Sports – IND vs JAP: टीम इंडिया ने दिया 340 रनों का लक्ष्य, कप्तान के शतक ने लूटी महफिल #INA
IND vs JAP: अंडर-19 एशिया कप 2024 की शुरुआत भारतीय टीम के लिए अच्छी नहीं रही. पहले मैच में पाकिस्तान के हाथों मिली हार के बाद अब टीम इंडिया का सामना जापान से हो रहा है. इस मैच में टॉस जीतकर जापान ने गेंदबाजी चुनी और भारत को बल्लेबाजी के लिए बुलाया. जहां, कप्तान के शतक के साथ भारत ने जापान के सामने एक चुनौतीपूर्ण लक्ष्य खड़ा कर दिया है.
भारत ने बनाया 339/6 का स्कोर
जापान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और भारत को बल्लेबाजी का न्यौता दिया. जहां, टीम इंडिया ने अच्छी शुरुआत के साथ बल्लेबाजी की और 50 ओवर के खेल में 6 विकेट के नुकसान पर 339 रन बोर्ड पर लगा दिए. इस दौरान आयुष मात्रे ने 29 गेंद पर 54 रन की पारी खेली, जिसमें उन्होंने 6 चौके और 4 छक्के लगाए.
KP कार्तिकेय ने 49 गेंदों पर 5 चौकों और 1 छक्के की मदद से 57 रन बनाए. वहीं, शतकवीर रहे मोहम्मद अम्मान ने महफिल लूट ली. उन्होंने 118 गेंदों पर 122 रन की शतकीय पारी खेली, जिसमें उन्होंने 7 चौके लगाए. वह नाबाद पवेलियन लौटे. इस तरह भारत ने जापान के सामने 340 रनों का लक्ष्य खड़ा कर दिया है.
पिछले मैच में पाकिस्तान से हारी थी टीम इंडिया
अंडर-19 एशिया कप में कुल 8 टीमों ने हिस्सा लिया है, जिसमें 4-4 टीमों के 2 ग्रुप बने हुए हैं. टीम इंडिया ग्रुप-ए का हिस्सा है, जिसमें पाकिस्तान, जापान और UAE शामिल है. भारतीय टीम को पहले मैच में पाकिस्तान के हाथों हार का सामना करना पड़ा था. ऐसे में अब नॉकआउट तक पहुंचने के लिए भारत को जीत हासिल करनी होगी, ताकि वह सेमीफाइनल में पहुंचे और ट्रॉफी की दावेदारी पेश कर सके.
ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग-11
जापान: आदित्य फड़के, निहार परमार, कोजी हार्डग्रेव अबे (कप्तान), काजुमा काटो-स्टैफ़ोर्ड, चार्ल्स हिंज, ह्यूगो केली, टिमोथी मूर, किफर यामामोटो-लेक, डैनियल पैंकहर्स्ट (विकेटकीपर), आरव तिवारी, मैक्स योनेकावा लिन
भारत: आयुष म्हात्रे, वैभव सूर्यवंशी, आंद्रे सिद्दार्थ सी, मोहम्मद अमान (कप्तान), निखिल कुमार, केपी कार्तिकेय, हरवंश सिंह (विकेटकीपर), हार्दिक राज, समर्थ नागराज, युधाजीत गुहा, चेतन शर्मा
ये भी पढ़ें: WPL 2025: IPL से आधा भी नहीं वुमेन्स लीग में टीम का बजट, चंद पैसों में तैयार करनी पड़ती है पूरी टीम
ये भी पढ़ें: Virat Kohli: विराट कोहली के निशाने पर है ब्रायन लारा और विव रिचर्ड का ये रिकॉर्ड, एडिलेड में बनाने होंगे इतने रन
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.https://www.newsnationtv.com/cricket2/team-india-set-340-runs-target-for-japan-in-ind-vs-jap-match-under-19-asia-cup-7664960