Sports – IND vs NZ: 1 नवंबर से शुरू होगा भारत-न्यूजीलैंड के बीच तीसरा टेस्ट मैच, जानें इससे जुड़ी सभी डीटेल्स #INA

IND vs NZ 3rd Test: भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज का तीसरा व आखिरी मुकाबला मुंबई में खेला जाएगा. इस सीरीज में भारतीय टीम 0-2 से हार चुकी है. मगर, आखिरी मैच में जीत हासिल कर सीरीज को 1-2 के साथ खत्म करना चाहेगी. तो आइए आपको इस मैच से जुड़ी सभी छोटी-बड़ी जानकारी के बारे में बताते हैं.

2 दिन का रखा गया है प्रैक्टिस सेशन

न्यूजीलैंड के हाथों टेस्ट सीरीज में मिली हार के बाद अब भारतीय मैनेजमेंट ने रख्त रुख अपनाया है. दोनों टीमों के बीच तीसरा टेस्ट मैच 1 नवंबर से शुरू होने वाला है. मगर, इससे पहले टीम इंडिया के लिए 2 दिन का ट्रेनिंग सेशन रखा गया है, जिसमें मैनेजमेंट का मैसेज क्लीयर है कि सभी को इसमें शामिल होना जरूरी है. 

बताया जा रहा है कि रोहित शर्मा और विराट कोहली सहित किसी भी खिलाड़ी को ट्रेनिंग सेशन मिस करने की इजाजत नहीं है. यानी किसी भी खिलाड़ी को दीवाली के दिन भी आराम नहीं मिलने वाला है.

1 नवंबर से शुरू होगा मैच

भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही 3 मैचों की टेस्ट सीरीज अब तक निराशाजनक रही है. बेंगलुरु में मिली हार के बाद उम्मीद थी कि टीम इंडिया वापसी करेगी और पुणे में जीत हासिल करेगी. लेकिन, दूसरे टेस्ट में भी भारत को हार का सामना करना पड़ा. नतीजन, अब टीम इंडिया सीरीज हार चुकी है. 

अब इस सीरीज का आखिरी मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में 1 नवंबर से खेला जाएगा, जिसका इंतजार क्रिकेट फैंस बेसब्री से कर रहे हैं. उम्मीद है कि भारत उस मैच को जीतकर सीरीज में मजबूत वापसी करेगा.

WTC प्वॉइंट्स टेबल में नंबर-1 पर है भारत

न्यूजीलैंड के हाथों टेस्ट सीरीज हारने के बावजूद फिलहाल भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में नंबर-1 पर काबिज है.लेकिन, अब यदि टीम इंडिया तीसरा टेस्ट जीतने में नाकाम होती है, तो उसके लिए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचना मुश्किल हो जाएगा.

ये कहना गलत नहीं होगा कि भले ही भारत अभी अंक तालिका में नंबर-1 पर है, लेकिन फिलहाल फाइनल की रेस में कई टीमें हैं, जो किसी भी जीत के साथ आगे आ सकती हैं. इसके बाद भारत को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाना है, जहां 5 मैचों की टेस्ट सीरीज होगी. ऐसे में भारत उसकी तैयारी के लिहाज से भी आखिरी टेस्ट हर हाल में जीतना चाहेगा.

ये भी पढ़ें: Tom Latham: ‘भारत पर हावी होकर खेले…’, तो इस प्लान के तहत न्यूजीलैंड ने चटाई भारत को धूल

ये भी पढ़ें: IND vs NZ: हार पचा नहीं पा रहा भारतीय मैनेजमेंट, रोहित-विराट जैसे सीनियर्स की भी दीवाली छुट्टी कैंसिल!


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.https://www.newsnationtv.com/cricket2/india-vs-new-zealand-will-play-3rd-test-match-by-1st-november-in-mumbai-wankhede-stadium-ind-vs-nz-7365468

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News