Sports – IND vs AUS: रोहित शर्मा की इस गलती का खामियाजा लगातार भुगत रही टीम इंडिया, गाबा टेस्ट भी हाथ से फिसल रहा #INA
Gaba Test IND vs AUS: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा पिछले कुछ समय से आलोचना के केंद्र में हैं. उनके बल्ले से रन नहीं निकल रहे हैं और न हीं वे बतौर कप्तान प्रभावित कर पा रहे हैं. उनके निर्णय लगातार गलत साबित हो रहे हैं जिसका नुकसान टीम इंडिया को उठाना पड़ रहा है. इसका सिलसिला न्यूजीलैंड के खिलाफ हुई घरेलू टेस्ट सीरीज से शुरु हुआ था.
पहली बार न्यूजीलैंड से हारी टीम इंडिया
रोहित शर्मा के कप्तानी के गिरने का ग्राफ बॉर्डर-गावस्कर सीरीज से पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली गई घरेलू टेस्ट सीरीज से हुआ था. भारतीय टीम पहली बार घरेलू सीरीज में न्यूजीलैंड से 3-0 से हारी. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया में एडिलेड टेस्ट गंवाया और अब गाबा में खेले जा रहे सीरीज के तीसरे टेस्ट में भी भारत की स्थिति काफी कमजोर है. इसकी वजह कप्तान रोहित द्वारा लगातार की जा रही गलती है जिसका नुकसान भारतीय टीम को उठाना पड़ रहा है.
रोहित लगातार कर रहे ये गलती
टीम की प्लेइंग XI के चयन में सबसे बड़ा किरदार कप्तान का होता है. रोहित शर्मा पिछले कुछ समय से लगातार बतौर कप्तान अपने निर्णयों से हैरान कर रहे हैं. मोहम्मद सिराज बेहद खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं. वे विकेट लेने में सफल नहीं हो पा रहे हैं इसके बावजूद प्लेइंग XI में उन्हें लगातार मौका देना रोहित की बड़ी गलती है जिसका नुकसान भारत को हो रहा है. सिराज प्रभावी नहीं है इससे बुमराह अकेले पड़ जा रहे हैं और विपक्षी टीम मैच में अपनी पकड़ मजबूत बनाने में सफल हो जा रही है. मोहम्मद शमी फिट हैं लेकिन उन्हें ऑस्ट्रेलिया दौरे पर नहीं ले जाया गया तो वहां मौजूद प्रसिद्ध कृष्णा को सिराज की जगह मौका दिया जा सकता था. कृष्णा स्पीड टीम के काम आ सकती थी और बुमराह के साथ वे विपक्षी टीम के लिए घातक हो सकते थे लेकिन रोहित की नजर में शायद प्रसिद्ध की वैल्यू नहीं है. सिराज पिछले 5 टेस्ट की 9 पारियों में 9 विकेट ले सके हैं.
गाबा टेस्ट भी हाथ से फिसल रहा
गाबा टेस्ट की पहली पारी में दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक ऑस्ट्रेलिया ने 7 विकेट के नुकसान पर 407 रन बनाए हैं. इसमें 5 विकेट जसप्रीत बुमराह के हैं. सिराज को 1 विकेट मिला है. अगर सिराज भी बुमराह की तरह प्रभावी होते तो अब तक ऑस्ट्रेलिया की पारी सिमट गई होती. अब इस टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया मजबूत स्थिति में है और भारत के हाथ से भी ये मैच फिसल रहा है.
ये भी पढ़ें- Jasprit Bumrah: गाबा टेस्ट में 5 विकेट लेने वाले जसप्रीत बुमराह पर की गई नस्लीय टिप्पणी, ऑस्ट्रेलिया में फिर दोहराया गया 16 साल पुराना कांड
ये भी पढ़ें- IPL 2025: ये खिलाड़ी होगा आईपीएल 2025 का सबसे युवा कप्तान, एक ही सीजन में जड़ दिया था 3 शतक
ये भी पढ़ें- IPL 2025: पंजाब किंग्स ही बनेंगी इस बार चैंपियन! वजह जानकर खुश हो जाएंगे फैंस
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.https://www.newsnationtv.com/cricket2/ind-vs-aus-continuous-chances-to-flop-mohammad-siraj-by-rohit-sharma-causing-loss-for-team-india-gaba-test-also-slipping-out-of-hand-8442163