Sports – IND vs NZ: न्यूजीलैंड से हारी टीम इंडिया तो वसीम अकरम ने कर दी हद पार, बयान सुन आग बबूला हो जाएंगे भारतीय फैंस #INA

IND vs NZ: भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की टेस्ट सीरीज कभी भूल नहीं पाएगी. न्यूजीलैंड ने भारतीय सरजमीं पर पहली बार ना सिर्फ टेस्ट सीरीज जीता बल्कि 3-0 से क्लीन स्विप कर इतिहास रच दिया है. वहीं दूसरी तरफ, टीम इंडिया को 24 साल बाद घर में इतनी बुरी हार झेलनी पड़ी. आखिरी बार, साल 2000 में साउथ अफ्रीका ने भारत को टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप किया था.

न्यूजीलैंड से भारत के हार के बाद हर तरह चर्चा हो रही है. कई दिग्गज खिलाड़ी भारतीय टीम की आलोचना कर रहे हैं. इस बीच पाकिस्तान के पूर्व कप्तान ने ऐसा बयान दिया है जो भारतीय फैंस के जख्मों पर नमक छिड़कर देगी. दरअसल, पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम को लगता है कि पाकिस्तान के पास टेस्ट क्रिकेट में भारत को हराने का एक अच्छा मौका है, खासकर स्पिनिंग ट्रैक पर. बता दें कि न्यूजीलैंड के स्पिन गेंदबाजों के खिलाफ भारतीय टीम पूरी तरह फ्लॉप साबित हुई.

पाकिस्तान के पास शानदार मौका

PAK vs AUS के बीच पहले वनडे के दौरान इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन से बात करते हुए अकरम ने भारत और पाकिस्तान के बीच टेस्ट सीरीज को लेकर बात की. वॉन ने ऑन एयर कहा कि वह भारत और पाकिस्तान के बीच टेस्ट सीरीज देखना चाहते हैं. इस पर अकरम ने कहा कि यह बहुत बड़ी सीरीज होगी. यह क्रिकेट के दीवाने दो देशों के लिए बहुत ही अच्छा होगा.

माइकल वॉन ने आगे कहा कि टर्निंग पिच पर अब पाकिस्तान की टीम भारत को हरा सकती है. इसपर अकरम ने कहा कि पाकिस्तान के पास अब स्पिनिंग ट्रैक पर टेस्ट में भारत को हराने का अच्छा मौका है. बता दें, हाल ही में पाकिस्तान ने अपने घर पर पहला टेस्ट मैच बुरी तरह हारने के बाद इंग्लैंड के खिलाफ 3-1 से सीरीज को अपने नाम की थी. भारत और पाकिस्तान के बीच कई सालों से कोई भी टेस्ट सीरीज नहीं खेली गई है. दोनों के बीच आखिरी टेस्ट मैच 2007-08 में खेली गई थी जिसमें टीम इंडिया ने 3-1 से बाजी मारी थी.

यह भी पढ़ें:  AUS vs PAK: रिजवान के कप्तानी की निराशाजनक शुरुआत, पहले वनडे में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को हराया


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.https://www.newsnationtv.com/sports/wasim-akram-said-pakistan-can-beat-india-in-tests-on-spinning-tracks-after-new-zealand-whitewash-7384156

Back to top button
Close
Log In
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science