Sports – IND vs AUS PM XI: ऑस्ट्रेलिया प्राइम मिनिस्टर XI के खिलाफ भारत की शानदार जीत, गिल, नीतीश और सुंदर की शानदार बल्लेबाजी #INA

IND vs AUS PM XI: भारत और ऑस्ट्रेलिया प्राइम मिनिस्टर XI के बीच केनबरा में 30 और 1 दिसंबर को 2 दिवसिय मैच आयोजित होना था. मैच का पहला दिन बारिश की वजह से धुल गया था. दूसरेदिन दोनों ही टीमों के लिए 50-50 ओवर का मैच आयोजित किया गया था इसमें भारतीय टीम 5 विकेट से जीत दर्ज करने में सफल रही.
ऑस्ट्रेलिया ने बनाए थे 240 रन
भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था. ऑस्ट्रेलिया की टीम 43.2 ओवर में 240 पर सिमट गई. ऑस्ट्रेलिया के लिए सैम कांस्टास ने 97 गेंद पर 14 चौके और 1 छक्के लगाते हुए 107 रन बनाए. इसके अलावा हन्नो जैकब्स ने 61 रन बनाए. भारत के लिए हर्षित राणा ने 4, आकाशदीप ने 2, सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, सुंदर, जडेजा को 1-1 विकेट मिले.
5 विकेट से जीती भारत
241 के लक्ष्य को हासिल करने उतरी भारतीय टीम के पास खेलने और अपने खिलाड़ियों को अभ्यास देने के लिए पूरे 50 ओवर थे. टीम इंडिया ने इसका पूरा फायदा उठाया और 9 बल्लेबाजों को बैटिंग का मौका दिया. राहुल और गिल रिटायर्ट हुए. भारत ने 46 ओवर में 5 विकेट पर 257 रन बनाए और 5 विकेट से मैच जीत लिया. 46 ओवर के बाद भारतीय कप्तान ने पारी समाप्ति की घोषणा कर दी.
गिल, नीतिश और सुंदर की शानदार बल्लेबाजी
भारत के लिए शुभमन गिल, नीतिश रेड्डी और वाशिंगटन सुंदर ने शानदार बैटिंग की और जीत दिलाने में उनकी भूमिका अहम रही. गिल ने 62 गेंद पर 50 रन बनाए. वे रिटायर हर्ट हुए. वहीं नीतिश कुमार रेड्डी ने 32 गेंद में 42 और वाशिंगटन सुंदर ने 36 गेंद में 42 रन बनाए. सुंदर नाबाद रहे. इसके पहले ओपनर यशस्वी जायसवाल 45 रन बनाकर आउट हुए. राहुल 44 गेंद पर 27 रन बनाकर रिटायर हर्ट हुए. रोहित शर्मा 3, रवींद्र जडेजा 27 और सरफराज खान 1 रन बनाकर आउट हुए.
ये भी पढ़ें- IPL 2025: एमएस धोनी से भी ज्यादा सैलरी पाते हैं CSK के ये खिलाड़ी, जानें इनके नाम
ये भी पढ़ें- Jay Shah: जय शाह ने आधिकारिक रुप से ICC चेयरमैन की कुर्सी संभाली, क्या हाईब्रिड मॉडल पर पाकिस्तान की इस शर्त को मानेंगे?
ये भी पढ़ें- IPL 2025: इन 3 टीमें के पास हैं सबसे खूंखार गेंदबाज, अगले सीजन बड़े बल्लेबाजों पर बरपाएंगे कहर
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.https://www.newsnationtv.com/cricket2/ind-vs-aus-pm-xi-india-won-by-5-wickets-shubman-gill-nitish-kumar-reddy-washington-sundar-played-fine-knocks-7663176