Sports – IND vs SA: चौथे टी 20 में संजू सैमसन और तिलक वर्मा ने सिर्फ शतक नहीं, बना दिए इतने रिकॉर्ड #INA

IND vs SA: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच जोहांसबर्ग में खेले गए चौथे टी 20 में भारत ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला लिया था. भारत के लिए संजू सैमसन और तिलक वर्मा ने विस्फोटक शतक लगाते हुए मैदान में न सिर्फ चौके और छक्कों की बारिश की बल्कि अपनी पारी के दौरान कई बड़े रिकॉर्ड भी अपने और भारत के नाम किए. भारत ने 1 विकेट के नुकसान पर 283 रन बनाए. आईए संजू और तिलक की पारी के साथ साथ बने रिकॉर्ड्स पर नजर डालते हैं. 

संजू सैमसन

संजू सैमसन संजू सैमसन ने 56 गेंद में 9 छक्के और 6 चौके लगाते हुए नाबाद 109 रन की पारी खेली. संजू सैमसन का टी 20 में ये तीसरा शतक था.  वे इस फॉर्मेट में सर्वाधिक शतक लगाने के मामले में रोहित और सूर्या के बाद तीसरे नंबर पर आ गए हैं. रोहित के टी 20 में 5 और सूर्या के 4 शतक हैं.

तिलक वर्मा का लगातार दूसरा शतक

तिलक वर्मा ने लगातार दूसरा टी 20 शतक लगाया और सैमसन के बाद ऐसा करने वाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी बने. तिलक ने मात्र 47 गेंद में 9 चौके और 10 छक्के लगाते हुए नाबाद 120 रन की पारी खेली.

मैच के दौरान बने रिकॉर्ड्स 

  • सैमसन और तिलक वर्मा ने दूसरे विकेट के लिए नाबाद 210 रन की साझेदारी की. भारत के लिए ये किसी भी विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी है. 
  • साउथ अफ्रीका के खिलाफ भी किसी भी विकेट के लिए सबसे बड़ी  भारतीय साझेदारी है.
  • दूसरे या फिर उसके नीचे के किसी भी विकेट के लिए टी 20 में सबसे बड़ी साझेदारी है.
  • भारत का ये टी 20 में दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है.
  • भारतीय पारी में 23 छक्के लगे. टेस्ट खेलने वाले देशों के बीच एक पारी में सर्वाधिक छक्के का ये रिकॉर्ड है. 
  • टी 20 में एक पारी में ऐसा पहली बार हुआ है जब दो बल्लेबाजों ने शतक लगाया है.

ये भी पढे़ं-   IPL 2025: मेगा ऑक्शन से 1000 खिलाड़ी बाहर, सिर्फ इतने खिलाड़ियों पर लगेगी बोली, केएल राहुल इस ग्रुप में जगह नहीं

ये भी पढ़ें-   Virat Kohli: ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज में द्रविड़ और लक्ष्मण का ये बड़ा रिकॉर्ड तोड़ेंगे विराट कोहली

ये भी पढ़ें-  IPL 2025: आईपीएल में शतक लगा चुके इन 2 भारतीय बल्लेबाजों को मेगा ऑक्शन में कोई टीम नहीं खरीदेगी!


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.https://www.newsnationtv.com/cricket2/records-made-by-sanju-samson-and-tilak-varma-in-ind-vs-sa-4th-t20-7584134

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News