Sports – IND vs NZ: टेस्ट सीरीज शुरू होने से ठीक पहले न्यूजीलैंड को बड़ा झटका, सबसे खतरनाक गेंदबाज हुआ बाहर #INA

Ben Sears ruled out of IND vs NZ Test Series: न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम को टेस्ट सीरीज शुरू होने से ठीक एक दिन पहले बड़ा झटका लगा है. टीम का स्टार पेसर बेन सियर्स इंजरी के चलते भारत के साथ खेली जाने वाली 3 मैचों की टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं. हालांकि, उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर अनकैप्ड खिलाड़ी जैकब डफी को स्क्वाड में शामिल किया जा रहा है. 

बेन सियर्स हुए रूल्ड आउट

न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज बेन सियर्स घुटने की चोट के कारण भारत के साथ खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं. श्रीलंका में हालिया टेस्ट सीरीज में ट्रेनिंग के दौरान सियर्स को बाएं पैर के घुटने में दर्द महसूस हुआ और पिछले सप्ताह न्यूजीलैंड में उनका स्कैन कराया गया. 

स्कैन में उनके मेनिस्कस में फ्रेक्चर का पता चलने के बाद उनके भारत जाने में देरी हुई. उम्मीद थी कि शायद वह जल्दी फिट हो जाएंगे, इसलिए उन्हें मेडिकल ट्रीटमेंट दिया गया.हालांकि, मेडिकल सलाह के बाद उन्हें सीरीज से बाहर करने का फैसला लिया गया है. चोट के इलाज और रिहैब के सर्वोत्तम तरीके पर एक योजना की सलाह उचित समय पर दी जाएगी.

जैकी ओटागी वोल्ट्स को मिला मौका

न्यूजीलैंड बोर्ड ने फैसला लिया है कि अनकैप्ड गेंदबाज जैकब डफी को सियर्स के रिप्लेसमेंट के रूप में टीम से कॉल अप मिला है और वह आज शियर्स को रिप्लेस करने के लिए टीम से जुड़ेंगे. डफी ने न्यूजीलैंड के लिए 6 वनडे और 14 T20I मैच खेले हैं. आपको बता दें, 16 अक्टूबर से टेस्ट सीरीज का पहला मैच बैंगलोर के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा.

न्यूजीलैंड सुधारना चाहेगी भारत में अपना रिकॉर्ड

भारत में न्यूजीलैंड टीम का टेस्ट रिकॉर्ड बेहद खराब है, जिसमें वह यहां एक बार भी टेस्ट सीरीज जीतने में कामयाब नहीं हो सके, तो वहीं उन्होंने अब तक खेले 36 टेस्ट मुकाबलों में से सिर्फ 2 में ही जीत हासिल की है. न्यूजीलैंड को भारत में आखिरी बार टेस्ट मैच में जीत साल 1988 में मिली थी. इतना ही नहीं भारतीय टीम ने घरेलू मैदान पर न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ कभी कोई सीरीज नहीं गंवाई है.

ये भी पढ़ें: IND vs NZ: बल्लेबाज या गेंदबाज, चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच पर किसे मिलेगी मदद? यहां मिलेगी पूरी जानकारी



#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.https://www.newsnationtv.com/cricket2/ben-sears-ruled-out-of-upcoming-test-series-against-india-due-to-knee-injury-ind-vs-nz-7315496

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News