Sports – IND vs AUS: BGT के लिए ऑस्ट्रेलिया ने शुरू किया माइंडगेम, खतरनाक गेंदबाज की बातें भारतीय फैंस को नहीं आएगी पसंद #INA
IND vs AUS: भारत को अपने ही घर में न्यूजीलैंड के खिलाफ शर्माकर हार का सामना करना पड़ा है. रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया को पहली बार घर में 3-0 से क्लीन स्विप होना पड़ा. इस हार के बाद भारत के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल खेलने की उम्मीदों को बड़ा झटका लगा. वहीं, अब भारतीय टीम के सामने ऑस्ट्रेलिया की चुनौती होगी. टीम इंडिया इसी महीने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाएगी, जहां 5 टेस्ट मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी. कंगारूओं को उनकी सरजमीं पर हराना भारत के लिए आसान नहीं होगा. अब बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड का बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने टीम इंडिया की न्यूजीलैंड के खिलाफ हार को अपनी टीम के लिए अच्छी रिजल्ट बताई है.
भारतीय प्लेयर्स का कॉन्फिडेंस जरूर थोड़ा कम होगा
जोश हेजलवुड ने सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड को दिए अपने बयान में न्यूजीलैंड के खिलाफ क्लीन स्वीप के बाद भारतीय खिलाड़ियों की कॉन्फिडेंस को जरूर एक झटका लगा होगा. ऑस्ट्रेलिया दौरे पर आने वाली भारतीय टीम में शामिल कई ऐसे खिलाड़ी हैं जो पहले यहां खेल चुके हैं और कई ऐसे हैं जो पहली बार खेलेंगे.
ऐसे में वह चीजों को लेकर अब थोड़ा असमंजस की स्थिति में होंगे, लेकिन इससे बहुत ज्यादा अंदाजा नहीं लगाया जा सकता है. ये बात सही है कि ये रिजल्ट हमारे लिए काफी अच्छा जरूर है, लेकिन इससे आप कीवी टीम से उनकी जीत का श्रेय नहीं ले सकते हैं, क्योंकि उन्होंने वहां की परिस्थितियों के अनुसार काफी बेहतर खेल दिखाया है.
ये सीरीज एशेज के बराबर
Border-Gavaskar Trophy टेस्ट सीरीज को लेकर जोश हेजलवुड ने कहा कि जब भी भारत के खिलाफ खेलते हैं तो उस सीरीज की अहमियत काफी बढ़ जाती है. हमारे लिए ये सीरीज बिल्कुल एशेज के बराबर है, क्योंकि स्टेडियम में फैंस का जमावड़ा देखने को मिलेगा और मुझे लगता कि टीवी रेटिंग भी काफी ऊपर जाती है. इसके अलावा मुझे ये भी सुनने को मिला है कि ये सीरीज अब तक की सबसे बड़ी टेस्ट सीरीज हो सकती है.
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.https://www.newsnationtv.com/sports/bgt-josh-hazlewood-say-that-it-is-good-to-have-indian-team-confidence-taking-a-hit-after-new-zealand-series-ind-vs-aus-7385154