Sports – IND vs AUS: गाबा टेस्ट से टीम इंडिया के लिए आई बहुत बुरी खबर, WTC फाइनल हुआ दूर का सपना #INA

Gabba Test IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर सीरीज के तीसरे टेस्ट की शुरुआत ब्रिसबेन के गाबा में 14 दिसंबर से हो गई है. भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने इस टेस्ट में टॉस जीता और पहले गेंदबाजी का फैसला लिया. पहले दिन का खेल बारिश की वजह से धुल गया. खेल की समाप्ती तक ऑस्ट्रेलिया बिना किसी विकेट के गंवाए 28 रन बना चुका है. इस बीच टीम इंडिया के लिए बुरी खबर आई है.
भारतीय टीम के लिए बुरी खबर
गाबा टेस्ट से भारतीय टीम के लिए बुरी खबर आई है. पहला दिन बारिश के धुलने के बाद रिपोर्ट आ रही है कि बाकी 4 दिन भी बारिश की वजह से बुरी तरह प्रभावित रहेंगे. इससे खेल का होना मुश्किल है. ये खबर भारतीय टीम के लिए बुरी है और मैच का होना भारत के विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के उम्मीदों के लिए बड़ा झटका होगा.
Rain predicted for all the remaining 4 days of the Gabba Test. 🌧️ pic.twitter.com/Kf1tf8iTlD
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) December 14, 2024
टूटेगा WTC फाइनल का सपना
अगर गाबा टेस्ट के शेष 4 दिन भी बारिश की वजह से पहले दिन की तरह प्रभावित रहे तो ये टेस्ट ड्रॉ हो जाएगा. इसी के साथ भारत का WTC 2025 का फाइनल खेलने का सपना टूट जाएगा क्योंकि भारत को इस टेस्ट में किसी भी हाल में जीत की जरुरत है. बता दें कि 5 टेस्ट मैचों की इस सीरीज में भारत को कम से कम 4-1 से जीत दर्ज करनी होगी तभी WTC फाइनल में पहुंचने की संभावना रहेगी. इस संभावना में बारिश खलल डाल सकती है.
1-1 से बराबर है सीरीज
5 टेस्ट मैचों की ये सीरीज फिलहाल 1-1 से बराबर है. पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 295 रन से हराया था. वहीं एडिलेड में खेले गए पिंक बॉल टेस्ट में टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया से 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. भारत का एडिलेड में बेहद साधारण और निराशाजनक प्रदर्शन रहा है.
ये भी पढ़ें- Sara Tendulkar: टीम इंडिया को सपोर्ट करने गाबा पहुंचीं सारा तेंदुलकर, किलर लुक ने लूटी महफिल
ये भी पढ़ें- IPL 2025: चेन्नई सुपर किंग्स के पास हैं 7 अनकैप्ड खिलाड़ी, धोनी का नाम भी है उसमें शामिल
ये भी पढ़ें- Jasprit Bumrah: ‘बुमराह को छोड़ देना चाहिए टेस्ट क्रिकेट…’ पाकिस्तान वाले दे रहे बुमराह को ऐसी सलाह
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.https://www.newsnationtv.com/cricket2/ind-vs-aus-bad-news-for-team-india-from-gabba-test-wtc-final-is-distant-dream-now-8440098