Sports – IND vs AUS: जब रोहित-धवन-विराट की तिकड़ी ने ऑस्ट्रेलिया को दिखाई थी औकात, मुंह छुपाते दिखे थे गेंदबाज, भारत को मिली थी रिकॉर्ड जीत #INA
IND vs AUS: रोहित शर्मा और शिखर धवन पिछले 15 साल में टीम इंडिया के लिए खेलने वाले सबसे सफल ओपनर्स रहे हैं. वनडे फॉर्मेट में रोहित और धवन की जोड़ी बतौर ओपनर रन बनाने के मामले में सौरव गांगुली और सचिन तेंदुलकर की जोड़ी से थोड़ा ही पीछे हैं. इस जोड़ी ने अकेले दम भारत को अनेकों मैचों में जीत दिलाई हैं. वहीं विराट कोहली अपने डेब्यू के बाद से ही टीम इंडिया के सबसे मजबूत स्तंभ रहे हैं क्रिकेट में निर्विवाद रुप से एक महान बल्लेबाज का दर्जा हासिल कर चुके हैं. इन तीनों ही बल्लेबाजों ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए एक मैच में रिकॉर्ड लक्ष्य हासिल कर टीम को यादगार जीत दिलाई थी. आईए उस मैच और इन तीनों बल्लेबाजों की पारी पर नजर डालते हैं…
ऑस्ट्रेलिया ने बनाए थे 359 रन
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ये वनडे मैच 2013 में जयपुर में खेला गया था. ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया था और 5 विकेट के नुकसान पर 359 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया था. आरोन फिंच ने 53 गेंद पर 50, फिल ह्यूज ने 103 गेंद पर 83, शेन वॉटसन ने 53 गेंद पर 59, कप्तान जॉर्ज बेली ने 50 गेंद पर नाबाद 92 रन और ग्लेन मैक्सवेल ने 32 गेंद पर 53 रन की पारी खेली थी.
रोहित- शिखर की रिकॉर्ड साझेदारी
ऑस्ट्रेलिया ने 359 रन बनाकर शायद सोचा होगा कि उनके लिए जीत समय की बात है. लेकिन उस टीम के टॉप 3 बल्लेबाजों रोहित-शिखर-विराट ने ऐसी पारी खेली कि भारत को रिकॉर्ड जीत मिल गई. रोहित और शिखर ने पहले विकेट के लिए 26.1 ओवर में 176 रन की साझेदारी की. शिखर ने 86 गेंद में 14 चौके लगाते हुए 95 रन की पारी खेली. वे शतक से चूक गए थे लेकिन उनकी पारी बेहद अहम रही थी.
कोहली का तूफानी शतक
शिखर के आउट होने के बाद विराट आए और सिर्फ 52 गेंद में 8 चौके और 7 छक्के लगाते हुए नाबाद 100 रन बनाए. विराट का ये शतक वनडे में भारत की तरफ से लगा सबसे तेज शतक है. रोहित और विराट ने दूसरे विकेट के लिए नाबाद 186 रन की साझेदारी की और 43. 3 ओवर में 362 रन तक पहुंचा कर भारत को 9 विकेट से रिकॉर्ड जीत दिला दी. इस रिकॉर्ड लक्ष्य को भारत ने तूफानी अंदाज में हासिल किया था. रोहित शर्मा ने 123 गेंद में नाबाद 141 रन बनाए थे जिसमें 17 चौके और 4 छक्के लगाए थे. रोहित प्लेयर ऑफ द मैच रहे थे.
THE ICONIC SCORE-CARD OF INDIAN ODI HISTORY “OTD in 2013″🔥
– Rohit 🤝 Dhawan 🤝 Kohli. pic.twitter.com/CZXrcsJ80T
— Johns. (@CricCrazyJohns) October 16, 2024
फ्लॉप रहे थे ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज
उस ऑस्ट्रेलियाई टीम में मिचेल जॉनसन जैसे गेंदबाज थे लेकिन अपना प्रभाव छोड़ने में पूरी तरह विफल रहे थे. उन्हें एक भी विकेट नहीं मिला था. शेन वॉटसन, जेवियर डोहर्टी जेम्स फॉकनर सभी महंगे साबित हुए थे.
ये भी पढ़ें- Who is Kamran Ghulam: कौन हैं कामरान गुलाम? जिसके शतक से बाबर आजम की वापसी पर लगा ताला
ये भी पढ़ें- ‘वो पाकिस्तान के लिए क्रिकेट बेचते हैं’, बाबर आजम को लेकर ये क्या बोल गए रमीज राजा
ये भी पढ़ें- PAK vs ENG: पाकिस्तानी बल्लेबाज ने किया परेशान, तो बेन स्टोक्स ने हिंदी में दी गाली, वायरल हुआ वीडियो
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.https://www.newsnationtv.com/sports/when-rohit-sharma-virat-kohli-and-shikhar-dhawan-brilliance-had-chased-record-362-for-india-against-australia-in-ind-vs-aus-7318260