Sports – IND vs NZ: टीम इंडिया का एक्सपेरिमेंट हुआ फेल, नंबर-3 पर फ्लॉप विराट कोहली डक पर आउट #INA

Virat Kohli Dismissed on Duck: न्यूजीलैंड के साथ खेले जा रहे बेंगलुरु टेस्ट मैच में टीम इंडिया की शुरुआत बिलकुल अच्छी नहीं रही है. टीम ने पहले 10 ओवर में ही अपने 3 अहम विकेट गंवा दिए हैं. पहले रोहित 2 रन पर आउट हुए, फिर विराट कोहली तो बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए. कोहली को इस मैच में नंबर-3 पर बल्लेबाजी के लिए भेजा गया था, मगर वह शून्य पर ही आउट हो गए. 

डक पर आउट हुए विराट कोहली

बेंगलुरु में न्यूजीलैंड के साथ खेले जा रहे टेस्ट मैच में भारतीय टीम की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. पारी के सातवें ओवर में टिम साउदी ने रोहित शर्मा को क्लीन बोल्ड किया. फिर सभी की नजरें नंबर-3 पर बल्लेबाजी के लिए आए विराट कोहली पर थीं. मगर, कीवी पेसर विलियम ओ’रूर्के ने उन्हें डक पर ही चलता कर दिया. कोहली ने 8 गेंदों का सामना किया, लेकिन वह एक भी रन नहीं बना सके और जीरो पर आउट होकर पवेलियन लौट गए.

एक्सपेरिमेंट हुआ फेल

भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल गले में अकड़न के चलते बेंगलुरु टेस्ट मैच की प्लेइंग-इलेवन का हिस्सा नहीं हैं. ऐसे में टीम मैनेजमेंट नें विराट कोहली को नंबर-3 पर बल्लेबाजी के लिए भेजने का फैसला किया. कोहली पिछली बार टेस्ट क्रिकेट में 2016 में तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आए थे. 

हालांकि, टीम मैनेजमेंट का ये एक्सपेरिमेंट फेल हो गया, क्योंकि विराट 8 गेंद पर बिना खाता खोले ही विकेट गंवा बैठे. आपको बता दें, नंबर-3 पर कोहली ने अब तक टेस्ट फॉर्मेट में कुल 6 मैचों में नंबर-3 पर बल्लेबाजी की, जिसमें 19.40 के औसत से 97 रन बनाए.

न्यूजीलैंड के सामने ही डक पर आउट हुए थे कोहली

 


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.https://www.newsnationtv.com/cricket2/virat-kohli-dismissed-on-duck-coming-for-batting-on-number-3-during-ind-vs-nz-bengaluru-test-7320931

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News