Sports – सर्दियों में स्नोफॉल का मजा लेना है? इन 3 खूबसूरत हिल स्टेशन्स की करें सैर #INA

सर्दियों का मौसम और हिल स्टेशन की यात्रा का मजा ही अलग होता है. ठंडी हवाएं, बर्फ से ढके पहाड़ और शांत वातावरण इस मौसम को यादगार बना देते हैं. खासतौर पर दिसंबर से फरवरी का समय बर्फबारी का सबसे अच्छा समय माना जाता है. अगर आप क्रिसमस या न्यू ईयर पर घूमने की प्लानिंग कर रहे हैं, लेकिन यह तय नहीं कर पा रहे हैं कि कहां जाएं, तो यह आर्टिकल आपकी मदद कर सकता है. यहां आपको भारत के 3 ऐसे खूबसूरत हिल स्टेशन्स के बारे में बताया गया है, जहां आप स्नोफॉल का मजा ले सकते हैं. 

गैंगटॉक, सिक्किम 

अगर आप बर्फीले नजारों के बीच समय बिताना चाहते हैं, तो गैंगटॉक आपके लिए परफेक्ट जगह है. सिक्किम का यह खूबसूरत हिल स्टेशन दिसंबर के महीने में बर्फ की सफेद चादर ओढ़ लेता है. यहां के शांत वातावरण और मंत्रमुग्ध कर देने वाले नजारे आपको सुकून का अहसास देंगे.  

गैंगटॉक में घूमने के लिए कई आकर्षक जगहें हैं। त्सोम्गो झील की खूबसूरती आपको जरूर देखनी चाहिए. इसके अलावा, आप नाथुला पास, रुमटेक मोनेस्ट्री, गणेश टॉक, और ताशी व्यूपॉइंट भी घूम सकते हैं. ये जगहें आपकी ट्रिप को खास और यादगार बना देंगी. गैंगटॉक में आप स्नोफॉल का भरपूर आनंद ले सकते हैं और परिवार या दोस्तों के साथ बेहतरीन समय बिता सकते हैं.  

स्पीति वैली, हिमाचल प्रदेश  

हिमाचल प्रदेश का नाम आते ही मनाली, शिमला और धर्मशाला का ख्याल आता है. लेकिन अगर आप भीड़-भाड़ से दूर किसी खास जगह जाना चाहते हैं, तो स्पीति वैली आपके लिए सही ऑप्शन है. यह जगह एडवेंचर के शौकीनों के लिए किसी जन्नत से कम नहीं है.  

दिसंबर के महीने में यहां की पहाड़ियां बर्फ से ढकी होती हैं. अगर आप ट्रेकिंग का शौक रखते हैं या बौद्ध मठों की खूबसूरती देखना चाहते हैं, तो स्पीति वैली की यात्रा जरूर करें. यहां की काई मोनेस्ट्री और ताबो मोनेस्ट्री देखने लायक हैं. यह जगह अपने शांत और सुकून भरे माहौल के लिए जानी जाती है. अगर आपको एडवेंचर और नेचर का अनोखा संगम चाहिए, तो स्पीति वैली जरूर जाएं.  

लेह-लद्दाख

दिसंबर के महीने में अगर किसी जगह को जन्नत कहा जाए, तो वह लेह-लद्दाख है. यहां बर्फ से ढकी हुई पहाड़ियां और जमी हुई झीलें एक ऐसा दृश्य पेश करती हैं, जिसे देखने के बाद आप सारी चिंताओं को भूल जाएंगे.  

लेह-लद्दाख की ट्रिप के दौरान पैंगोंग झील जरूर देखें. यह झील ठंड के समय जम जाती है, लेकिन इसकी खूबसूरती दिल को छू लेती है. इसके अलावा, आप नुब्रा वैली और मैग्नेटिक हिल भी घूम सकते हैं.अगर आप एडवेंचर के दीवाने हैं, तो यहां स्कीइंग और स्नो बाइकिंग का मजा जरूर लें.

ये भी पढ़ें-फेसवॉश लगाने से स्किन ड्राई हो जाती है तो लगाएं ये फेस पैक, चेहरे पर आएगी चमक


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.https://www.newsnationtv.com/lifestyle/winter-hill-stations-in-december-for-best-snowfall-8442729

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science