोगों को मारने के लिए पर्याप्त होता है.
2. किंग कोबरा (King Cobra)
किंग कोबरा का नाम सुनते ही खतरनाक सांपों की छवि उभरती है. यह भारत और दक्षिण-पूर्व एशिया में पाया जाता है. इसकी लंबाई 18 फीट तक हो सकती है. इसका ज़हर तंत्रिका तंत्र को प्रभावित करता है और काटने के कुछ ही घंटों में मौत हो सकती है.
3. ब्लैक माम्बा (Black Mamba)
अफ्रीका में पाया जाने वाला यह सांप अपनी गति और ज़हर दोनों के लिए मशहूर है. यह दुनिया के सबसे तेज़ सांपों में से एक है. इसके काटने से पीड़ित को केवल 20-30 मिनट में दिल का दौरा पड़ सकता है. ब्लैक माम्बा के काटने पर डेथ रेट 100% तक हो सकती है, अगर समय पर इलाज न हो.
4. रसेल वाइपर (Russell’s Viper)
यह भारत और दक्षिण-एशिया में पाया जाने वाला एक खतरनाक सांप है. इसके काटने से खून के थक्के बनने लगते हैं, जिससे बॉडी पार्ट्स धीरे-धीर काम करना बंद करने लगते हैं. अगर समय पर इलाज न मिले, तो पार्ट्स काटने की नौबत आ सकती है.
5. सॉ स्केल्ड वाइपर (Saw-scaled Viper)
यह सांप एशिया और अफ्रीका में पाया जाता है और इसे भारत में सबसे अधिक मौतों के लिए जिम्मेदार माना जाता है. इसका जहर कोशिकाओं को खत्म कर देता है और अत्यधिक ब्लीडिंग का कारण बनता है.
ये भी पढ़ें- सरकार का बड़ा ऐलान! अब कॉलेजों में होंगी रोमांस की पढ़ाई, सिलेबस में जल्द होगा शामिल
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.https://www.newsnationtv.com/offbeat/five-dangerous-snakes-in-the-world-know-the-names-7783133