Sports – IND vs NZ 2nd Test Weather Report: दूसरे टेस्ट में भी बारिश डालेगी खलल? जानें कैसा रहेगा पुणे का मौसम #INA

IND vs NZ Pune Weather Report: भारत और न्यूजीलैंड का दूसरा टेस्ट मैच 24 अक्टूबर से पुणे में खेला जाएगा. पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया को 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. पहला दिन बारिश की वजह से धुल गया था. दूसरे दिन मैच शुरु हुआ और भारतीय टीम पहली पारी में 46 रनों पर ही सिमट गई और पूरे मैच में उबर नहीं पाई. सीरीज में न्यूजीलैंड की टीम सीरीज में 1-0 से आगे है. ऐसे में चलिए जानते हैं कि दूसरे टेस्ट के दौरान पुणे का मौसम का मिजाज कैसा रहने वाला है.

अब रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया पर इस मैच को जीतकर सीरीज में वापसी करने का दवाब है, क्योंकि भारत ये मैच हार जाता है तो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में उसे का नुकसान होगा. इसके अलावा उसके अपने घर में टेस्ट सीरीज हारने का कलंक भी झेलना पड़ सकता है. ऐसे में चलिए जानते हैं कि दूसरे टेस्ट के दौरान पुणे का मौसम का मिजाज कैसा रहने वाला है.

पुणे टेस्ट में कैसा रहेगा मौसम का मिजाज

भारत और न्यूजीलैंड पुणे टेस्ट के दौरान बारिश होने की कोई संभावना नहीं है. एक्यूवेदर के अनुसार, पहले तीन मौसम के साफ रहने की उम्मीद है और दिनों में अधिकतम तापमान 33 डिग्री और न्यूनतम तापमान 16 डिग्री तक रह सकता है. वहीं चौथे दिन आसमान में कुछ बादल छाए रह सकते हैं, लेकिन बारिश मैच में खलल नहीं डालेगी, क्योंकि चौथे दिन सिर्फ 5 प्रतिशत और पांचवें दिन 10 प्रतिशत बारिश होने की संभावना है.

पुणे में ऐसा है टीम इंडिया का रिकॉर्ड

पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में भारत ने अब तक सिर्फ 2 टेस्ट मुकाबले खेले हैं. जिसमें से टीम इंडिया ने एक में जीत हासिल की है, जबकि एक में हार का सामना किया है. यहां साल 2017 में टीम इंडिया ने अपना पहला टेस्ट मैच खेला था. तब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत को 333 रनों से हार का सामना करना पड़ा था. इसके बाद टीम इंडिया ने यहां पर दूसरा टेस्ट मैच साल 2019 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला था. तब भारत ने साउथ अफ्रीका पारी और 137 रन से हराया था. इस मैच में विराट कोहली ने 254 रनों की नाबाद पारी खेली थी. अब इस मैदान पर तीसरा टेस्ट मैच खेला जाएगा.

यह भी पढ़ें:  IPL 2025: श्रेयस अय्यर के साथ KKR करेगी खेल, ये दिग्गज बन सकता है टीम का अगला कप्तान

यह भी पढ़ें:  Rishabh Pant: डीसी और सीएसके नहीं, इस टीम की रडार पर हैं ऋषभ पंत, तोड़ सकते हैं कमाई के सारे रिकॉर्ड


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.https://www.newsnationtv.com/sports/ind-vs-nz-2nd-test-weather-report-india-vs-new-zealand-pune-weather-report-today-7349577

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News