Sports – IND vs AUS 2nd Test: मिचेल स्टार्क के बाद मैकस्वीनी का धमाल, एडिलेड टेस्ट का पहला दिन रहा ऑस्ट्रेलिया के नाम #INA

IND vs AUS 2nd Test Day 1 Highlight: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का दूसरा मैच एडिलेड में खेला जा रहा है जो एक डे-नाइट मैच है. मैच का पहला दिन पूरी तरह से ऑस्ट्रेलिया के नाम रहा. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया जो गलत साबित हुआ. टीम इंडिया 180 रनों पर ही सिमट गई. वहीं पहले दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने एक विकेट पर 86 रन बना लिए हैं. मार्नस लबुशेन अभी 20 और नाथन मैकस्वीनी 38 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं.
भारतीय बल्लेबाजों का बुरा हाल
एडिलेड में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. ओपनिंग करने आए यशस्वी जायसवाल गोल्डन डक का शिकार बने. उन्हें मिचेल स्टार्क ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. इसके बाद केएल राहुल और शुभमन गिल के बीच 69 रनों की साझेदारी हुई, लेकिन उसके बाद टीम इंडिया का मीडिल ऑर्डर पूरी तरह ध्वस्त हो गया. राहुल 37 रन बनाकर आउट हुए. फिर गिल भी 31 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. रोहित शर्मा और विराट कोहली फेल साबित हुए. रोहित 3 और कोहली 7 रन बनाकर चलते बने. ऋषभ पंत ने 21 रनों का योगदान दिया, लेकिन आखिरी में नीतीश रेड्डी ने टीम इंडिया को 150 के पार पहुंचाया. नीतीश ने कठिन परिस्थितियों में 42 रन की पारी खेली.
ऑस्ट्रेलिया के नाम रहा एडिलेड टेस्ट का पहला दिन
इसके बाद जसप्रीत बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका दिया. उन्होंने उस्मान ख्वाजा को पवेलियन का रास्ता दिखाया. खव्जा 13 रन बनाकर आउट हुए. उसके बाद मार्नस लबुशेन और नाथन मैकस्वीनी ने पारी को आगे बढ़ाया. पहले दिन का खेल खत्म होने तक दोंनों के बीच 70 रनों की पार्टनरशिप हो चुकी है. मैकस्वीनी अभी 38 रन और लबुशेन ने 20 रन बना लिए हैं. कंगारू टीम अब भी पहली पारी में 94 रनों से पीछे है.
यह भी पढ़ें: IPL 2025: इस बार दिल्ली कैपिटल्स की होगी आईपीएल ट्रॉफी, ये 2 खिलाड़ी बनेंगे वजह
यह भी पढ़ें: Jasprit Bumrah: जसप्रीत बुमराह का एक और बड़ा कीर्तिमान, 22 साल बाद हुआ ऐसा
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.https://www.newsnationtv.com/cricket2/ind-vs-aus-2nd-test-day-1-highlight-australia-trail-by-94-runs-against-india-nathan-mcsweeney-mitchell-starc-nitish-reddy-jasprit-bumrah-7780622