Sports – IND vs AUS: 'जस्सी ये तुम्हें क्या खेलेगा…', विराट कोहली ने इस ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी का उड़ाया मजाक, देखें Video #INA
Virat Kohli IND vs AUS: ऑस्ट्रेलियन क्रिकेट टीम को एक ऐसी टीम के रुप में जाना जाता है जो विपक्षी टीम के खिलाड़ियों को स्लेज करने और उनका मजाक उड़ाने में काफी आगे रहते हैं. लेकिन विराट कोहली एक ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने ऑस्ट्रेलियाई स्लेजिंग का जवाब उनकी ही धरती पर उनके खिलाड़ियों की आंखों में आंखे डालकर किया है. मौजूदा दौरे पर भी कोहली ने यही रुख अपनाया हुआ है.
कोहली ने उड़ाया इस बल्लेबाज का मजाक
जसप्रीत बुमराह मौजूदा दौर के सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाज हैं. उनका सामना करना किसी भी बल्लेबाज के लिए काफी मुश्किल काम होता है. हर बल्लेबाज उनकी गेंदों को बड़े ध्यान से खेलता है ताकि अपनी विकेट बचा सके. ऑस्ट्रेलियाई टीम के युवा खिलाड़ी नाथन मैक्सविनी पिंक बॉल टेस्ट के पहले दिन जसप्रीत बुमराह की गेंद को खेलते हुए लगातार विफल हो रहे थे मिस कर रहे थे. स्लिप में फिल्डिंग कर रहे विराट ने इसे देख कहा जस्सी, ही हैज नो क्लू, यानि इसे तुम्हें खेलने का तरीका पता नहीं है बुमराह. स्टंप माइक में कोहली की आवाज सुनी जा सकती है. यो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
Always in the game, always in the ear! 😁👑🗣
ICYMI 👉🏻@imVkohli’s stump mic gold from the ongoing #PinkBallTest! 🔥#AUSvINDOnStar 2nd Test 👉 LIVE NOW on Star Sports! #AUSvIND | #ToughestRivalry pic.twitter.com/9zuqd3hdAb
— Star Sports (@StarSportsIndia) December 6, 2024
नाबाद लौटा बल्लेबाज
नाथन मैक्सविनी ने पर्थ टेस्ट में डेब्यू किया था. उनका डेब्यू टेस्ट अच्छा नहीं रहा था. वे सिर्फ 10, 0 का स्कोर कर सके. ऐसे में एडिलेड टेस्ट उनके लिए काफी अहम है. विराट कोहली की स्लेजिंग के बावजूद इस खिलाड़ी ने बुमराह के साथ दूसरे भारतीय गेंदबाजों का डटकर सामना किया और पहले दिन का जब खेल समाप्त हुआ तो 97 गेंदों में 38 रन बनाकर नाबाद लौटा.
ऑस्ट्रेलिया सिर्फ 94 रन पीछे
एडिलेड में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी और पहली गेंद पर ही जायसवाल का विकेट गिर गया था लेकिन इसके बाद राहुल और गिल ने 69 रन की साझेदारी दूसरे विकेट के लिए की. 69 पर राहुल के रुप में दूसरा विकेट गिरने के बाद भारतीय पारी बिखर गई और 180 पर ऑल आउट हो गई. सबसे ज्यादा 42 रन नीतिश रेड्डी ने बनाए. मिचेल स्टार्क ने 6 विकेट लिए. पहले दिन का खेल समाप्त होने तक ऑस्ट्रेलिया ने 1 विकेट पर 86 रन बना लिए थे. नाथन मैक्सविनी 38 और लाबुशेन 20 पर नाबाद हैं. ख्वाजा 13 रन बनाकर बुमराह की गेंद पर रोहित शर्मा के हाथों कैच हुए.
ये भी पढ़ें- Ban: टॉस के लिए नहीं पहुंचा कप्तान, बोर्ड ने लगा दिया 4 मैच का बैन
ये भी पढ़ें- NZ vs ENG: 5 बल्लेबाज 2 अंक में नहीं पहुंच पाए, पहली पारी में न्यूजीलैंड का हुआ बुरा हाल , इंग्लैंड को बड़ी बढ़त
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.https://www.newsnationtv.com/cricket2/ind-vs-aus-virat-kohli-sledges-nathan-mcsweeney-for-not-being-able-to-play-jasprit-bumrah-adelaide-pink-ball-test-watch-video-7781680