Sports – IND vs AUS: रोहित शर्मा ने कर दी बड़ी गलती, ट्रेविस हेड को आसानी से पवेलियन भेज सकता था ये गेंदबाज! #INA
IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही एडिलेड टेस्ट काफी दिलचस्प हो चुका है. मैच के दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया बैकफुट पर है. टीम इंडिया पहले बल्लेबाजी करते हुए महज 180 रनों पर ही सिमट गई. जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम 337 रन बनाए बनाए और 157 रनों की बढ़त ले ली. ऑस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड एक बार फिर भारतीय गेंदबाजों के लिए सिर दर्द बने और 140 रनों की शानदार पारी खेली. फिर मोहम्मद सिराज ने हेड को आउट किया. हालांकि हेड को भारत का एक गेंदबाज काफी आसानी से आउट कर सकता है, लेकिन कप्तान रोहित शर्मा इस गेंदबाज को प्लेइंग 11 में मौका नहीं दिया. यह गेंदबाज कोई और नहीं बल्कि आकाश दीप सिंह हैं.
काफी शानदार है रिकॉर्ड
ट्रेविस हेड हर बाद भारतीय गेंदबाजों के लिए सिर दर्द बन जाते हैं. इस मैच में भी ऐसा ही देखने को मिला. ट्रेविस हेड के लिए टीम इंडिया के पास कोई खास प्लान नहीं रहता है. दूसरे टेस्ट मैच में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला. ट्रेविस हेड एक बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं और बाएं हाथ के बल्लेबाजों के खिलाफ आकाश दीप सिंह का रिकॉर्ड कमाल का रहा है. उन्होंने अपने टेस्ट करियर में कुल 10 विकेट चटकाए हैं. जिसमें से 8 बार उन्होंने बाएं हाथ के बल्लेबाजों को आउट किया है.
अगले मैच में मिल सकता है आकाश दीप को मौका
Akash Deep के इस रिकॉर्ड को देखकर पता चलता है कि बाएं हाथ के बल्लेबाजों के लिए वो कितना खतरनाक साबित हो सकते हैं. उम्मीद जताई जा रही है कि इस सीरीज के बचे मुकाबले में कप्तान रोहित शर्मा उन्हें प्लेइंग 11 में मौका दे सकते हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज शुरू होने से पहले यह माना जा रहा था कि वह प्लेइंग 11 का हिस्सा होंगे और मोहम्मद शमी की कमी टीम इंडिया को खलने नहीं देंगे, लेकिन सीरीज शुरू होने के बाद आकाश दीप सिंह प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं थे. उनकी जगह हर्षित राणा को मौका मिला.
टीम इंडिया के लिए अहम है यह सीरीज
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिहाज से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यह सीरीज टीम इंडिया के लिए काफी अहम है. सीरीज का पहला मैच भारत ने बेहद की शानदार अंदाज में जीता, लेकिन दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया की हालत खराब है. दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक भारत ने दूसरी पारी में 128 रन पर 5 विकेट गंवा दिए हैं. टीम इंडिया पहली पारी में अब भी 29 रनों से पीछे है. ऋषभ पंत 28 रन और कप्तान नितीश कुमार रेड्डी 15 रन बनाकर खेल रहे हैं.
यह भी पढ़ें: IPL 2025: अगले सीजन इस प्लेइंग 11 के साथ उतर सकती है पंजाब किंग्स, दुनिया के 2 खूंखार ऑलराउंडर होंगे शामिल
यह भी पढ़ें: IPL 2025: CSK और MI समेत सभी टीमों को लगा बड़ा झटका, यह खिलाड़ी बना वजह
यह भी पढ़ें: ENG vs NZ: 147 साल के टेस्ट क्रिकेट इतिहास में पहली बार बना ये महारिकॉर्ड, इंग्लैंड ने किया कारनामा
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.https://www.newsnationtv.com/cricket2/akash-deep-singh-can-easily-out-travis-head-but-captain-rohit-sharma-did-not-give-him-chance-in-playing-11-ind-vs-aus-7783462